बोर्ड बजट बैठक के कार्रवाई रजिस्टर न दिखाने के विरोध में सभासदों का नगर पालिका गेट पर प्रदर्शन

शाहजहांपुर ,गाँव संघ के ग्रामीणों ने गाँव तक चार खंभों से सड़क बनाने की मांग उठाई और उच्च अधिकारियों को एक याचिका भेजी । आज शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गाँव संघ के ग्रामीण चार खंभे हैं वे गाँव की ओर जाने वाली सड़क पर एकत्र हुए , जहाँ उन्होंने प्रदर्शित किया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा साढ़े पाँच किलोमीटर की सड़क को मंजूरी दी गई थी , जिस पर काम चल रहा था , और उनके गाँव को चित्रों से जोड़ा जा रहा था । जहां चक सड़क नहीं है , वहां किसी की खेत की जमीन से जबरन सड़क नहीं हटाई जा सकती और लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को इस सड़क से दो किलोमीटर पैदल चलना होगा । वे मांग करते हैं कि चित्रू से शंघाह तक सड़क बनाने के बजाय चरखंबा से शंघाह तक पक्की सड़क बनाई जाए ताकि कुंद्रा , चंगाह , कटारमई , केलापुर , हवामदिया आदि गांवों के लगभग पंद्रह हजार लोगों को लाया जा सके ।

मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन हेतु किया धरना प्रदर्शन **मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन के लिया किया धरना,सपा नेताओं ने किया समर्थन** **आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी समाजवादी पार्टी:-तनवीर खां जिलाध्यक्ष सपा** शाहजहांपुर:- मेडिकल कॉलेज बरेली मोड़ में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण समस्त स्टाफ नर्सेस की आर्थिक स्थिति बेहद खराब एवं दयनीय हो गई है। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इसी संबंध में आज दिनांक 7 मार्च 2024 को आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस मेडिकल कॉलेज मे धरने पर बैठ गए, सूचना मिलने पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान मौके पर धरने पर पहुंच गए तभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्री राजेश कुमार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धरना स्थल पर आए तभी सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का तीन माह का वेतन होली पर्व से पूर्व एक सप्ताह के अंदर आ जाना चाहिए और आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और नौकरी से निकालने की धमकी ना दी जाए,वरना यह समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का वेतन आ जाएगा और किसी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज को नौकरी से नहीं निकला जाएगा। सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान के कहने पर धरना समाप्त हुआ। इस मौके इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री राजेश कश्यप भी मौजूद रहे। धरने पर बैठे हुए आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज, अनिल कश्यप, अनिमेष कश्यप, तुषार कुमार, मूलचंद, विक्की गौतम, कुलदीप कुमार, प्रवीण मिश्रा, विशाल कुमार, विजयलक्ष्मी, फराह रियाज, नीरज कुमार, आशीष बाजपेई आदि मौजूद रहे।। Media Report by : ApSingh Suryavanshi Nstv24newschannel Skag24 Samajwadi Party Akhilesh Yadav Nstv24newschainnel Nstv24news Channel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश TV9 Bharatvarsh Zee News News18 India #breakingspnup

**एसबीआई बैंक के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन** शाहजहांपुर। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में इलेक्ट्रोल बांड पर एसबीआई बैंक द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू न करते हुए पहचान सार्वजनिक करने के लिए अधिक समय की मांग करने के खिलाफ टाऊन हॉल स्थित एसबीआई शाखा पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव तनवीर सफ़दर ने कहा कि एसबीआई बैंक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रॉल बांड के माध्यम से चंदा देने की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए 6 मार्च 2024 का समय दिया गया था। लेकिन एसबीआई बैंक सरकार के दवाब में काम कर रही है। इसलिए उसने 30 जून 2024 तक के समय की मांग की है। महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि उद्योगपतियों से लिए गए इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चंदे को छिपाने के लिए मोदी सरकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगातार नियम कानून बना रही है, सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बाद भी स्टेट बैंक प्रशासन चंदा की जानकारी देने से मना कर रहा है तथा निर्धारित तिथियां से आगे की तिथि निर्धारित कर रहा है जो पूर्णतयः एसबीआई प्रशासन और सरकार की मिलीभगत को उजागर करता है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामजी अवस्थी ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड से सर्वाधिक चंदा भाजपा को उनके मित्र उद्योगपतियों ने दिया है। जिनकी पहचान छिपाने के लिए मोदी सरकार एसबीआई पर दवाब बनाने का काम कर रही है। लेकिन केंद्र सरकार ये नही जानती कि कांग्रेस पार्टी उन भ्रस्टाचारियो के नाम को जनता के सामने लाने का काम करेगी। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी, शहर विधानसभा प्रत्यासी पूनम पांडेय, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई रफी उल हसन, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष अनुभव कटारिया, महेंद्र पाल कठेरिया, प्रदेश महासचिव आउटरीच विभाग नेहा पांडेय, पुवायां ब्लॉक अध्यक्ष अरुणोद मिश्रा, महानगर महासचिव संजय सक्सेना, सुशील कुमार शर्मा, अनिल त्रिवेदी, अमन गुप्ता, नितिन तिवारी, मो.परवेज, प्रत्युष मिश्रा, मोहसिन खां, फरमान खां, बॉबी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।। #कांग्रेस_शाहजहांपुर #mobilewaninews #mobilewanipowayanspnup #mobilewanipowayan #कांग्रेसपार्टी #जनता_की_समस्याएं #शाहजहांपुर_खबर Nstv24newschannel Skag24 All India Trinamool Congress #Congress

