चकमेहसी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व राजस्व कर्मी चंदन लाल गुप्ता,मुकेश कुमार व अपर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने किया।भूमि विवाद जनता दरबार में कुल 3 मामले पर सुनवाई की गई।जिसमें एक मामले में अमानत बहाल की गई।जबकि 2 अन्य मामले में अगली तिथि मुकर्रर की गई।मौके पर एएसआई नौशाद अंसारी,संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

विद्यापतिनगर। भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को स्थानीय थाना में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। इस दौरान जनता दरबार में कुल 12 जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट 8 मामले का निष्पादन किया गया। वहीं, 4 मामलों में सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दी गई।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत प्यारे चौक में सरकारी जमीन पर पिछले कई वर्षों से खपरैल मकान व झोपड़ी बनाकर किए गए अतिक्रमण को रविवार को खाली कराया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए गीता देवी एवं सुबोध कुमार साह ने आवेदन दिया था। जिसके आधार पर अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया था। सीओ अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की उपस्थिति में उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान कब्जाधारी लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने और कड़े रुख को देख अतिक्रमणकारी शांत हो गए। इसके बाद जमीन पर बने संरचना को जेसीबी से तोड़कर हटाया कर अधिकारी चले गए। हालांकि देर शाम के बाद फिर से कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपनी झोपड़ी खड़ी करने की कोशिश कर रहे थे। दिनेश महतो, रामपुकार महतो, बिलट सहनी एवं जवाहर सहनी सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर रखा था। सीओ अजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमणमुक्ती कार्रवाई की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रखंड के गावों में आधार से जमाबंदी को लिंक कराने को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है।जिसमें बताया जा रहा है की अपने आधार से जमाबंदी को भूमि मालिक लिंक करा ले ।इसके लिए आधार लेकर अपने पंचायत के हल्का कर्मचारी से मिलकर लिंक कराने की बात कही गई है।जिससे सरकारी लाभ,सर्वे आदि में लाभ हो सके।वही ऐसा नही करने पर भविष्य में कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है।इसके लिए सभी गांव में जाकर तेजी से प्रचार प्रसार कर लोगो को आधार से जमाबंदी लिंक कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन चौर एवं दिगत्त चकसीमा गांव स्थित आधे दर्जन से अधिक प्लॉटों का सिविल कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा के बीच बैधनाथ राय के पक्ष में दखल दाहनी किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में होकर गुजरने वाली महनार-मुरली टोल एन एच 122बी के निर्माण कार्य शुरू होने से एक ओर जहां आम जनों में हर्ष व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे बने लोगों के घर और दुकानों को निर्माण एजेंसियों द्वारा तोड़कर खाली कराया था रात है, इससे संबंधित लोगों के बीच मायूसी छा गई है। इस बाबत हरपुर बोचहा एवं खनुआ में सड़क के किनारे बने कई दुकानों को तोड़ कर हंटाया गया है, वहीं कई लोगों द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर उसका उपयोग लम्बे समय से निजी लाभ के लिए किया जा रहा था, उसे भी निर्माण एजेंसियों द्वारा खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनने से मन में बेहद खुशी है, परंतु जिन की दुकान सड़क के किनारे होने के कारण हटाई गई है, उनके सामने बेरोजगारी की समस्या मंडराने लगे हैं। लोगों की माने तो बजरंगी चौक से हरपुर बोचहा तक कई चौक चौराहे हैं जहां पर लंबे समय से लोगों द्वारा अपनी दुकानें लगाई गई थी तथा उनसे उन का भरण पोषण होता था, परंतु अब उनके सामने आजीविका की भी समस्या खड़ी हो रही है।

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी परिसर में शनिवारीये भूमि विवाद समाधान शिविर का आयोजन किया गया । जहां भूमि विवाद से जुड़े 15 आवेदन प्राप्त हुए। वही राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी ओपी थाना अध्यक्ष नंद किशोर यादव के द्वारा काफी मस कद के बाद भी भूमि विवाद से जुड़े एक भी आवेदन की निष्पादन नहीं हो पाई। इसीलिए सारे आवेदकों को आने वाले शनिवार को निष्पादन की बात करते हुए बुलाया गया । इस मौके पर प्रभारी अंचल कर्मी सहित पुलिस पदाधिकारी एवं आवेदक जनता मौजूद थे ।

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के वाजिदपुर पंचायत में पंचायत भवन के जमीन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, जिससे पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है । पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि यह पंचायत भवन बरसों से जर्जर स्थिति में है, जिससे पंचायत का कार्य प्रभावित होता है । उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण के लिए अंचल अमीन के द्वारा सीमांकन करा कर मिट्टी करण किया जा रहा था, जिसे देवनन्दन चौरसिया, अमित कुमार एवं सुमित कुमार के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए रोक दिया गया । मुखिया ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा जमीन पर अपना दावा प्रस्तुत किया जाता है, परन्तु उनके द्वारा कोई कागज़ नहीं दिखाई जाती है । उधर देवनंदन चौरसिया ने बताया कि यह हमारी पैतृक संपत्ति है, जिसे मेरे पूर्वज द्वारा ग्राम पंचायत को दान स्वरूप दिया गया था, इस जमीन पर न्यायालय ने मामला लंबित है । उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा मिट्टी करण कार्य को रोक दिया गया है तथा शनिवार को अंचलाधिकारी के समक्ष जमीन से संबंधित कागजात प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाएंगे ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

विद्यापतिनगर। भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को स्थानीय थाना में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। डीएम व एसपी के निर्देश पर थाने में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है।खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें इस दौरान जनता दरबार में कुल तीन जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट एक मामले का निष्पादन किया गया। वहीं, दो मामलों में सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दी गई। थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार एवं अंचल अधिकारी अजय कुमार व राजस्व कर्मचारी गोपाल गिरधारी की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे थे। दो मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गई। पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जमीनी विवाद को लेकर मौके पर उपस्थित दर्जनों फरियादी जनता दरबार में आए हुए थे। इस दौरान सीओ और थानाध्यक्ष बारी-बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की।