कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय के आवासीय परिसर कल्याणपुर में मंगलवार को महागठबंधन की बैठक हुई।जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का जन विश्वास यात्रा के संदर्भ में 25 फरवरी 2024 को जितवारपुर कालेज मैदान में जनसभा को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में स्थित मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली सड़क पर पानी लगता है।जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी होती है।स्थानीय ममता देवी,अमृत ठाकुर,रवि ठाकुर ने बताया की डरोरी मंदिर से गांव में जाने वाली सड़क के स्व कंतू ठाकुर के घर के पास पानी लग जाता है।बताया गया है की वहा से गुजर रहे नल जल का पाइप टूटे जाने से पानी का लीकेज होता है।जिससे पानी लगने की समस्या महीने से है।लेकिन कोई इसका सुधी लेने को तैयार नहीं है।जिससे आवागमन में स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है।
भाजपा मंडल चकमेहसी अंतर्गत कुढ़वा पंचायत में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में बूथ स्तरीय कार्यक्रम किया गया!कार्यक्रम मे भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया और लोगों से भी पूछा कि केंद्र सरकार की योजना आप तक पहुंचती है या नहीं लोगों ने एक सुर में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना , एस एच जी के माध्यम से ऋण भी मुझे मुहैया कराया गया है! मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने लोगों से आग्रह किया कि 500 वर्षों के बाद हम लोग को यह मौका मिला है कि अयोध्या जाकर रामलीला का दर्शन करें!मौके पर उपस्थित कुढ़वा शक्ति के प्रमुख सुशील कुमार गुप्ता,सुधीर पांडे,दिनेश पांडे,हरिवंश पांडे,मेघु शाह,बिहारी अंसारी,मंसूर अंसारी, रेणु देवी,चंद्रकला देवी,अनिता देवी ,संजू देवी ,शिवचंद्र कारजी,महेश पांडे,बबलू पांडे,संतोष गुप्ता आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे!
कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के झहुरी गांव में सोमवार को श्री मंगलमूर्ति धाम झहुरी में बने नए दिव्य एवं भव्य महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई ।जिसमें पांच आचार्य पंडित प्रमेश चन्द्र झा, पंकज झा, राज कुमार झा, श्याम शंकर झा, घनश्याम झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान प्रभात कुमार ठाकुर एंव धर्मपत्नी साधना कुमारी जजमान के द्वारा बुढ़ी गंडक नदी तट पर कलश पूजन एवं कुमारी कन्या का पूजन किया। जहां 108 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा बूढ़ी गंडक नदी के तट से पवित्र जल भरकर कर क्लश यात्रा प्रारंभ होकर संत पॉल स्कूल चौराहा होते हुए श्री मंगलमूर्ति महादेव हनुमान मन्दिर तक आकर खत्म हुआ। कलश यात्रा के दरम्यान हर हर महादेव, जय श्री राम का नारा गूंजता रहा। कलश यात्रा में मंदिर के सचिव मनोज कुमार ठाकुर, विजय शंकर ठाकुर, देव शंकर ठाकुर, अशोक शर्मा, प्रेमचंद ठाकुर, महेश ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, पवन शर्मा, दिनेश सहनी, रामचन्द्र राय, विशुद्धानन्द शर्मा, सत्तो दास, मृत्युंजय पासवान, गणेश ठाकुर, मुकेश कुमार, जगदीश सहनी, विशुनदेव कापर, देव नारायण शर्मा, इत्यादि सहित सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया।
लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार व कल्याणपुर के अपर थाना अध्यक्ष विषद विश्वास के नेतृत्व में जटमलपुर ढाब व खरसंड पश्चिमी पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का सत्यापन किया गया।इस दौरान बीडीओ ने बताया की आगामी लोकसभा को लेकर मतदान केंद्रों का सत्यापन किया गया है।वही मतदान केंद्रों पर बिजली,पानी,शौचालय आदि के समुचित व्यवस्था की जानकारी ली गई।
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित आठवें वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत सोमवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। लाल एवं पीले पारंपरिक वस्त्र से सुसज्जित कन्याओं ने अपने माथे पर आस्था का कलश धारण कर क्षेत्र के विभिन्न मागों से होते हुए मंदिर पहुंच अपने कलश को यज्ञशाला में रखा। