आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर छतौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पश्चिम चंपारण (बगहां) के रामनगर थाना क्षेत्र के छवरिया हरिनगर का स्थायी निवासी लारेब खान उर्फ समीर खान है। वर्तमान में छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में रहता है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर उसे छतौनी थाना क्षेत्र के खोदानगर मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश छतौनी थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के साथ लूट के मामले में वांटेड़ था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि एक मई 2023 को छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया में गोलीबारी हुई थी। विलेन गैंग के बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस दौरान मठिया मोहल्ला निवासी देवा कुमार, प्रिंस, यश प्रकाश, विराट व मिराज को गोली लगी थी। इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला निवासी राजू पासवान उर्फ राजकुमार पासवान के पुत्र प्रिंस (15) की मौत हो गई थी। वहीं मीनाबाजार-छतौनी रोड़ में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव निवासी मनु पंडित से 27 सितंबर 2022 को मोबाइल व 4500 रुपये छीन लिया गया था। उक्त दोनों मामलों में लारेब खान उर्फ समीर खान वांटेड़ था।