दुर्घटना

शिक्षा

--- खबर का असर --- *** आंगनबाड़ी केंद्र से हटवाया गया मजदूरो का बसेरा *** --- महुआ पिमई गांव के आंगनबाड़ी केंद्र मे मजदूरो ने डाल रखा था डेरा, बच्चो को पढाई मे हो रही थी दिक्कत --- 14 फरवरी मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित खुटार। आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चो की पढाई के बजाए पानी की पाइप लाइन डालने वाले मजदूरो के डेरा डालने वाली खबर का असर हो गया है। मोबाइल वाणी पर खबर चलने के बाद अधिकारियो ने इसे संज्ञान मे लेकर मजदूरो को वहां से निकाल दिया है। क्षेत्र के गांव महुआ पिमई में उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की पढ़ाई की जगह पाइप लाइन डालने वाले मजदूरों का सामान रखवा दिया गया था। मजदूर वहीं पर पढते थे और खाना आदि भी बनाते थे। जिससे आंगनबाडी केंद्र के बच्चो की पढाई के साथ साथ स्कूली बच्चो की पढाई मे भी व्यवधान पड रहा था। लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। जिससे आंगनबाडी केंद्र के बच्चे केंद्र के बाहर खुले मे बैठकर पढ़ने को बिवश थे। 14 फरवरी को मोबाइल वाणी ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामला सुर्खियो मे आने के बाद शिक्षा और बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियो ने इसे गंभीरता से लेकर मजदूरो को आंगनबाड़ी केंद्र से हटाकर भवन खाली कराने के आदेश दे दिए। जिसके बाद गुुरुवार को प्रधान पति ने मजदूरो के सामान को आंगनबाड़ी केंद्र से हटवाकर उन्हे दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है। आंगनबाडी केंद्र खाली होने के बाद केंद्र के बच्चो मे खुशी का माहौल है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Nstv24newschannel Nstv24newschainnel ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM नमित दीक्षित Twarit Awaj DM Shahjahanpur घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi Aaj Tak BJP Mainpuri LIVE News NBA updates UP Police Nstv24news Channel Government of UP Kurawali news ABS-CBN News #breakingnews #shahjahanpurup #khutarnews

Transcript Unavailable.

ब्लॉक जलालाबाद की ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी केंद्रों समूह का राशन करीब 1 महीने से राशन नहीं पहुंचा कूरेबंड दो केंद्रों जिगनेरा और धिरिया में ।। जलालाबाद में अभी तक इन केंद्रों पर राशन नहीं पहुंचाया गया इसका कारण क्या है क्यों नहीं एक महीन केंद्रो पर राशन नहीं पहुंचा।। जलालाबाद दुकान पर पांचो केंद्रों का राशन अभी तक वितरण नहीं किया गया और ना ही दुकान से उठाया गया जब दुकानदार से पूछा तो दुकानदार का कहना था हम राशन केंद्र पर पहुंचाएं या ना पहुंचाएं आपसे क्या मतलब है हम बिक्री करें या केंद्रों पर पहुंचाएं आपको जिससे शिकायत करनी है करिए जाकर हमें कोई डर नहीं है ना ही किसी से डरते हैं।। ब्लॉक जलालाबाद के गांव अहमदगंज के समूह सहायता जनहित के अध्यक्ष ममता वर्मा के पति द्वारा बताया गया कि करीबन 1 महीने से केंद्रों पर गाल नहीं पहुंचा है पांच केंद्रों पर एक महीने से राशन क्यों नहीं पहुंचा क्या कारण रहा समूह सहायता जनहित अध्यक्ष ममता वर्मा द्वारा ने अभी तक नही पहुंचया आंगनबाड़ी केंद्र जिगनेरा आंगनबाड़ी केंद्र कू जोरेबंडा आंगनबाड़ी केंद्र धिरिया आंगनबाड़ी केंद्र धियरा।। वही जलालाबाद सीडीपीओ से बात करनी चाहे तो सीडीपीओ कमलेश यादव ने फोन तक रिसीव नहीं किया सीडीपीओ कमलेश यादव लगातार ऐसे मामले चर्चा में रहते हैं लगातार जलालाबाद समूह सहायता के केंद्रों पर भ्रष्टाचार और राशन न वितरित किए जाने की शिकायत आती रहती हैं।

लापरबाही

प्रेस विज्ञप्ति *डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय हथौडा़ बुजुर्ग एवं प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर व आंगनवाड़ी केन्द्र हथौड़ा का किया औचक निरीक्षण* *प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाये जाने पर एबीएसए का जवाब तलब* शाहजहाँपुर/दिनांक 06.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रातप सिंह ने मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग एवं प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर व आंगनवाड़ी केन्द्र हथौड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति, मिड-डे मिल की गुणवत्ता आदि का गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बच्चों से पहाड़े सुने व अंग्रेजी की पुस्तके भी पढ़वाकर देखी । जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में निरीक्षण के दौरान 8वीं कक्षा के बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर देखी। कुछ बच्चे संतोषजनक रूप से पुस्तके नही पढ़ सके। जिलाधिकारी ने संबधित अध्यापिका को निर्देशित करते हुये कहा कि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा उन्हे अतिरिक्त समय देकर अध्यन करवाया जाये जिससे की बाकी बच्चों के साथ वह भी एक समान रूप से आगे बढ़ सके। साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि मिड-डे-मिल वितरण के दौरान सभी बच्चों को व्यवस्थित रूप से भोजन वितरण किया जाये। मिड-डे-मिल रोस्टर के अनुसार पाया गया तथा गुणवत्ता भी ठीक पायी गयी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नही पायी गयी तथा गांड़िया भी विद्यालय के अन्दर पार्क पायी गयी। जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुये गाड़िया विद्यालय के बाहर पार्क करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर एबीएसए का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने प्रा0 विद्यालय जानकीनगर में भी बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा का स्तर चेक किया। उन्होने बच्चों से पहाड़े सुने तथ अन्य पुस्तके पढ़वाकर देखी। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। मिड-डे-मिल की गुणवत्ता भी ठीक पायी गयी। आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद 3 वर्ष के बच्चे का बजन तथा लम्बाई की माप करवायी। उन्होने मौजूद बच्चों से भी वर्ता की तथा उन्हे पढ़ाई जाने वाली पुस्तको को पढ़वा कर अक्षर ज्ञान, गिनती को सुना। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र अध्यापिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों को स्वच्छ आदते अपनाने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हे स्वच्छ और साफ-सुथरा रहने हेतु जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा बच्चों में स्वच्छ आदते अपनाने से ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होगा। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

Transcript Unavailable.

नया आदेश

Transcript Unavailable.