लहरपुर-बिसवां मार्ग पर तेज रफ्तार ई रिक्शा अनियंत्रित होकर उस समय पलट गया जब सामने एक लड़की खड़ी हुई थी उसको बचाने के चक्कर में ई रिक्शा में सवार 3 महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर सभी का इलाज कर हालात सामान्य होने पर सभी को छुट्टी दे दी गई।

मंगलवार को शाहपुर निवासी किसान मेवालाल मौर्य पुत्र महानंद 68 वर्ष घर से साइकिल से गांव में ही अपने गन्ने के खेत को देखने जा रहे थे, तभी भदफर की तरफ से आ रहे हैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, नाराज भारी संख्या में ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, काफी प्रयास के बाद, ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे बाद जाम को हटा लिया और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीतापुर मे आज अज्ञात कारणों के चलते BSNL के मंडलीय कार्यालय के स्टोर रूम मे आग लग गई आग लगने से स्टोर रूम मे रखे लाखों के सामान का नुकसान हो गया दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया

शनिवार रात नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित मरकज मस्जिद के सामने असद पुत्र मौलाना खालिद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, ज्ञातव्य है की शनिवार के दिन असद की मोबाइल की दुकान बंद थी, आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, शटर को खोला गया और शीश तोड़कर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया अग्निकांड में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

रामकोट थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों अपने मित्र के विवाह में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रांत उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के शिवलालपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह (27) उर्फ हनी व पौढ़ी गढ़वाल के रमगढ़ नई काॅलोनी निवासी विजय सिंह (28) बाइक से लखनऊ जा रहे थे। मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिरई नदी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कमलापुर (सीतापुर) अटरिया थाना क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में घायल दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बरई जलालपुर कस्बा निवासी रामऔतार उर्फ गुड्डू दरोगा थे। वह लोकायुक्त कार्यालय में तैनात थे। 19 नवंबर को ड्यूटी करके वह स्कूटी से वापस आ रहे थे। तभी अटरिया के निकट किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें हिंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद पुलिस विभाग व परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

उरदौली महोली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो दुकानों में आग लग गई। इसमें करीब आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। उरदौली कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे टिन से बनी दुकान में कस्बा निवासी विपिन देवल की कपड़े व जूते-चप्पल की दुकान है। पास में ही अनुज देवल की अनुज कॉस्मेटिक सेंटर के नाम से दुकान है। विपिन इन दिनों अपनी पत्नी का दिल्ली में इलाज करा रहा है। करीब एक सप्ताह से उसकी दुकान बंद थी। वहीं अनुज मंगलवार को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने अनुज को आग लगने की सूचना दी। दुकान पहुंच अनुज ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाय लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में क्रेशर मशीन पर गन्ना बेचने गए किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया है। क्षेत्र के गांव तिहार में महालक्ष्मी शुगर मिल मौजूद है। बुधवार रात थाना मितौली के गांव ओडहरा निवासर महेश (47) गांव के ही जगदीश प्रसाद का ट्रैक्टर-ट्रॉली किराये से लेकर गन्ना भरकर लाया था। बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों के चलते महेश अचानक गन्ना भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।