#PowayanShahjahanpurUp : भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर खड़े किए ट्रैक्टर,विश्व व्यापार संगठन की नीतियों का विरोध,. पुवायां में सोमवार दोपहर को तमाम किसान ट्रैक्टर लेकर बंडा पुवायां हाईवे पर गांव सबली के टोल प्लाजा के पास पहुंचे। ट्रैक्टरों को हाईवे किनारे खड़ाकर विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ नारेबाजी की। शाहजहांपुर के पुवायां में कृषि को विश्व व्यापार संगठन से बाहर रखने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले किसानों ने सोमवार को हाईवे किनारे ट्रैक्टर खड़े कर रोष जताया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। सोमवार दोपहर तमाम किसान ट्रैक्टर लेकर बंडा पुवायां हाईवे पर गांव सबली के टोल प्लाजा के पास पहुंचे। ट्रैक्टरों को हाईवे किनारे खड़ाकर विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से विश्व व्यापार संगठन की नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। ये हैं मांगें : मोर्चा की मांग है कि भारत की कृषि को विश्व व्यापार संगठन से बाहर रखा जाए। भारत की आर्थिक स्वायत्ता की रक्षा की जाए।कॉरपोरेट समर्थक भारत सरकार को दंडित किया जाए। सभी फसलों के लिए एमएसपी और सीटू प्लस 50 प्रतिशत कानूनी गारंटी के साथ खरीदा जाए। खाद्य सुरक्षा राशन प्रणाली और किसान की रक्षा की जाए। किसानों ने संबंधित मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #किसानआन्दोलन #powayanviralnews #लाइव_न्यूज_पुवायां_खुटार #powayanviral #powayanlivenews Nstv24newschainnel #bigbreakingnewspowayan #spnup Skag24 #viralnewsofpowayan #powayanlivetoday #khutarbreaking #khutarlivenews Nstv24news Channel नमित दीक्षित आएंगे तो योगी ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Suresh Kumar Khanna UP Police Bharatiya Janata Party (BJP) BJP OBC Morcha Nstv24newschannel Chetram Pasi मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak BJP Uttar Pradesh

CRISIL के अनुसार 2022-23 में किसान को MSP देने में सरकार पर ₹21,000 करोड़ का अतिरिक्त भार आता, जो कुल बजट का मात्र 0.4% है। जिस देश में ₹14 लाख करोड़ के बैंक लोन माफ कर दिए गए हों, ₹1.8 लाख करोड़ कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दी गई हो, वहां किसान पर थोड़ा सा खर्च भी इनकी आंखों को क्यों खटक रहा है? आप इस पर क्या सोचते है ? इस मसले को सुनने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

*** डामर निर्माण मे लगाई जा रही घटिया सामग्री *** --- ग्रामीणो ने जताई नाराजगी,प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी खुटार। मंडी परिषद की तरफ से बनाई जा रही डामर रोड में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मंडी परिषद के अधिकारियों से भी की है। क्षेत्र के गांव रुजहा खुर्द में अठकोना मोड तक डामर रोड का निर्माण कार्य मंडी परिषद की तरफ से कराया जा रहा है। गांव के अंदर मंडी परिषद की तरफ से इंटरलॉक सड़क और गांव के बाहर से अठकोना मोड तक डामर रोड बनवाए जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने इंटरलॉक सड़क के साथ ही उसके किनारे बनाई गई नाली के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है। जिस वजह से नाली कई जगह से टूट गई है। अब ठेकेदार डामर रोड के निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री लग रहे हैं। जिससे सड़क कई जगह से उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार मंडी परिषद के अधिकारियों के साथ ही एसडीएम और कार्य करने वाले ठेकेदार से भी की गई। । लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नहीं कराया गया है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कार्य में सुधार कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, सत्यम कुमार, कपिल कुमार, दीपक कुमार, अनुज कुमार, आकाश कुमार, मिथुन, संजय आदि तमाम लोग शामिल रहे।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Nstv24news Channel Skag24 #BreakingNews #powayanshahjahanpurupnews #powayanspnnews

देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।

Transcript Unavailable.

जन समस्या