शाहजहांपुर:मिर्जापुर क्षेत्र के गंगा नदी के ढाई घाट पर आज कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई ।इसके बाद उन्होंने गंगा किनारे बैठ कर हवन पूजन संपन्न किया,इस अवसर पर कई लोगों ने कन्या भोज भी कराया। कई श्रद्धालु गंगा आरती करते भी देखे गए,गंगा मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई,लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की,वहीं बच्चों ने लगे झूलों व चाट पकौड़ी की दुकानों पर पहुंचकर आनंद भी उठाया,पुलिस ने गंगा मेले में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात देखी गई,वहीं जिले के आला अधिकारी पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी कलान तहसीलदार जिला पंचायत विभाग के तमाम कर्मचारी मेले में स्थित का बराबर जायजा लेते देखे गए।

धार्मिक सामाजिक

ढाई गांव में बन रहा है नयापुल उसी के लगे हुए बिछिया छुट्टी पुल पर लगा बड़ा भयंकर जाम जो कि श्रद्धालु गंगा स्नान कर कर आ रहे हैं जो कि श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पुलिस बल तैनात है वहां पर पुलिस की सहायता से लोग निकल पा रहे हैं

ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर के मजरा लोहार नगला में रोड पर बनी पुलिया छतग्रस्त हो चुकी है जो कि कई लोगों के पास की शिकायत जा चुकी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है

मौजमपुर गौटियां में सड़क और नाला निर्माण के लिए अधिकारियों से नोंक झोंक के बाद लोग अपने क्षेत्र में जेसीबी मशीन से खुदाई कार्य शुरू कराया जाने के लिए तैयार हो गए हैं।

शाहजहांपुर जिले के सभी ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निशुल्क किया जा रहा है सभी लोग अपने आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं

फैंसी ड्रेस में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा संत कृपाल अकैडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंध निदेशक सुशील रस्तोगी , श्वेता रस्तोगी, समाज सेविका श्रीमती सुखप्रित माटा व पिंकी भागी ने माँ शारदे व संत कृपाल सिंह जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व स्वागत गीत से हुई। प्रतियोगिता में कोई राम तो कोई बच्चा कृष्ण तो कोई महादेव बनकर आया। कोई बच्चा सावित्री बाई फुले तो कोई मदर टेरेसा बन कर आया । कोई राधा जी तो कोई सीता जी बन कर आया। कुछ बच्चे डॉक्टर बन कर आए और सभी को स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया। कुछ बच्चे चांद्रायान बन कर आए। किसी ने पॉलीथिन न इस्तेमाल करने का संदेश दिया किसी ने साफ़ सफ़ाई रखने का संदेश दिया। किसी ने बहुत मोबाइल न इस्तेमाल ना करने का संदेश दिया । बच्चे अलग अलग वेशभूषा में आये थे उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में आरिश, अदित्रि, कृतिका, शौर्य, दर्श, आर्या, वेद, माही, ईशान, साध्या, तुबा, विधान, अधिराज, अर्षिता, आरोही, अनन्या, नंदनी वैष्णवी, आदित्य, देवांश, अनिका, प्राणिका, आदेश, अलवीय, अलकमा, ओजस, अभी, वर्षिल, पार्थं, आकृषि, तनिष्का, नन्दिका, नित्या, फ़ातिमा, आराध्या, अपूर्वा, आरंभिका, शिवांश, रसिका समृद्ध, शिवय, चाँद, तेजस, अन्वेषिका, देवांग, आदि बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आर्या कपूर, अभी यादव व आरिश ने प्रथम स्थान, माही अवस्थी, तनिष्का बाथम, नंदनी शर्मा व साध्या अग्रवाल ने द्वितीय व वेद कपूर आलिया ख़ान, वर्षिल राठौर व कृतिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण शहजहांपुर की महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा जी ने किया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती सुखप्रीत माटा व पिंकी भागी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान व अंशिका ने किया। सभी का स्वागत स्कूल के प्रबंध निदेशक सुशील रस्तोगी ने किया व् सभी का आभार प्रकट स्कूल की निदेशक श्वेता रस्तोगी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा ।

दहेज प्रतिषेध दिवस के उपलक्ष में महिला कल्याण विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर गोष्ठी का आयोजन

सरकार का आदेश बेअसर, मांस रहित दिवस घोषित फिर भी जलालाबाद नगर में खुले रहीं मटन चिकन की दुकानें और सरकार के आदेश की उड़ाई जा रही है लगातार धज्जियां उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में के कस्बा जलालाबाद में पूरे दिन से मीट चिकन मटन की दुकान खुली रही शासन प्रशासन ने कोई नहीं दिया ध्यान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश हुआ था जारी

Transcript Unavailable.