खैराबाद थाना क्षेत्र के समदेपारा मोड़ पर गुरुवार को एक फोर्ड फिगो कार और ट्रक की भीषण टक्कर में कार सवार चार लोग काल के गाल में समा गए। चार मृतकों में पिता रामदास मौर्य संग उनके दोनों पुत्रों अवनीश व अंकुर की मौत हो गई। हादसे के बाद हाहाकार मच गया और लोग काफी संख्या में मौके पर जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक से टकराने के बाद कार ट्रक के नीचे आ गई। इसी वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रक पर लदे सीवर पाइप भी कार पर गिर गए। इस भीषण हादसे में कार सवार चारों रिश्तेदारों की मौत हो गई। यह भी पता चला कि कार सवार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर समदेपारा मोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाने जा रहे थे।

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पैंतेपुर से बृहस्पतिवार को सवारियां लेकर महमूदाबाद आ रहा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। नगर क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले कस्बा पैंतेपुर के चार छात्र बृहस्पतिवार सुबह टेंपो पर सवार होकर स्कूल आ रहे थे। तभी मोहल्ला सुंदौली के निकट बनी ईदगाह के पास अचानक टेंपो के सामने घोड़ा आ गया।

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात ट्रक का पीछा करते हुए एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। फिर बाइक ट्रक में फंसकर करीब डेढ़ किमी दूर तक घिसती चली गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को चालक समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रामपुर मथुरा मार्ग पर टैंपो स्टैंड के निकट एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप नहर कॉलोनी निवासी शुभम वर्मा (26) की थी। ट्रक पिकअप को टक्कर मारकर भागने लगा। इसी दौरान शुभम बाइक से ट्रक का पीछा करते हुए रामकुंड चौराहे पर आ गया। पैंतेपुर मोड़ पर उसने ट्रक के आगे बाइक लगा दी। वह बाइक से उतर भी नहीं पाया था कि चालक ने ट्रक आगे बढ़ा दी। हादसे में शुभम ट्रक के नीचे आ गया।

गोंदलामऊ संदना थाना क्षेत्र में सांड़ के टकराने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। नैमिषारण्य के रहिमाबाद निवासी रमेश यादव (56) अपनी पत्नी के साथ किसी काम से सिधौली गया था। रात वापस आते समय बैसनपुरवा तिराहे के पास बाइक सांड़ से टकरा गई। इससे दंपती घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी का इलाज चल रहा है। एसओ सुरेश पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Transcript Unavailable.

सीतापुर में आए दिन ट्रैक्टर ट्रॉली से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर न तो यातायात पुलिस जाग रही है और न ही प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। पिछले एक सप्ताह में ट्रैक्टर ट्रॉली से लगभग 15 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। लगभग 25 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को दो हादसे हुए हैं एक हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इमलिया सुल्तानपुर के सहादतनगर निवासी जितेंद्र सिंह अपनी मां सियावती और पत्नी के साथ लखनऊ से वापस आ रहे थे। वह अपनी मां का इलाज कराने गए थे। कोतवाली देहात के कचनार चौकी क्षेत्र में सीतापुर-गोला मार्ग पर नकरहिया मोड़ के पास जिलामुख्यालय से गोला की ओर जा रही कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला। तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक फरार है। वहीं दूसरे हादसे में बरीजगतपुर निवासी मुस्ताक (27) अपनी ससुराल हेतमापुर से अपने घर बाइक से लौट रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक मझिगवां तिराहे के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। युवक बाइक से गिरा और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। पहिया मुश्ताक के सिर से निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में खेत जुतवाने गए नेवादा खुर्द निवासी इंदल (52) पुत्र जवाहर की रोटावेटर से कटकर मौत हो गयी। घटना के बाद उसके साथी ट्रैक्टर चालक इंदल के शव को पड़ोस के गन्ने के खेत मे फेंककर मौके से फरार हो गये। काफी खोजबीन के बाद रात ग्यारह बजे परिजनो को इंदल का शव गन्ने के खेत मे मिला जिसको परिजनों द्वारा आनन फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने इंदल को मृत घोषित कर दिया। इंदल के परिजन दो ग्रामीणों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद से मृतक की पत्नी समेत बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के छः बेटियां थी जिनमें चार की शादी हो गयी। गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा है। जो पत्नी समेत रोती बिलखती बेटियों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।