सीतापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए जिले का पहला इंटरसेप्टर वाहन एआरटीओ कार्यालय पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को एआरटीओ माला बाजपेई ने इसका पूजन किया। शुक्रवार से यह वाहन हाईवे पर सक्रिय हो जाएगा। इसके माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर स्पीडिंग, रांग साइड वाहन लेकर चलने, सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट का उपयोग न करने के साथ यातायात के अन्य नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ माला बाजपेई ने बताया कि हाईवे पर अक्सर लोग ओवरस्पीडिंग करते हैं। सीट बेल्ट भी नहीं लगाते हैं। ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इंटरसेप्टर में हाई डेफिनेशन कैमरा लगा है जो डेढ़ किलोमीटर दूर से ही वाहन की फोटो लेने में सक्षम है। यह कैमरे 360 डिग्री तक घूमता है।। इस वजह से चालान करना काफी आसान हो जाएगा। लोगों से अपील है कि वे यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।

बिसवां-सिधौली मार्ग पर सेक्सरिया चीनी मिल रेलवे क्रॉसिंग दो दिन से बंद है। मरम्मत कार्य के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। वहीं शुक्रवार को डायवर्जन वाले मार्गों वाहनों को लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। इससे लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा। हालांकि शाम पांच बजे के बाद क्रॉसिंग खुल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। रेलवे समपार संख्या 56 पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण क्राॅसिंग शुक्रवार को दिनभर बंद रही, जिससे बिसवां की ओर से सिधौली-लखनऊ जाने वाले वाहनों को अन्य मार्गों से होकर गुजरना पड़ा।बिसवां से सिधौली जाने वाले बड़े वाहनों को सीतापुर रोड पर डायवर्ट कर दिया गया। इस कारण बिसवां-सीतापुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। जाम में फंसकर लोग जूझते रहे। वहीं तमाम लोग जानकारी न होने के कारण रेलवे क्राॅसिंग पहुंच गए।