कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव के एक पेट्रोल पम्प के पास स्थित सुधा काउंटर व जनरल स्टोर्स की एक दुकान में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत पीड़ित दुकानदार राजन कुमार झा ने थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया है की दुकान का अल्बेस्टर तोड़कर अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर दुकान से मिठाई, दूध, दही, बिस्कुट सहित हजारों रुपए की सामान चोरी कर लिया।मामले में अज्ञात चोरों पर आरोप लगाया गया है।थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। आवेदन के आलोक में छान बीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में शनिवार को मध्य विद्यालय मालीनगर परिसर में भारत रत्न जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। इसकी अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने किया।जबकि संचालन पप्पू कुमार ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्य उमाकांत ठाकुर को अंगवस्त्र एवं माला भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चकमेहसी थाना के अपर थाना अध्यक्ष शंम्भु कुमार सिंह एवं एपीएस केदारनाथ सिंह ने शामिल होकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व व कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को मार्गदर्शन किया। जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना यह बिहार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी को अपने जीवन में आत्मसात करें।वही लोगो ने कर्पूरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।मौके पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहम्मद एजाज,निशी कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीती कुमारी,शिवम् कुमार, काजल कुमारी, दीपशिखा कुमारी, शशि शंकर ठाकुर ,अनिल राय ,राजेश सहनी ,संतोष सहनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
विद्यापतिनगर। प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत प्यारे चौक में सरकारी जमीन पर पिछले कई वर्षों से खपरैल मकान व झोपड़ी बनाकर किए गए अतिक्रमण को रविवार को खाली कराया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए गीता देवी एवं सुबोध कुमार साह ने आवेदन दिया था। जिसके आधार पर अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया था। सीओ अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की उपस्थिति में उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान कब्जाधारी लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने और कड़े रुख को देख अतिक्रमणकारी शांत हो गए। इसके बाद जमीन पर बने संरचना को जेसीबी से तोड़कर हटाया कर अधिकारी चले गए। हालांकि देर शाम के बाद फिर से कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपनी झोपड़ी खड़ी करने की कोशिश कर रहे थे। दिनेश महतो, रामपुकार महतो, बिलट सहनी एवं जवाहर सहनी सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर रखा था। सीओ अजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमणमुक्ती कार्रवाई की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विद्यापतिनगर। प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत प्यारे चौक स्थित नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में आमंत्रित बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मुखिया रतन कुमार शामिल हुए। भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में मुख्य कलश लिए मुख्य यजमान के रूप में अमित कुमार, रामदुलार सहनी कलश यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ स्थानीय धमनी पोखर घाट से संकल्पित कलश में जल लेकर गांव भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया गया। आयोजन कमेटी के प्रमुख एवं साथ में कमेटी के दर्जनों सदस्य गण विधि व्यवस्था का संधारण में लगे थे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, द्वितीय दिन संध्या में हरि कीर्तन एवं तृतीय दिन पूर्णाहुति कुंज विलास के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। मुखिया रतन कुमार ने कलश यात्रा संपन्न होने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए वे सर्वप्रथम आयोजन कमेटी के साथ तमाम सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन करने से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बनता है एवं धार्मिक वातावरण की उत्पत्ति होती है। क्षेत्र के तमाम भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि लगातार तीन दिनों तक चलनेवाले अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनें। मौके पर मुख्य रूप से पंडित अरविंद कुमार झा, सनिष कुमार, मंगल सहनी, रामप्रसाद पंडित, ललित साह, देवेन्द्र सहनी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमौर में स्थित सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजन की गई। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सरकारी स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय वाजिदपुर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमौर एवं राजकीय मध्य विद्यालय खनुआ के कक्षा 7 और कक्षा 8 के 96 प्रतिभागियों के बीच 16 ग्रुप बनाएं गए थे। जिसमें 30 राउंड में बच्चों के बीच में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिदी, संस्कृत से जुड़े प्रश्नों की एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाले अभिमन्यु कुमार एवं ऋतिक कुमार द्वारा प्रत्येक बच्चों से दस-दस प्रश्न पूछे गए। जिनमें से सर्वाधिक प्रश्न का जवाब देने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमौरा की टीम कक्षा 8 को प्रथम विजेता घोषित की गई, वही उपविजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजिदपुर की वर्ग 7 की टीम रही। मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल में शिक्षक आनंद कुमार, अभिमन्यु कुमार साह, लालू कुमार इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में सांसद प्रिंस राज ने पीएमजीएसवाई योजना से कुशियारी चौक से परना होते हुए डरोरी जीरो माइल तक नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।सड़क का निर्माण कुल 499.335 लाख की राशि से 6.35 किमी निर्माण हुआ है।इधर कलौंजर से सैदपुर हाट तक जाने वाली सड़क का फीता काट कर शिलान्यास किया।सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना से कराई जाएगी।सड़क की लंबाई 8.60 किमी है।वही सांसद ने कहा की क्षेत्र का समुचित विकास उनके प्राथमिकता में शामिल है।मौके पर विनय कुमार चौधरी ,पूर्व मुखिया विजय शर्मा,चकमेहसी भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा,मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।
कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता, तीरा, गोपालपुर, विरसिंहपुर ,वासुदेवपुर , चकमेहसी, सोरमार, डरोरी, सोमनाहा,मालीनगर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बुधवार को माघ मास की बसंत पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।जिसमें प्रखंड के विभिन्न निजी विघालय,संस्थानों सहित बच्चो ने अपने गांव घरों में ज्ञान की देवी की पुजा अर्चना किया गया। जहां प्रखंड क्षेत्र में वैदिक मंत्रों से पंडित व स्वयं छात्र छात्राओं ने विभिन्न विघालय में पुजा अर्चना किया। वही जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।वही चकमेहसी व कल्याणपुर पुलिस प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर निगरानी में जुटी हुई थी।
कल्याणपुर प्रखंड के चार जगहों पर 15 फरबरी से होने वाली बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कल्याणपुर+2 उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर,+2श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर शामिल किया गया है ।उक्त आश्रय की जानकारी बीडीओ देवेंद्र कुमार ने दी है।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा, हजपुरवा, कलौंजर पंचायत के विभिन्न गांवो मे बुधवार को सासंद प्रिंस राज ने क्षेत्र भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग क्षेत्र में केंद्र सरकार, सांसद कोटा से बन रही पुल,पुलिया,सड़क की निर्माण कार्य की निगरानी करे।जिससे कार्य गुणवत्ता पूर्ण होगा।कोई कमी होने पर सूचना दे।वही सांसद को लोगो ने जगह जगह स्वागत किया।मौके पर कृष्ण गोपाल शर्मा,विजय शर्मा, ओम प्रकाश कुशवाहा,विनय चौधरी, नीरज भारद्वाज,संगम, गौतम आदि मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के सीओ प्रकोष्ठ में मंगलवार को नये सीओ शशि रंजन ने पदभार ग्रहण किया। जहां पूर्व सीओ कमलेश कुमार ने उनको चार्ज देकर पदभार दिया। वही मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने नये सीओ को फुल के गुक्षे देकर सम्मानित किया। मौके पर सीओ कमलेश कुमार, अंचल अमीन ओम् विकास सहित अन्य हल्का कर्मचारी उपस्थित थे।