सीतापुर के सकरन ब्लाक के ग्राम नकैला से तहसील, कोतवाली व लहरपुर के गेरुहा सम्पर्क मार्ग की हालत खराब होने से नाराज ग्रामीण हुए इकट्ठा। सम्पर्क मार्ग को पक्की सड़क बनाने की मांग करने लगे। पक्की सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण। भारी भीड़ इकट्ठी होती देख स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सम्बंधित को पूरे मामले से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लहरपुर खैराबाद मार्ग से परसेंडी जीतामऊ जाने वाले लगभग 8 किलोमीटर लंबे का मार्ग का निर्माण एफडीआर टेक्नोलॉजी के द्वारा कराया जा रहा है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते 2 वर्षों से अधिक समय से बन रहा मार्ग अभी भी अधूरा पड़ा है, इस पर डाली गई सीमेंट की परत और सड़क पर डाले गए पत्थर उखड़ जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्पाइसजेट एयरलाइन 21 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। यह फैसला 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में शुभ 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। स्पाइसजेट राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। स्पाइसजेट एयरलाइन 21 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। यह फैसला 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में शुभ 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन उसी दिन वापसी उड़ान भी संचालित करेगी। विशेष विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगा और 21 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगा।

सीतापुर। जनपदवासियों को जल्द ई पब्लिक सर्विस की सुविधा मिलने जा रही है। इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय और रिलायंस फाउंडेशन ने सीतापुर का चयन किया है। जिले में दोनों संस्थान संयुक्त रूप से यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे। सोमवार को डिलीवरिंग नेक्स्ट जनरेशन ई-पब्लिक सर्विस वाया मोबाइल टेक्नोलॉजी इन उत्तर प्रदेश, ई-एजुकेशन, ई-हेल्थ एंड ई-एग्रीकल्चर परियोजना पर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञ यहां पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ इसकी संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान परियोजना सहायक निरुपम वाजपेयी ने जिले के स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि संग अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों संग विकास भवन सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में मातृ, शिशु और नवजात के मृत्य दर का डॉटा सतत रूप से अपडेट किया जाए।

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

Transcript Unavailable.

सीतापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए जिले का पहला इंटरसेप्टर वाहन एआरटीओ कार्यालय पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को एआरटीओ माला बाजपेई ने इसका पूजन किया। शुक्रवार से यह वाहन हाईवे पर सक्रिय हो जाएगा। इसके माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर स्पीडिंग, रांग साइड वाहन लेकर चलने, सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट का उपयोग न करने के साथ यातायात के अन्य नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ माला बाजपेई ने बताया कि हाईवे पर अक्सर लोग ओवरस्पीडिंग करते हैं। सीट बेल्ट भी नहीं लगाते हैं। ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इंटरसेप्टर में हाई डेफिनेशन कैमरा लगा है जो डेढ़ किलोमीटर दूर से ही वाहन की फोटो लेने में सक्षम है। यह कैमरे 360 डिग्री तक घूमता है।। इस वजह से चालान करना काफी आसान हो जाएगा। लोगों से अपील है कि वे यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.