आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर छतौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पश्चिम चंपारण (बगहां) के रामनगर थाना क्षेत्र के छवरिया हरिनगर का स्थायी निवासी लारेब खान उर्फ समीर खान है। वर्तमान में छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में रहता है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर उसे छतौनी थाना क्षेत्र के खोदानगर मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश छतौनी थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के साथ लूट के मामले में वांटेड़ था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि एक मई 2023 को छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया में गोलीबारी हुई थी। विलेन गैंग के बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस दौरान मठिया मोहल्ला निवासी देवा कुमार, प्रिंस, यश प्रकाश, विराट व मिराज को गोली लगी थी। इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला निवासी राजू पासवान उर्फ राजकुमार पासवान के पुत्र प्रिंस (15) की मौत हो गई थी। वहीं मीनाबाजार-छतौनी रोड़ में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव निवासी मनु पंडित से 27 सितंबर 2022 को मोबाइल व 4500 रुपये छीन लिया गया था। उक्त दोनों मामलों में लारेब खान उर्फ समीर खान वांटेड़ था।

पीपराकोठी एनएच पर बथना मदर डेयरी के समीप दो वाहनों की टक्कर में एक वाहन चला रहा उपचालक घायल हो गया। घायल खलासी क्षतिग्रस्त वाहन के इंजन में फंस गया था। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे इंजन से बाहर निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा। एएसआई चंदन कुमार व रमेश कुमार ने बताया घायल खलासी ओमप्रकाश यूपी बरेली का बताया गया है। जिसका पैर इंजन में फंस कर कट गया था। बताया जाता है। कि ट्रक सेव लोड कर दिल्ली से आसाम जा रहा था। लंबी दूरी जाने के बावजूद एक ही चालक होने के कारण उपचालक ओमप्रकाश गाड़ी चलाने लगा। बथना के समीप आगे चल रहे एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टक्कर मारने वाला ट्रक का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे खलासी घायल होकर इंजन में बुरी तरह फंस गया। जिसके कारण दुर्घटना वाले लेन में एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों वाहनों एनएच से हटाकर आवागमन आरंभ कराया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हरसिद्धि के रंजित हत्याकांड में पुलिस ने पहाड़पुर के लगुनिया गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक विनय बैठा है, जो मृतक रंजित का फुफेरा साला है। मालूम हो कि 29 नवंबर 2023 की शाम में रंजित को फोन कर एक महिला ने उसके घर भादा से बुलाई थी। 30 नवंबर की सुबह चैनपुर स्थित नहर के समीप ईख खेत से बोरा में रखा हुआ रंजित का शव मिला था। रंजित को पीटकर व गला दबाकर हत्या किया गया था। रंजित विनय बैठा की ममेरी बहन को भगा कर शादी किया था। शादी के तकरीबन 20 दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले में रंजित के पिता ललन राय ने थाना में आवेदन देकर रंजित के सास ससुर सहित अन्य को आरोपित किया था।

कुण्डवा चैनपुर के गोरगांवा गांव में गुरुवार दोपहर दलित बस्ती में आग लगने से शंभू राम के तीन बच्चों की घर में झुलस कर मौत हो गई। मृतकों में शंभू राम के पुत्र विशाल (6) बिट्टू (4) व छोटू (डेढ़) शामिल हैं। बच्चों के शव जलकर राख हो गए। उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि कारण का पता नहीं चला है। जांच की जा रही है। बताया जाता है कि आग लगने के समय तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। मां रूपान्ती देवी खेत में गेहूं काटने गयी हुई थी। अगलगी देखकर जबतक वह दौड़कर वापस आयी। तबतक पूरे घर को आग ने चपेट में ले लिया था। रूपान्ती देवी ने बताया कि बच्चों को घर में सुलाकर खेत में गयी थी। वहीं आग बुझाने के क्रम में रामजन्म राम की पत्नी सावित्री देवी भी झुलस गयी, जिन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। आग से लाखों की क्षति का अनुमान है।

आग में तीन घर जलकर खाक हो गए और सब कुछ जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग बुझाने लगी, लेकिन तुरंत इसका पाइप फट गया और आग नहीं बुझ सकी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दोहरी नागरिकता के आरोप में एक व्यक्ति को इमीग्रेशन विभाग एवं एसएसबी ने रक्सौल बॉर्डर से किया है गिरफ्तार। गुलाम गौस नाम से आरोपी के पास  नेपाल  एवं भारत दोनों देशों का  है नागरिकता, दोनों देशों के पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम सहित कई कागजात हुआ है बरामद।

Transcript Unavailable.