मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अन्दौर में दिवंगत पूर्व सैनिक रामविलास राय को भूतपूर्व सैनिकों ने गुरुवार को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर नरेंद्र राय ने कहा कि रामविलास राय ने जीवन पर्यंत कर्तव्य को प्राथमिकता दी. इस मौके सत्येंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, शंकर राय, शैलेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
मोहिउद्दीननगर-राजाजान व रामगामा में माकपा कार्यकर्ताओं की गुरुवार को जीबी बैठक हुई. अध्यक्षता शत्रुघ्न पासवान ने की. बैठक में सदस्यता अभियान, जनसमस्याओं व अखिल भारतीय किसान महासभा का 17 अक्टूबर को मदुदाबाद में होने वाले जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर चर्चा की गई.इस मौके पर इंद्रजीत ठाकुर,रामबाबू पासवान,अरुण यादव,अजय कुमार मौजूद थे ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम हरैल में शरादीय नवरात्र पर नौ दिवसीय रामकथा की आयोजन करते हुए कथावाचक मधुकर महाराज ने कहा की जीवन में स्थाई सुख शांति लाने के लिए धर्म का पालन करना आवश्यक है । धर्म को कर्तव्यों से जोड़कर उन्नतिपूर्ण जीवनयापन करना ही मनुष्यता है । यदि हम धर्म को कुछ विशेष लक्षणों या गुणों से तक सीमित कर देते हैं तो यह हमारी संकीर्णता है । संकीर्ण मनोवृत्ति का त्याग ही धर्म है । उक्त बातें हरैल में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा के दौरान गुरुवार को ज्ञान मंच से कथा वाचन करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी सह कथावाचक मधुकर जी महाराज ने कही ,श्रद्धालुओं से कहा कि धर्म के लिए स्वरूप की जरूरत नहीं होती है,स्वभाव की जरूरत होती है ।सबों के साथ समान व्यवहार करने वाले धार्मिक व आस्तिक कहे जाते हैं । कुरीतियों,कुसंस्कारों व आडंबरों के कारण कारण समाज का वास्तविक विकास नहीं हो पाता है. इसे खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
मोहीउद्दीन नगर प्रखण्ड क्षेत्र स्थित मोहद्दीनगर बाजार में मध निषेध का उलंघन करते हुए मंगलवार कि संध्या में गुप्त सुचना पर छापेमारी कर 14 बोतल विदेशी शराब के साथ पप्पू साह को गिरप्तार किया है । बिहार मद्य निषेध अधिनियम सुसंगत धारा के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर गांव से पुलिस ने हत्या मामले के प्राथमिकी अभियुक्त विक्की कुमार राय को गिरप्तार किया है। बताया जाता है कि करीब 15 महीने पूर्व हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा था । थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने जानकारी दी कि सीएसपी कर्मी ओमनाथ चौधरी को सीएसपी केन्द्र जाने के क्रम में बाईक सवार अपराधियों ने पटोरी मोहीउद्दीन नगर मार्ग के सिवैसिंह पुर चौक के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी करीब एक लाख रुपये लूट ली थी । घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये थे । मृतक के पिता मुन्ना चौधरी ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के हरैल पंचायत स्थित आनंद गोलवा गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान की वर्षा करते हुए आराध्या दीदी ने कही की भगवान की लीला अपरंपार है , वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य को धर्मानुसार आचरण करने को प्रेरित करते हैं,किंतु विषयवासना से ग्रसित होकर मनुष्य कर्त्तव्य बोध को भूल जाता है.वर्तमान परिवेश में धर्म को चरित्र से जोड़ने की जरूरत है । उक्त बातें आनंदगोलवा स्थित आशापुरा दुर्गा मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के दौरान बुधवार को ज्ञान मंच से श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथा वाचिका आराध्या दीदी ने कही. इस दौरान कथा सुनने वाले श्रोता सहित ग्रामीण एंव दूर दराज से भक्तों थे मौजुद ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के जदयू नेता राणा संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुरे पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड सहित पुरे बिहार में जदयू परिवार ने शीर्ष श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और भाजपा के निरंकुश शासन के विरुद्ध प्रखंड स्तरीय सतर्कता सह जागरूकता मार्च आयोजित किया गया।संजीव कुमार सिंह,जदयू नेता,मोहीउद्दीनगर विधानसभा के नेतृत्व में साथ में प्रखंड अध्यक्ष गुल्लुसिंह के अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ स्टेशन रोड से चलकर प्रखंड मुख्यालय पर समापन किया गया।मौके पर गुड्डू ठाकुर रामबाबू सिंह राणा संजीव कुमार सिंह एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
आज से देश भर में बड़े धुमधाभ व हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्रा का महापर्व मनाया जा रहा है, आज नवरात्रा के चोथे दिन मां कुष्मांडा की अराधाना में पंडीत सुजीत झा ने पुजा पर वैठे यजमान बन्टी कुमार सिंह, हरेन्द्र सहनी उन्होंने कहा कि मों की अराधना से सारे कामनाओं के साथ सारे कष्ट दूर होते हैं । जो समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड स्थित ग्राम हेमनपुर में नवरात्रि पर्व पुरे ग्रामीणों के सहयोग से धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है।मातारानी की जयकारों से हेमनपुर क्षेत्र भक्ति मय छा चुका है ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर के परिसर में बुधवार को पटोरी अनुमंडल के अग्निशमन की टीम ने अगलगी से बचाव हेतु लोगों के बीच मॉक ड्रिल किया। मौके पर प्रखंड मूल्यांकन अधिकारी अमित कुमार सिन्हा अग्निशमन दस्ते से राजेश कुमार साहनी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली गंगा नदी की जलस्तर में आज रविवार के दिन एक बार फिर से काफी तेजी के साथ कमी दर्ज की गई है, और घटने की सिलसिला जारी है, आज सुबह 6:00 बजे गंगा नदी की जलस्तर में 24 घंटे के अंतराल में 10 सेंटीमीटर की घटने की दर्ज की गई ,है, जो खतरे के निशान से अभी भी 25 सेंटीमीटर उपर बह रही है, जबकि सुबह से शाम तक के अंतराल में 05 सेंटीमीटर की घटने की प्रवृत्ति है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल दलसिंहसराय के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जेई जितेश रंजन ने बताया कि 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर कमी होने के साथ साथ गंगा नदी के जलस्तर में अभी भी घटने की प्रवृति जारी है।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।