अगर इस जहां में मजदूरों का नामोंनिशां न होता, फिर न होता हवामहल और न ही ताजमहल होता!! नमस्कार /आदाब दोस्तों,आज 1 मई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या मई दिवस मना रहा है।यह दिन श्रमिक वर्ग के संघर्षों और विजयों से भरा एक समृद्ध और यादगार इतिहास है। साथियों,देश और दुनियाँ के विकास में मजदूर भाई-बहनों का योगदान सराहनीय है।हम मजदूर भाई-बहनों के जज्बे को सलाम करते हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना करते हैं। मोबाइल वाणी परिवार की तरफ से मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

महिलाओं की लगातार बढ़ती हिस्सेदारी और उसके सहारे में परिवारों के आर्थिक हालात सुधारने की तमाम कहानियां हैं जो अलग-अलग संस्थानों में लिखी गई हैं, अब समय की मांग है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए इसमें नए कामों को शामिल किया जाए जिससे की ज्यादातर महिलाएं इसका लाभ ले सकें। दोस्तों आपको क्या लगता है कि मनरेगा के जरिए महिलाओँ के जीवन में क्या बदलाव आए हैं। क्या आपको भी लगता है कि और अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाना चाहिए ?

मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी से छुपा हुआ नहीं है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा दलित आदिवासी समुदाय के सरपंचों और प्रधानों को उठाना पड़ता है, क्योंकि पहले तो उन्हें गांव के दबंगो और ऊंची जाती के लोगों से लड़ना पड़ता है, किसी तरह उनसे पार पा भी जाएं तो फिर उन्हें प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मसले पर आप क्या सोचते हैं? क्या मनरेगा नागरिकों की इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम हो पाएगी?

भारत का आम समाज अक्सर सरकारी सेवाओं की शिकायत करता रहता है, सरकारी सेवाओं की इन आलोचनाओं के पक्ष में आम लोगों सहित तमाम बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों तक का मानना है कि खुले बाजार से किसी भी क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों में कंपटीशन बढ़ेगा जो आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देगा। इस एक तर्क के सहारे सरकार ने सभी सेवाओं को बाजार के हवाले पर छोड़ दिया, इसमें जिन सेवाओं पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर पड़ा है। इसका खामियाजा गरीब, मजदूर और आम लोगों को भुगतना पड़ता है।

नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। तेज़ रफ्तार वक्त और इस मशीनी युग में जब हर वस्तु और सेवा ऑनलाइन जा रही हो उस समय हमारे समाज के पारंपरिक सदस्य जैसे पिछड़ और कई बार बिछड़ जाते हैं। ये सदस्य हैं हमारे बढ़ई, मिस्त्री, शिल्पकार और कारीगर। जिन्हें आजकल जीवन यापन करने में बहुत परेशानी हो रही है। ऐसे में भारत सरकार इन नागरिकों के लिए एक अहम योजना लेकर आई है ताकि ये अपने हुनर को और तराश सकें, अपने काम के लिए इस्तेमाल होने वाले ज़रूरी सामान और औजार ले सकें। आज हम आपको भारत सरकार की विश्वकर्मा योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। तो हमें बताइए कि आपको कैसी लगी ये योजना और क्या आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं। मोबाइल वाणी पर आकर कहिए अगर आप इस बारे में कोई और जानकारी भी चाहते हैं। हम आपका मार्गदर्शन जरूर करेंगे। ऐसी ही और जानकारियों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी,

दुखद

कलान

--- खबर का असर --- *** आंगनबाड़ी केंद्र से हटवाया गया मजदूरो का बसेरा *** --- महुआ पिमई गांव के आंगनबाड़ी केंद्र मे मजदूरो ने डाल रखा था डेरा, बच्चो को पढाई मे हो रही थी दिक्कत --- 14 फरवरी मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित खुटार। आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चो की पढाई के बजाए पानी की पाइप लाइन डालने वाले मजदूरो के डेरा डालने वाली खबर का असर हो गया है। मोबाइल वाणी पर खबर चलने के बाद अधिकारियो ने इसे संज्ञान मे लेकर मजदूरो को वहां से निकाल दिया है। क्षेत्र के गांव महुआ पिमई में उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की पढ़ाई की जगह पाइप लाइन डालने वाले मजदूरों का सामान रखवा दिया गया था। मजदूर वहीं पर पढते थे और खाना आदि भी बनाते थे। जिससे आंगनबाडी केंद्र के बच्चो की पढाई के साथ साथ स्कूली बच्चो की पढाई मे भी व्यवधान पड रहा था। लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। जिससे आंगनबाडी केंद्र के बच्चे केंद्र के बाहर खुले मे बैठकर पढ़ने को बिवश थे। 14 फरवरी को मोबाइल वाणी ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामला सुर्खियो मे आने के बाद शिक्षा और बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियो ने इसे गंभीरता से लेकर मजदूरो को आंगनबाड़ी केंद्र से हटाकर भवन खाली कराने के आदेश दे दिए। जिसके बाद गुुरुवार को प्रधान पति ने मजदूरो के सामान को आंगनबाड़ी केंद्र से हटवाकर उन्हे दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है। आंगनबाडी केंद्र खाली होने के बाद केंद्र के बच्चो मे खुशी का माहौल है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Nstv24newschannel Nstv24newschainnel ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM नमित दीक्षित Twarit Awaj DM Shahjahanpur घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi Aaj Tak BJP Mainpuri LIVE News NBA updates UP Police Nstv24news Channel Government of UP Kurawali news ABS-CBN News #breakingnews #shahjahanpurup #khutarnews

जन समस्या

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न