बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के पीपरा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की गाड़ी का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर बेचनेवाले गिरोह के बदमाश पुलिस के हत्थे चढे हैं। चोरी की बोलेरो गाड़ी पर इंजन व चेचिस नंबर पंचिंग करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर 24 घंटे के भीतर चार बदमाशों को चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मो. जुल्फेकार उर्फ मुन्ना, बलिगांव थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी अनुरुप कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के चकरधे गांव निवासी रमेश कुमार तथा पीयर थाना क्षेत्र के सीमरा गांव निवासी राजाबाबू शामिल है। उक्त जानकारी चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पीपरा थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार ने आवेदन दिया था। इसके आधार पर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान उक्त चोरी की बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया। उक्त गाड़ी को एक निजी फाईनेंस कंपनी द्वारा फाईनेंस किया गया है। साथ ही उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन गोपालगंज जिला से कराया गया है। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने कई अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कई अन्य बदमाश फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पीपरा थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, दारोगा धर्मवीर कुमार चौधरी, जमादार विष्णुदेव सिंह सहित अन्य शामिल थे।

मोतिहारी से चकिया अपने घर जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में पांच मनचलों द्वारा छेड़खानी की गई। जब युवती भयभीत होकर जीवाधारा स्टेशन पर ट्रेन से उतर भागने की कोशिश की तो पांचों ने उसे पकड़ बुरी तरह पिटाई की। जिसमें वह घायल हो गई। ग्रामीणों ने पांचों को पकड़ने की कोशिश की परंतु चार भाग निकले। एक को पकड़ जमकर धुनाई की। वहीं पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पकड़ा गया युवक चकिया का आशीष कुमार बताया जाता है। जिसे जीआरपी पूछताछ के बाद मोतिहारी ले गया। युवती पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई जाती है। जिसके सिर और मुंह पर गहरी चोटें आई हैं। उसे ईलाज के लिए जीवाधार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्वी चंपारण पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांचों साइबर अपराधियों के संबंध में सनसनीखेज खुलासा किया है। ये सभी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य हैं। इनके हैंडलर पाकिस्तान में बैठे हुए हैं। उनके निर्देश पर ही ये सभी सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन साइबर शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों से सहयोग मांगा गया है। जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ की है। गिरफ्तार बदमाशों में छौड़ादानो का भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, बंजरिया का समीर आलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद असगर और दरपा का हैदर अली शामिल हैं।एसपी के अनुसार, ठगी के रुपये विभिन्न खातों में मंगाए जाते थे। इसके बाद अपराधी इन रुपयों की निकासी कर अपना हिस्सा ले लेते थे। शेष रुपयों को सीडीएम के माध्यम से गिरोह के आकाओं के खाते में डाल देते थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों के जब्त मोबाइल से पता चला है कि सभी पाकिस्तानी नंबर पर व्हाट्सएप से बात करते थे। शातिरों के पास से एक लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के मामले में पहले भूषण की गिरफ्तारी हुई। जांच में उसके पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर चार शातिर पकड़े गए। 

मध्याह्न भोजन की समीक्षा में लापरवाही बरतनेवाले राज्य के 1111 प्रखंड साधनसेवी (बीआरसी) का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने शुक्रवार यह कार्रवाई की। साथ ही इनके तीन दिन के वेतन की भी कटौती हो सकती है। एक से दस अप्रैल तक निरीक्षण के क्रम में इन प्रखंड साधनसेवी के कामकाज में खामी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इन प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिनों के अंदर इन्हें जवाब देना है। सबसे अधिक सीवान जिले के 148 प्रखंड साधन सेवी पर कार्रवाई हुई है। वहीं मधुबनी के 69, लखीसराय के 64 और पटना जिला के 40 प्रखंड साधनसेवी पर गाज गिरी है।

127 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चोरी के लोहे की छड़ लदा ट्रक गुरुवार को बरामद किया गया। पीपरा थाना क्षेत्र में एनएच 27 चेकिंग के दौरान चोरी के लोहे की छड़ के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र निवासी विश्वजीत महतो, हरपुरा थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना कुमार और गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र निवासी शंकर कुमार व रोहित कुमार शामिल हैं। पूछताछ में बदमाशों में अहम जानकारी दी है। इसके आधार पर पुलिस रिसीवर की तलाश कर रही है। बदमाशों ने बताया कि पश्चिम बंगाल से लोहे की छड़ लादकर ट्रक चला था। कुछ छड़ को बदमाशों ने अलग-अलग जगहों पर उतार दिया था। एसपी के अनुसार, सूचना मिली थी कि चोरी के लोहे की छड़ को खपाने के लिए कुछ बदमाश जुटे हैं। इसके बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनायी गयी। टीम ने पीपरा थाना क्षेत्र के स्वागत पेट्रॉल पंप के समीप चेकिंग के दौरान चोरी की छड़ लदे ट्रक को पकड़ गया। ट्रक के आगे लाइनर की भूमिका में शामिल ट्रक मालिक विश्वजीत व मुन्ना को भी पकड़ लिया गया। ट्रक से 15 क्विंटल लोहे की छड़ बरामद की गई है। पुलिस ने छड़ के अलावा ट्रक, कार व तीन सेलफोन बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने चारों से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में भी बताया। इधर पुलिस ने पीपरा थाने में एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी के अलावा पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा धर्मवीर कुमार चौधरी आदि शामिल थे।

सुगौली में मोबाइल झपट कर भाग रहे दो उच्चको को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अचानक आग लगने से छह घर जलकर राख हो गए। आग लगने से कपड़े, बर्तन और खाद्यान्न सहित लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। आग की सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण घर से कुछ भी बाहर नहीं निकाला जा सका, सुगौली में आगलगी में छह घर जलकर हुआ राख। नगदी सहित लाखों की हुई क्षति।

स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने वाली एक महिला यात्री से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने लगभग पाँच लाख के गहने और सत्तर हजार नकद चुरा लिए। जब वे रविवार को घर आए तो उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।