मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हरैल स्थित हरैल दुर्गा मंदिर परिसर से शारदीय नवरात्र के मौके पर नौ दिवसीय रामकथा को लेकर सोमवार को भव्य शोभा व कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 1001 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। गाजे-बाजे के साथ नगर परिक्रमा करती हुई गंगा तट से जल के साथ कुवांरी कन्याओं को पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल बोझ कर प्रस्थान करते हुए श्रद्धालुओं के जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण गूंजित होता रहा। उपरांत सभी कलश यात्री मंदिर परिसर लौट कर माता के जयकारों के साथ स्थापित किया गया।

समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के रासपुर पत्सिया पश्चिम पंचायत स्थित हसनपुर की हार्ट होल से पीड़ित एक बच्ची को सोमवार को बिहार स्वास्थ्य समिति संगघटन की सौजन्य से पूर्ण सरकारी खर्च पर बेहतर से बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोo नगर के डाक्टरों के अनुशंसा पर आज हार्ट सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेजा गया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रखंड प्रभारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिय बाल हृदय योजना कार्यक्रम के तहत उक्त बच्ची का ईलाज अब संभव हो सका,हसनपुर के संजय साह व सोनी देवी की पुत्री वैष्णवी कुमारी(1वर्ष) को विशेष एंबुलेंस से पटना हवाई अड्डा के लिए रवाना किया गया, पीड़ित बच्ची परिजनों के साथ हवाई जहाज से अहमदाबाद पहुंचकर चिन्हित अस्पताल में इलाज कराई जायेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र के कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मि मौजुद थे ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

मोहिउद्दीननगर पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद बिक्री मामले में बिंद बोचहा से रोहित कुमार को मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान अपने पुलिस बल के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं सीमावर्ती विद्यापति नगर थाने के बंगराहा गांव के आरोपी प्रशांत कुमार फरार हो गया, इस सिलसिले में बाइक के इंजन व पार्ट्स भी जब्त की गई है, जानकारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने दी, उन्होंने बताया कि गिरप्तार कर पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को रोहित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीन नगर राज्यव्यापी अभियान के तहत सोमवार को अमसा व अपसा के बैनर तले आयुष चिकित्सकों ने दो सूत्री मांगों के समर्थन में सीएचसी के परिसर में कलमबंद हड़ताल की।इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर यदि विचार नहीं करती है तो संघ के निर्देशानुसार आंदोलन को और तेज किया जायेगा । इस मौके पर डॉ. सुजीत कुमार,नवीन कुमार सिंह, डॉ. नीरज जायसवाल, डॉ.इंद्रजीत कुमार, डॉ.नफीस अंसारी मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हरैल के आन्नद गोलवा में कलश शोभा यात्रा को लेकर आनंदगोलवा दुर्गा मंदिर परिसर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र ना० सिंह के नेतृत्व में नवरात्र के मौके पर नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सोमवार को भव्य शोभा व कलशयात्रा निकाली गई,कलशयात्रा में 2151 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई, सभी सजे-धजे कलश को सिरोधार्य कर गाजे-बाजे के साथ नगर परिक्रमा करती हुई जल भरने के लिए गंगा नदी के चापर घाट पहुंची, गंगा तट से कुवांरी कन्याओं को पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल बोझ कर प्रस्थान किये, इस दौरान श्रद्धालुओं के जय माता दी व जय श्री राम के जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण अनुगूंजित हो रहा था, जगह-जगह शोभायात्री श्रद्धालुओं को धर्म के प्रति आस्था जागृत करते नजर आ रहे थे, उपरांत सभी कलश यात्री मंदिर परिसर लौट आयीं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर जिला जनता दल (यू) किसान एवम सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री जगरनाथ कुंवर द्वारा मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के रासपुर पतसिया पंचायत स्थित पूर्व से चला आ रहा मोहीउद्दीन नगर, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप श्री राम बाबू सिंह को दूसरी बार मोहिउद्दीन नगर जनता दल (यू) किसान एवम सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति किया गया, इस अवसर पर आये हुए सहकारिता एंव प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया है, इस आस्था के साथ कार्य एवम दायित्व को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्यक्त किए ,जिनमे पंचायत अध्यक्ष, राणा संजीव सिंह, विष्णु कुमार सिंह, कामाख्या सिंह ,अशोक सिंह, सूचन सिंह, जनार्धन सिंह आदि मौजूद थे

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के हरैल गांव में भाजपा के युवा विद्यायक राजेश कुमार सिंह ने आज नवरात्र में कलश स्थापना को लेकर ग्रामीण कुंमारी कन्याओं के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए, हरैल गाँव में माँ दुर्गा के परिसर में कलश स्थापना के शुभ अवसर पर कलश शोभा यात्रा में हजारों के संख्या में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के साथ भ्रमण कर राम कथा के मंडप में कलश को स्थापित किया गया ।इस अवसर पर माता की श्रद्धालुओं सहित ग्रामीण गण थे मौजुद ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार सिंह ने अमरनाथ से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण दो ढाई साल से चल रहा है। और इसमें बहुत सारे लोग हताहत भी हुए हैं। लेकिन भारत सरकार ने जो उनके यहाँ जो टीका का व्यस्था किया उस टीका को लोगों को लेना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली गंगा नदी की जलस्तर में आज रविवार के दिन एक बार फिर से काफी तेजी के साथ कमी हुई है और घटने मी सिलसिला जारी है, आज सुबह 6:00 बजे गंगा नदी की जलस्तर में 24 घंटे के अंतराल में 07 सेंटीमीटर की घटने की दर्ज की गई है जो खतरे के निशान से अभी भी 35 सेंटीमीटर निचे बह रही है, जबकि सुबह से शाम 6:00 बजे तक के अंतराल में 07 सेंटीमीटर की कमी मापी गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल दलसिंहसराय के वार्ड नियंत्रण कक्ष से जेई जितेश रंजन ने बताया कि 24 घंटे में 07 सेंटीमीटर कमी होने के साथ साथ गंगा नदी के जलस्तर में अभी भी घटने की क्रम जारी है, और आगे भी घटने की संम्भावना है ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

समस्तीपुर मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र स्थित मदुदाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने की जीवन पर्यंत कोशिश की , उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया , उक्त बातें मदुदाबाद व कल्याणपुर बस्ती में रविवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर कुंवर ने कही , संचालन शशांक कुमार ने किया , इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की , वहीं विभिन्न शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष संतोष यादव, राजकिशोर राय, मदन झा, गणेश राउत, अमरेश पासवान, वकील सहनी,विपिन साह मौजूद थे ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।