लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने 24 घंटे के निर्जला उपवास के बाद देवकुंड स्थित सहस्त्रधारा कुंड घाट पर अर्घ्य दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया। छठ व्रती 13 अप्रैल को निराहार रहकर शाम में खरना पूजा कर खीर प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास का संकल्प लेंगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

रफीगंज के शौंडिक धर्मशाला मे एनडीए कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि औरंगाबाद निवर्तमान सांसद सुशील कुमार ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर काम करने पर बल दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोह प्रखंड के फाग पंचायत निवासी स्व किशोरी भगत के पुत्र चंदन मालाकार को सुरक्षा बीमा का लाभ मिला। मृतक का भारतीय स्टेट बैंक गोह में 20 रुपए का एक दुर्घटना बीमा कराया हुआ था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दाउदनगर प्रखंड के बड़का बिगहा निवासी सचिन यादव ने एक निजी अस्पताल में आठवीं बार रक्तदान किया। वे राजद रक्तदान ग्रुप के सदस्य हैं। ग्रुप संचालक अरुण कुमार यादव ने बताया कि भगवान बिगहा निवासी एक बच्चा एनीमिया बीमारी से पीड़ित था, जिसे लिए एक यूनिट रक्त का दान दिया गया।

दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव शंकर झा की अध्यक्षता में एएनएम की बैठक आयोजित की गई।

जिला प्रशासन के स्वीप कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर समेत अन्य स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक आयुषी अश्वनी वर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं स्वास्थ्य उप केंद्र बेलाढ़ी, जिनोरिया,अरई, गोरडीहां, संसा द्वारा भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला में दो शिक्षकों के स्थानांतरण पर विदाई सह आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित हुए। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ने की। कार्यक्रम के दौरान उक्त विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक निरज कुमार व शिक्षिका प्रियंका कुमारी के स्थानांतरण पर फुल माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

गोह प्रखंड के बनतारा-आंधी बिगहा स्थित श्री सिंह उच्च विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र इंद्रजीत कुमार 467 अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जबकि नितीश कुमार 461, शनि कुमार ने 457, सचिन कुमार 456 अंक प्राप्त किया है। वहीं उक्त विद्यालय के ज्यादातर छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। मंगलवार को विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित कर सभी सफल विद्यार्थियों को अंगवस्त्र, माला, मेडल व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।