सीतापुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में चले अभियान में टीबी के 179 मरीज मिले हैं। अब विभाग इन मरीजों का निशुल्क इलाज करवाएगा। 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक पूरे जिले में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान की। जिसके बाद चिह्नित इन रोगियों की टीबी की जांच की गई। जिसमें 179 टीबी रोगियों की पुष्टि हुई है। इन सभी का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण के बाद उपचार भी शुरू करा दिया गया है। यह अभियान अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, ईंट-भट्ठे, निर्माणाधीन भवन, फल व सब्जी मंडी, क्रेशर, बाल संरक्षण गृह व मजदूर बाजार आदि स्थानों पर चलाया गया।

सीतापुर। लोकसभा सत्र के दौरान बुधवार को सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर तक वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग की। शून्यकाल में अपनी मांग उठाते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान व उसके पूर्व सीतापुर से लखनऊ तक प्रतिदिन एक पैसेंजर ट्रेन आती-जाती थी। कोरोना काल के बाद वह ट्रेन बंद हो गई। यह पैसेंजर ट्रेन दोबारा चलाने के लिए कई बार केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सीतापुर तक वंदेभारत ट्रेन पहुंचाई जाएगी, जिससे जिले के लोगों को बेहतर रेल सुविधा दी जा सके। उन्होंने कहा कि आश्वासन के बावजूद अब तक यह मांग पूर नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि एक वंदेभारत ट्रेन कानपुर-लखनऊ-सीतापुर-शाहजहांपुर रूट पर चलाई जाए तो इसका प्रतिदिन संचालन हो।

सीतापुर। 3200 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पड़े हैं। इसके चलते इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल अनुमानित दिया जा रहा है। अब इन मीटरों को अभियान चलाकर बदला जाएगा। जिले में नए मीटर का स्टॉक आ गया है। पावर कॉर्पाेरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बुधवार को वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिए समीक्षा की। अधिशासी अभियंता द्वितीय दिलीप कुमार गुप्ता को निर्देश दिए कि खराब मीटरों को जल्द बदला जाए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 3200 मीटर खराब हैं। इनको बदलने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन मीटर जिले में न होने की वजह से ये बदले नहीं जा सके थे। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी कनेक्शनधारक अनमीटर्ड न रहें। उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिल दिए जाएं। इसके बाद अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने अधिशासी अधिकारियों के साथ विद्युत वितरण मंडल द्वितीय में बैठक की।

झरेखापुर (सीतापुर)। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नौव्वा महमूदपुर गांव के बाहर खेतों में बाघ के पगचिह्न दिखने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग की। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा। नौव्वा महमूदपुर गांव के बाहर सरसों के खेत में ग्रामीणों ने बाघ के पग चिह्न देखे। इसके बाद आननफानन वन विभाग को सूचना दी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा राजकुमार, अमित सिंह व अपनी समस्त टीम के साथ नौव्वा महमूदपुर गांव पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी सुयश श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में पगचिह्न बाघ के प्रतीत हो रहे हैं। ग्रामीणों को सुझाव दिया गया है कि वह खेतों में समूह बनाकर जाएं।

रामकोट थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों अपने मित्र के विवाह में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रांत उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के शिवलालपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह (27) उर्फ हनी व पौढ़ी गढ़वाल के रमगढ़ नई काॅलोनी निवासी विजय सिंह (28) बाइक से लखनऊ जा रहे थे। मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिरई नदी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बिसवां पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसने बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई। आरोपी पर चोरी और हत्या के प्रयास जैसे कुल 31 मुकदमें दर्ज हैं। सकरन थाना क्षेत्र के गांव जालिवपुर निवासी साबित अली शातिर बदमाश है। वह काफी दिनों से फरार था। इंस्पेक्टर बिसवां अनिल सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल इंस्पेक्टर प्रदीप दुबे व सत्येंद्र विक्रम की टीम काफी दिनों से उसकी तलाश में थी। बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि साबित अली क्षेत्र से गुजरने वाला है। इस पर टीम ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी।

सीतापुर। सिटी उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में बुधवार को पांच घंटे बिजली गुल रही। इसके चलते कारखानों में कामकाज ठप रहा। घरों में रखे इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। आटा चक्की न चलने से भी परेशानी बढ़ गई। सिटी उपकेंद्र में बुधवार को मरम्मत का काम प्रस्तावित था। इसके चलते सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शटडाउन लिया गया था। इस कारण आलमनगर, गदियाना, पुराना सीतापुर सहित 25 मोहल्लों में बिजली गुल रही। आटा चक्की चलाने वाले महेश ने बताया कि पांच घंटे की कटौती के कारण तमाम लोगों को समय से उनका गेहूं पीसकर नहीं दे सका। अब रात में काम करना पड़ेगा। इसी तरह अन्य कुटीर उद्योग-धंधे भी प्रभावित हुए। एसडीओ रवि गौतम ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई।

उरदौली महोली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो दुकानों में आग लग गई। इसमें करीब आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। उरदौली कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे टिन से बनी दुकान में कस्बा निवासी विपिन देवल की कपड़े व जूते-चप्पल की दुकान है। पास में ही अनुज देवल की अनुज कॉस्मेटिक सेंटर के नाम से दुकान है। विपिन इन दिनों अपनी पत्नी का दिल्ली में इलाज करा रहा है। करीब एक सप्ताह से उसकी दुकान बंद थी। वहीं अनुज मंगलवार को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने अनुज को आग लगने की सूचना दी। दुकान पहुंच अनुज ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाय लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.