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से सुबह 8 बजे हुई, जो गंगा की सहायक बाया नदी से जल लेने के बाद चिनगीया बांध होते हुए मऊ बाजार की परिक्रमा कर मंदिर पहुंची। इस कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त हरे कृष्णा, हरे रामा एवं श्री मन नारायण का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो उठा। लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार साह ने बताया कि मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की प्रतीमा 2016 में स्थापित की गई थी, उसी उपलक्ष्य में यह आठवां वार्षिकोत्सव यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सोमवार की शाम से रामनाम ध्वनि संकीर्तन प्रारंभ होगा तथा मंगलवार की संध्या 6 बजे से साध्वी मंजू लता के मुखारविंद से राम कथा प्रस्तुत किया जाएगा। इस वार्षिकोत्सव यज में मुख्य यजमान के तौर पर राजदेव राय, राजेश जायसवाल, नवीन सिंह, प्रेम कुमार तथा विनोद कुमार झा भाग ले रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं के अलावा समिति के सचिव सुजीत गुप्ता, अध्यक्ष सुनील साह, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख चितरंजन साह, सुधीर साह, हेमंत साह, अजित कुमार , चन्दन कुमार साह, अनिल राय, अवधेश सिंह, योगेंद्र साह आदि शामिल थे।
विद्यापतिनगर। विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, पोशाक, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक दे रही है। अब बच्चों को स्कूल बैग दिया जा रहा है ताकि बच्चे निजी विद्यालय की तरह सज-धजकर आ सकें। इसके तहत सोमवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोल साहिट में 107 बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। बैग पानेवाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बैग में तीन कॉपी, एक पेंसिल की पैकेट, कलर बॉक्स, ड्रॉइंग बुक और एक पानी की बोतल दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं उन्हें स्कूल लाने में अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है। क्योंकि अभिभावकों के प्रयास से विद्यालय में संचालित योजनाओं को बल मिलता है। स्कूली बच्चे अनुराग, आरोही भारद्वाज का कहना था कि अपने घर से किताब और पेंसिल प्लास्टिक या झोला में ले जाना पड़ता था। इस क्रम में कई बार रास्ते में ही पठन-पाठन की सामग्री गिर जाती थी। अब वे स्कूल बैग में ही अपनी किताबें व अन्य सामग्री लाएंगे। मौके पर शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, मो. अब्दुल्लाह, अमित कुमार, मो. साबिर, अवनीश कुमार, सन्तोष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल रह सकते है।इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार सारण,सिवान,गोपालगंज,पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के जिलों में 22 फरवरी के आसपास बूंदा बूंदी होने की संभावना जताई गई है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर ने आगामी 21 फरवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।जिसके अनुसार इस अवधि में अगले रविवार तक औसतन 5 से 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ व उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है।इस दौरान सापेक्ष आद्रता सुबह में 80 से 90 व दोपहर में 65 से 75 प्रतिशत रह सकता है।पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस व न्युतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।बताया गया है की सुबह और शाम कनकनी रहने की संभावना जताई गई है।लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कल्याणपुर विधानसभा के सोमनाहा पंचायत के भाजपा चकमेहसी मंडल उपाध्यक्ष महेश चौरसिया के पिता लाल देव भगत 65 वर्षीय का निधन हो गया,कुछ दिनों से बीमार थे! उनके निधन पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा,भाजपा चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार झा,पूर्व मुखिया विजय शर्मा,सुशील मालाकार,विजनंदन सिंह,मणिभूषण कुमार,ज्ञान कुमार,रंजीत पाल,सूर्यकांत मालाकार आदि लोगों ने शोक जताया!
कल्याणपुर प्रखंड के नीमा चकहैदर गांव निवासी 92 वर्षीय धर्मपरायण महिला व भाजपा बिहार प्रदेश नमो ऐप के सह क्षेत्रीय प्रभारी प्रशांत कुमार की दादी सुभद्रा देवी का देहांत रविवार को हो गया। निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।वही भाजपा कार्यकर्ताओ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।जिसमें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, विधान सभा प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा,अंकित कुमार त्रिवेदी,पूर्व मुखिया विजय शर्मा,प्रभात कुमार,सुदेश कुशवाहा ,तेज नारायण राम आदि शामिल है।