विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी किसान पंकज सिंह व सविता देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं (वाणिज्य संकाय) की परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन के बल पर 444 अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ शिक्षकों एवं शुभचिंतकों को गौरवान्वित किया है। मुस्कान प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। उसने इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी दलसिंहसराय स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान से की है। मुस्कान के पिता पंकज सिंह ने बताया कि वह भविष्य में बैंक अधिकारी बनने की कामना मन में संजोए अपनी पढ़ाई कर रही है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू जनों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को दी है। वह वाणिज्य संकाय में स्नातक करेगी तथा समस्तीपुर में रहकर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से बैंकिंग की तैयारी शुरू कर चुकी हैं। मुस्कान की सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण, मुस्कान के बड़े पापा दीपक सिंह, चाचा मुकेश सिंह, प्रवीण सिंह, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, राजेश रोशन (कन्हैया) आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरहेता गांव के बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 67 वी संयुक्त परीक्षा के आधार पर गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा बरहेता गांव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक सरबजीत कुमार देव उर्फ़ गोपाल देव की पुत्री सुश्री ज्योति कुमारी को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलने पर गांव में खुशी की लहर है। शुक्रवार को डीएसपी बनी ज्योति के घर पहुंचने पर नीमाचहेदर गांव निवासी भुमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, मनु देव, संतोष कुमार देव, हरिष कुमार देव, रागेश देव के संयुक्त नेतृत्व में मिथिला परंपरागत से पाग चादर माला सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। जहां ज्योती ने सम्मानित स्थल पर लोगों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि गांव की बेटीयां अव किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अब गांव की बेटी पढ़-लिख कर हर क्षेत्र में अब्बल हो रही है। मौके पर पूर्व वीओ नागेंद्र प्रसाद, अरूण प्रसाद देव, अविनाश कौशिक, नवीन प्रसाद देव सहित अन्य उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर। कहते हैं कि जब मन में दृढ़ इच्छाशक्ति और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी आसान दिखने लगती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी अवधेश कुमार सिंह की पुत्री शिवम् कुमारी ने। शिवम् ने बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या - 07/2020 के आलोक में आयोजित सहायक अभियंता सिविल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायता अभियंता के पद पर चयनित हो कर अपने परिवार तथा गांव के लोगों को गौरवान्वित किया है। शिवम् की इस सफलता पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है। शिवम् के पिता अवधेश कुमार सिंह राजस्व विभाग में अंचल निरीक्षक के पद से सेवानिवृत है, वहीं माता पुनीता कुमारी कुशल गृहिणी है। तीन बहनों में सबसे बड़ी शिवम् ने अपने पहले प्रयास में 57 वाँ रैंक प्राप्त किया है। पढ़ाई के बेहतर पारिवारिक माहौल के बीच छोटी बहन कुमारी ऋतिका नीट की तैयारी कर रही है वहीं एकलौते बड़े भाई कृष्ण कुमार एमटेक करने के बाद संवेदक का कार्य करते हैं। बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं शिवम् एकलव्या एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स, पटना से माध्यामिक, होली इनोसेंट पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से उच्चतर माध्यमिक, 2019 ई .में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी,दिल्ली से बीटेक करने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई थीं। फिलवक्त आईआईटी खड़गपुर से एमटेक कर रही शिवम् अपने बैच की टॉपर छात्रा है। शिवम् की सफलता पर चाचा अर्जुन सिंह, मिथिलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू,भाजपा मंडल महामंत्री संतोष कुमार सिंह, शिवदानी सिंह झप्पू आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी हैं। आरंभिक छात्र जीवन में मेधावी छात्रा रहीं शिवम् ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत स्वजनों के आशीर्वाद और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। इस दौरान के अनुभव को साझा करते हुए शिवम् कहतीं हैं कि परिश्रम और घर- परिवार के लोगों के त्याग, बलिदान और पढ़ाई के प्रति निरंतर समर्पण ने इस अथक प्रयास को संभव बनाया है। यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण हो देश सेवा करना उनका अगला लक्ष्य है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि इस सफलता से शिवम् ने इलाके का नाम रौशन किया है।

कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा पंचायत के मदनपुर गांव के किसान अंजनी कुमार उर्फ अमित ठाकुर की 18 वर्षीय बेटी मीनाक्षी ड्रोन पायलट बनी है। मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी ने पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से ड्रोन बनाने के साथ ड्रोन उड़ाने व ड्रोन की रिपियारिंग करने का प्रशिक्षण हासिल की है। मीनाक्षी के परिवार का खेती मुख्य काम है।उसके दादा कौशल किशोर ठाकुर के समय से ही उसका परिवार क्षेत्र के उन्नत किसान है। करीब 50 बीघा जमीन पर उसके पिता, दादा खेती करते है। खेती के दौरान खाद, बीज, कीटनाशक का छिड़काव आदि की किसानों को होने वाली परेशानी से मीनाक्षी बचपन से अवगत है।जिसको देखते हुए उसने भी किसान बनने व अन्य किसानों को इससे निजात दिलाने के लिए प्रशिक्षण लिया। पांच दिनों की ट्रेनिंग के बाद वह ड्रोन पायलट बन गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजितपुर पंचायत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम नरेश साह की पुत्रवधू व प्रो.रवि रंजन कुमार की पत्नी शिखा राज ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ) के पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। शिखा राज के सहायक अभियोजन पदाधिकारी बनने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिखा राज के देवर सह पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी भाभी शुरू से ही पढ़ाई के प्रति उन्मुख एवं लगनशील रही हैं। दो वर्षों तक दिल्ली में रहकर अध्ययन करने के बाद पिछले कुछ दिनों से वह घर पर रहकर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शिखा राज ने अपने तीसरे प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में 541 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, जिसमें शिखा राज को अनारक्षित श्रेणी में 308वां रैंक तथा आरक्षित श्रेणी (इबीसी) में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।उनकी इस सफलता से पंचायत सहित आस-पास के गांव की बेटियों को प्रेरणा मिली है। शिखा राज के एपीओ बनने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। बधाई देने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, मुखिया संजीत कुमार सहनी, दिनेश प्रसाद सिंह, विवेकानंद सिंह, लालबाबू सिंह, विद्मापति प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण, युवा जदयू के जिला सचिव शिवम् कुमार झा आदि शामिल हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया भिंडी पंचायत अंतर्गत मनोरथपुर गांव के सूबेदार मेजर प्रकाश यादव की पुत्री वंदना यादव लेफ्टिनेंट बनी है। वंदना बीएससी नर्सिंग कमांड हास्पिटल लखनऊ में 4 साल सफलता पूर्वक प्रशिक्षण लेने के बाद 2 दिसंबर को लेफ्टिनेंट रैंक के लिए कमीशन और शपथ ग्रहण की । वंदना की इस सफलता से न केवल परिवार के लोग बल्कि पूरे जिले के लोग खुश हैं। वंदना के पिता, माता रीता देवी समेत पूरे परिवार को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से बधाई। वंदना की सफलता अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा देगी।

Transcript Unavailable.

मेरा सपना है की हम डॉक्टर बने।

Transcript Unavailable.