समस्तीपुर शहर में 6 अप्रैल को गुल रहेगी ढाई घंटे बिजली।इसलिए समय से पहले जरूरी कार्य कर लें।शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया की 6 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेंद्र मोहनपुर के 11 केवी टाउन 3 फीडर के सम्पोषण कार्य सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा।इस कारण काशीपुर,आदर्श नगर,भुई धारा की बिजली उक्त अवधि में बाधित रहेगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चैत महीने में ही गर्मी जेठ की दुपहरी का एहसास कराने लगी है।करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जारी पछुवा हवा शरीर को झुलसा रही है।गुरुवार को दिन का तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा।जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक बताया गया है।मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिन के तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर ए. सत्तार ने बताया की लू का हल्का प्रकोप आगे भी जारी रह सकता है।इस दौरान पछुआ हवा चलेगी।लोगो को घर से बाहर निकलने के दौरान सतर्क रहने व सावधानी बरतने की जरूरत है।इधर सुबह से ही प्रचंड धूप का असर दिखने लगा।जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया।यह शाम ढलने तक जारी रहा।इस दौरान निरंतर काफी अधिक लोगों की आवाजाही वाली मुख्य सड़कें भी वीरान दिख रही थी।

प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलौजर पंचायत का दौरा कर गंगौरा, सलहा, कलौजर के गांवो में घूम कर गांव के लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन , चकमेहसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने गावो के प्रबुद्ध को साथ लेकर लोगों से मिलकर मंत्रना की।जिसमे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई। मंत्रणा के उपरांत लोगों से मिलकर उन्हें मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।बैठक में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि वोट का महत्व कितना जरूरी है। मौके पर मतदान के महत्व चर्चा की। उन्होंने बताया कि पांच साल में एक बार मतदान के लिए समय आता है। जिसे अपने हाथों से नहीं जाना देना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में मतदान अवश्य करें, ताकि जो जनप्रतिनिधि चुनकर आए उसमें आपकी भी भागीदारी हो सके। ताकि सरकार निर्माण का दायित्व आप पूरा कर सके।

कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर लेनिन चौक से खरसंड व भिंडी सिमरिया तक भारत माला एक्सप्रेस के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही से लोगो की परेशानी बढ़ गई है।नदी किनारे से मिट्टी काटकर निर्माधाधीन सड़क पर रखने में दिन भर दर्जनों वाहन लगे रहते है।जिससे आसपास के इलाकों में दिनभर धूल उड़ता रहता है।राहुल कुमार,मुन्ना कुमार,सुखलाल महतो,जसविंदर राम व माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी मिट्टी तो गिराती है,लेकिन पानी का छीड़काव नही होने से परेशानी हो रही है।लोगो ने पानी छीड़काव की मांग जताई है।

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पीयूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने दिनांक 28/03/2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड संख्या -4 में नल जल का मोटर खराब होने के कारण नल जल बंद है । नल जल बंद रहने से आम लोग परेशानी का सामना कर रहे है । जिसके बाद स्थानीय वार्ड के सुंदेश्वर दास,अमृत ठाकुर,अंशु कुमार आदि ने मोबाइल वाणी के पत्रकार पीयूष पुष्कर से शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद पीयूष पुष्कर ने इस खबर को समस्तीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही बीडीओ,वार्ड सदस्य रूबी कुमारी ,वार्ड सचिव रजनीश कुमार के साथ साझा किया ।जिसके आलोक में वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव के अथक प्रयास से गुरुवार की अहले सुबह नल जल का मोटर ठीक करा कर नल जल चालू कर दिया गया ।जिससे पानी लोगो को मिलने लगी।वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी का आभार जताया है।

उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक आसमान प्रायः साफ व मौसम शुष्क रहने की संभावना है।इस अवधि में अधिकतम व न्युनतम तापमान दोनों में वृद्धि हो सकती है।जिसके कारण अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री व न्युनतम 19 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के शनिचरा भुइंया स्थान से शेरपुर गंगासागर तक जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों जर्जर हो चुकी है । बाया नदी पर बने चिनगिया बांध पर बनी यह सड़क एक बड़ी आबादी को प्रभावित करती है । यह सड़क आए दिन दुर्घटना को बुलावा दे रही हैं, सड़क के जगह-जगह टूट जाने के कारण आए दिन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, इस कारण लोग इस रास्ते से आने जाने से कतराते हैं । गौरतलब है कि हाजीपुर बछवारा मुख्य मार्ग बाजीतपुर के राजा चौक एवं शेरपुर के बीच छतिग्रस्त स्थिति में हैं, साथ ही इस सड़क को एनएच 122 (बी) में बदल दिया गया है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू है, इस कारण अधिकांश छोटी गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती है लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, परंतु सरकार का ध्यान अब तक इस और नहीं है जो चिंता का विषय है ।

विद्यापतिनगर। भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ। वहीं जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। इस दौरान जनता दरबार में कुल आठ जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट छह मामले का निष्पादन किया गया। वहीं दो मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई। अंचल अधिकारी कुमार हर्ष एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई पंचायत के लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। दो मामलों में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गई। पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जमीनी विवाद को लेकर मौके पर कई फरियादी जनता दरबार में आए हुए थे। इस दौरान सीओ और थानाध्यक्ष बारी-बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की। मौके पर सीआई कुमार गौरव सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। बिहार सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की तथा उनका हाल-चाल जाना । इस दौरान उन्होंने कई शोकाकुल परिवारों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मंत्री विजय कुमार चौधरी प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार पहुंचे जहां शोकाकुल दशरथ साह के घर पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की तथा इस दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। इसी क्रम में मंत्री विजय कुमार चौधरी हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं निवासी विजय रजक के घर पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे गढ़सिसई पंचायत के गौरी दास के घर पहुंचे तथा राजबली महतो के आवास पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में भाग लिया। आयोजित समारोह में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने राजद पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी। बाद में मंत्री ने बढ़ौना निवासी रंजीत राय एवं सोठगाम निवासी दिलीप सहनी के आवास पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की । इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, हरिश्चंद्र पौद्दार, साधु शरण साह, दिनेश प्रसाद सिंह, रतन कुमार, उमेश राय, राजबली महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेमंतपुर सहित विभिन्न स्थानों से पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीन नगर एलटीएफ प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों की पहचान हेमंतपुर से उत्तम महतो, मुगलसराग से विनोद साहनी एवं शिवैरसिंह पुर से मिथिलेश पासवान के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।