मंगलवार को शाहपुर निवासी किसान मेवालाल मौर्य पुत्र महानंद 68 वर्ष घर से साइकिल से गांव में ही अपने गन्ने के खेत को देखने जा रहे थे, तभी भदफर की तरफ से आ रहे हैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, नाराज भारी संख्या में ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, काफी प्रयास के बाद, ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे बाद जाम को हटा लिया और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल सईद उर्फ चीना पहलवान को इलाज के लिए रविवार को परिजन उसे लखीमपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज है और घायल की मृत्यु होने पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Transcript Unavailable.

लहरपुर तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया था और निर्णय लिया था जब तक तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर मजरा नबीनगर में मोहम्मद नईम के यहां शादी में मंगलवार को आये, मोहम्मद रेहान पुत्र निवासी मोहल्ला हुसैनगंज की बाइक नईम के घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर मंगलवार देर शाम चोरी कर ले गए, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

सदर तहशील के फतेहपुर के रहने वाले लगभग एक दर्जन ग्रामीन सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे कब्जे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की की दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर किये जा रहे कब्जे को प्रशासन द्वारा रुकवाया जाए और दबंगो पर कार्यवाही की जाए

सोमवार देर शाम एसओजी एवं थाना तालगांव संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव क्षेत्रान्तर्गत मोहरैया पुल के पास से तालगांव से वांछित 25,000/- रूपए का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी बुल्लु पुत्र शत्रोहन निवासी बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी के गोली भी लग गई।

तालगांव क्षेत्र के ग्राम टकेली निवासिनी मूला देवी पत्नी स्वर्गीय राजू ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका 30 वर्षीय पुत्र रामभरोसे सोमवार को पड़ोस गांव करसैयरा में नाच देखने गया था, सुबह गांव के लोगों के लोगों ने बताया कि उसका लड़के राम भरोसे का शव गांव के उत्तर सड़क के किनारे चिलबल के पेड़ में गमछे से लटका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, मृतक की मां के द्वारा सूचना दी गई है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, प्रार्थना पत्र में कोई आरोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Transcript Unavailable.

सीतापुर के सकरन ब्लाक के ग्राम नकैला से तहसील, कोतवाली व लहरपुर के गेरुहा सम्पर्क मार्ग की हालत खराब होने से नाराज ग्रामीण हुए इकट्ठा। सम्पर्क मार्ग को पक्की सड़क बनाने की मांग करने लगे। पक्की सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण। भारी भीड़ इकट्ठी होती देख स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सम्बंधित को पूरे मामले से अवगत कराया।