मेरा नाम ठाकुर ओमदिर सिंह राठौर है । मैं रानीसाना का प्रदेश उपाध्यक्ष हूँ । तिलहर में एक समुदाय है । जब सड़क राजंदपुर से तिलहर तक जाती है , तो उस पर लगातार तूफान आते हैं जिससे आने - जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है । लेकिन अतिक्रमण के कारण वहां बड़ी मात्रा में छेद होने से लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है , जो भी वाहन जाए , उन्हें बहुत परेशानी होती है ।

जन समस्या

Transcript Unavailable.

जनसमस्या

*** भाजपा मंडलाध्यक्ष और बीडीओ ने रवाना किया स्वच्छता जागरूकता वाहन *** खुटार। स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण फेज-2 के तहत स्वच्छता जागरूकता वाहन को खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा और भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया। इससे पूर्व ब्लाक मुख्यालय पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनुराग शर्मा, कमल दीक्षित, हरिओम मिश्रा बबलू, मुनीश कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। तहसील पुवायां के खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurup #breakingnewskhutar #shahjahanpurupnews #khutarnews #khutar_shahjahanpur_up #viralnews #BreakingNews #livenewskhutar BJYM Twarit Awaj DM Shahjahanpur BJP नमित दीक्षित Nstv24newschannel Chetram Pasi Mainpuri LIVE News घनश्याम गुप्ता खुटार ABS-CBN News NBA updates 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Khutar SPN Digital हमारा महानगर शाहजहांपुर Nstv24newschainnel Skag24 Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

प्रेस विज्ञप्ति शाहजहांपुर/दिनांक 19.02.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने विगत माह में पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में किये गये चालानों की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिय। जिलाधिकारी ने जनपद में स्कूलों के बच्चे लाने-ले जाने वाले ई-रिक्शा में बच्चों की सुरक्षा हेतु जाली लगा होना अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिए एवं हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिवन्धित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने स्कूली वाहनों में स्पीडोमीटर की जांच कर सभी वाहनों में स्पीडोमीटर सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी द्वारा विगत माह में पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में किये गये चालानों की समीक्षा की, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा माह जनवरी में बिना हेल्मेट के वाहन संचालन हेतु 837, रॉग साइड के 444 तथा बिना सीट बेल्ट के वाहन संचालन हेतु 79 चालान सहित कुल 3143 चालान किये गये तथा परिवहन विभाग द्वारा ओवर स्पीड हेतु 100, बिना हेल्मेट 321, ओवर लोडिंग के 63 चालान सहित कुल 599 चालान किये गये। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये गये कि यातायात को सुगम बनाने हेतु जनपद के अन्तर्गत मुख्य मार्गो पर सकरी पुलिया, तीव्र मोड़ इत्यादि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य कराना सुनिचित करे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को और कम किया जा सके। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री परवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, श्री महेन्द्र कुमार पाल, अधिशासी अभियन्ता श्री रथिन सिन्हा, अधिशासी अभियन्ता श्री आशीष त्रिवेदी, उप मुख्यचिकित्साधिकारी श्री मो० आसिफ, सीओ श्री बीएस वीर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

कोलाघाट पैटून पुल फिर धंसा रोका गया आवागमन

कलान बाजार में लगा जाम लोग परेशान

सड़क सुरक्षा अभियान

ढाई गांव में पुल के निकट रॉड किनारे तक सब्जी विक्रेताओं ने लगाई दुकाने, पुल पर लगा वाहनों का जाम शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ढाई गांव में वाहनों घण्टो लम्बा जाम लग गया।जिससे लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ी। लोगो ने बताया कि बिछिया चुट्टी नदी पर नया पुल बन रहा है ।साथ ही रोड के किनारे दुकानदारों ने सब्जियों के दुकानें लगा रखी जिससे रास्ता संकरा हो गया हैं।शब्जी विक्रेता राहगीरों से टोका टाकी पर लड़ाई झगड़े पर उतर आते हैं।जाम लगने ने गंगा ढाई घाट पर जाने लोगो को आये दिन जाम से जूझना पड़ता हैं।लोगो ने प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की हैं।