आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मोतिहारी में विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसे जिलाधिकारी , शीर्षत कपिल अशोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई यह प्रभात फेरी चरखा पार्क ,मोतिहारी से चलकर गोपाल शाह कॉलेज तक पहुँची, इस प्रभात फेरी के माध्यम से शहर भर में बच्चों द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता फैलाई गई । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार मध्य निषेध दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण ज़िला मुख्यालय मोतिहारी में भी कई जगहों पर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शपथ ली गई.श्रम भवन के परिसर में श्रम अधीक्षक सह जिला नियोजन पदाधिकारी राकेश रंजन के द्वारा सभी कर्मियों को इस आशय का शपथ दिलाया गया था कि वो आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे ,और दूसरे को भी शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोतिहारी के छतौनी चौक स्तिथ शर्मा मार्किट में आर्या acadmy की शुरुवात की गई है, जहां साइबर से सम्बंधित शिक्षा दी जाएगी, इसके डायरेक्टर रविन्द्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतिहारी की यह पहली संस्थान है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश की अग्रणी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड की आज एक सामाजिक एवं सराहनीय पहल देखने को मिली, मोतिहारी बैंक रोड स्तिथ दवा व्यवसायी कृष्ना ड्रग एजेंसी के चंद्रशेखर प्रसाद की हुई कोरोना संक्रमण से निधन के बाद आज उनकी पत्नी को कंपनी के द्वारा सहायता स्वरूप 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई, यह सहायता राशि का चेक मोतिहारी की चिकित्सक और भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. हेना चंद्रा और मैनकाइंड फार्मा के रीजनल मैनेजर धनंजय प्रसाद के द्वारा दिया गया, गौरतलब है कि मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने पहले ही कोरोना वारियर्स के लिए 100 करोड़ के फंड की घोषणा की थी, इस अवसर पर धनंजय कुमार सिंहा, चंदन कुमार, नीरज कुमार, रवि तिवारी, सनी, सौरभ सहित कई दवा प्रतिनिधि मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार के पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बाबा सोमेश्वर नाथ धाम ,अरेराज, पूर्वी चंपारण का सौंदर्यीकरण हेतु निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पर्यटन मंत्री के साथ, सचिव पर्यटन विभाग बिहार एवं पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी ने बाबा सोमेश्वर नाथ का दर्शन किए एवं विधिवत रूप से पूजा-अर्चना भी की। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस लेने के बाद आज पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा लोकतंत्र एंव जनतंत्र की जीत पर किसान विजय दिवस मनाया एंव लंबे आंदोलन में शहीद हुए किसानो के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

आज पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिलेभर में कोविड-19 टीकाकरण सेकंड डोज के सफल संचालन हेतु स्वस्थ विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में सेकंड डोज का टीका माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट लक्ष्य के अनुसार शत् प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आज जिलाधिकारी ,श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधा कृष्णन भवन, मोतिहारी में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी के साथ-साथ उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिलाधिकारी के काफिले पर जानलेवा हमला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। मोतिहारी,पू०च०। मोतिहारी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डीएम के काफिले पर हमला किया गया है जिसमें डीएम और पकड़ीदयाल के एसडीओ घायल हो गए हैं एक एएसआई और पुलिस के 4 जवान घायल हो गए हैं वहीं एक महिला पुलिसकर्मी भी इस हमले में घायल हुई है पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है ईट पत्थर और लाठी डंडे से हमला किया गया है वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर हुई बहस के बाद यह हमला किया गया है घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के नोनिमल की है हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की आगे की कार्रवाई में जुट गई है घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोगस वोटिंग को लेकर पहले से बहस हुई थी जिसके बाद निरीक्षण के दौरान डीएम के काफिले पर हमला बोला गया इस दौरान डीएम और एसडीओ घायल हुए हैं महिला पुलिस समेत कुल 6 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मतदान केंद्रों पर हो रहे झड़प को देखते हुए डीएम मौके पर पहुंचे जहां पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों ने हमला बोल दिया लोग मतदान को रद्द करने की मांग कर रहे थे घटना के बाद एसपी और आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया ।इस हमले में डीएम को चोट लगी है वहीं एसडीओ भी घायल हो गए हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है

पताही प्रखंड अंतर्गत पदुमकेर पंचायत के नारायणपुर गाँव में महापर्व छठ को लेकर हो रही तैयारी के बीच काशी महतो के घर में अचानक आग लगने से पच्चास हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।