मध्य प्रदेश शासन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नयी आबकारी नीति मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित कर दी गयी है । आगामी वित्तीय में आबकारी नीति के अनुसार पन्ना जिले में शराब दुकान समूहों के निष्पादन हेतु जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार द्वारा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में वर्तमान लाइसेंसियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि इस बैठक में श्री परिहार द्वारा वर्तमान लाइसेंसियों को नयी आबकारी नीति के बारे जानकारी दी गयी । वर्तमान नीति और नयी नीति के परिवर्तन बताये गये । नयी नीति में शराब दुकान समूह के वर्तमान वार्षिक मूल्य में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर वर्तमान लाइसेंसियों को ही नवीनीकरण का अवसर दिया गया है । हालांकि नवीनीकरण के लिए सम्पूर्ण जिले के वार्षिक मूल्य का 75 प्रतिशत मूल्य होना आवश्यक है । यदि वर्तमान लाइसेंसी नवीनीकरण नही कराना चाहता है, तो उसके समूह को 15 प्रतिशत बढ़े हुए मूल्य पर लॉटरी के लिये प्रस्तावित किया जाएगा । लॉटरी में कोई भी इच्छुक व्यक्ति उस समूह के लिए लॉटरी फॉर्म डाल सकेगा । यदि एक से अधिक लॉटरी कर्ता होंगे तो जिला समिति के समक्ष लॉटरी की प्रक्रिया से सफल निविदा का चयन किया जाएगा । नवीनीकरण एवं लॉटरी के बाद भी यदि जिले में कोई शराब दुकान समूह निष्पादन के लिए शेष बचता है, तो उक्त समूहों के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं मंगाई जाएगी । शासन के निर्देशानुसार ई-टेंडर से शेष समूहों का निष्पादन किया जाएगा । गौरतलब है कि श्री परिहार के कार्यकाल पन्ना जिले में पिछले पाँच वर्षों से लगातार नवीनीकरण के माध्यम से शराब दुकानों का निष्पादन हो रहा है । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पन्ना जिले में 16 समूहों में 42 मदिरा दुकानें है, जिनका वर्तमान वार्षिक मूल्य लगभग 120 करोड़ है । नवीनीकरण होने पर 15 प्रतिशत की वृद्धि होने पर वार्षिक मूल्य लगभग 138 करोड़ हो जाएगा । पन्ना जिले में 42 शराब दुकानों के अलावा अजयगढ़ में स्थित एकमात्र भांग दुकान का भी निष्पादन होना है । अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिन भी कार्यालय खुलेगा) जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना में संपर्क किया जा सकता है । आयोजित बैठक में जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक हरीश पाण्डेय, सुधीर दिनकर, मुख्य लिपिक नाथूराम सौर, लिपिक अरुण चौरसिया, लाइसेंसियों/प्रतिनिधियों में सुरेश शर्मा, प्रदीप राय, शिव विलास तिवारी, पीयूष सिंह, मोनू राय आदि उपस्थित रहे ।
सरकार को भारत रत्न देने के अलावा किसानों को उनके अधिकार भी देने चाहिए , आखिर उनकी मांग भी तो बहुत छोटी सी है कि उन्हें उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले। हालांकि किसानों की इस मांग का आधार भी एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशें हैं जो उन्होंने आज से करीब चार दशक पहले दी थीं। इन चार दशकों में न जाने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का वादा करके न जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, इनमें वर्तमान सरकार भी है जिसने 2014 के चुनाव में इन सिफारिशों को लागू करने का वादा प्रमुखता से किया था। -------दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि किसानों की मांगो को पूरा करने की बजाए भारत रत्न देकर किसानों को उनके अधिकार दिलाए जा सकते हैं? --------या फिर यह भी किसानों को उनके अधिकारों को वंचित कर उनके वोट हासिल करने का प्रयास है.
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
पन्ना। नगर में पुराना पावर हाउस से रानीबाग रोड स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बताया गया है कि यह सड़क नगर के तीन वार्डों को नेशनल हाईवे 39 से जोड़ती है। जो लोक निर्माण विभाग से नगर पालिका के द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए हस्तांतरित करवाई गई थी, लेकिन उसके बाद कोई निर्माण नहीं करवाया गया जिससे अब ना ही इसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा और ना ही नगर पालिका के द्वारा जिससे तीन वार्डो के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। जगह-जगह गड्ढे होने से जल भराव के कारण हमेशा परेशानी होती है। इस मार्ग में दो मैरिज गार्डन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय, पशु चिकित्सालय, बीआरसी कार्यालय, लगभग तीन छात्रावास, दो शासकीय विद्यालय और एक प्राइवेट विद्यालय पड़ता है। ऐसे में सैकड़ो बच्चों को परेशानियां उठानी पड़ती है। इसके साथ ही यहां आए दिन हादसे भी हो रहे हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।
पन्ना। कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास पन्ना में रविवार को रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा के तहत कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं ने आत्मरक्षा के तरीके सीखे। साथ ही अपने बचाव के लिए तकनीकि ज्ञान लिया और हमलवार को घायल करने के बारे में भी प्रशिक्षण लिया। इस दौरान कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कि करीब 150 छात्राएं मौजूद रही। राष्ट्रीय रेफरी व मार्शल आर्ट प्रशिक्षक इरफान खान एवं महिला प्रशिक्षक हर्षिता विश्वकर्मा ने छात्राओं को अपने बचाव के साथ साथ विषम परिस्थितियों में बदमाशों पर प्रहार करना भी सिखाया। उन्होंने बताया कि ताकत के साथ यदि तकनीक का इस्तेमाल किया जाएं तो कमजोर व्यक्ति भी बलवन को हरा सकता है। केवल हमको सही समय पर सही तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिएं। हमेशा यह देखना चाहिए कि सामने वाला हमसे कमजोर है या अधिक मजबूत यदि कमजोर है या आपके समान है, तो पहले प्रहार करें। यदि बलवान है तो उससे पहले बचाव करें और बाद में प्रहार यदि सुनसान या अकेली हो तो बचाव के बाद वहां से निकलना ही समझदारी है। मन में कभी भय नही रखें, जितना आत्मविश्वास रखेंगे उतनी ही अच्छी तरह अपनी और अन्य लोगो की रक्षा कर सकेंगी। समापन कार्यक्रम में हाथ पकड़कर पटकी देना, पीछे से पकड़ने वाले को गिराना आदि, तकनीक बताई गई। कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन मीना तिवारी ने कहां कि आज की नारी को अपनी सुरक्षा के लिए बचाव के तरीकों को जानना जरूरी है। ताकि मुष्किल वक्त आने पर आसानी से अपना और परिवार का बचवा कर सके। छात्राओं को गुड टच बेड टच एवं आत्मरक्षा से जुडी कई समस्याओं को उनके निदान सहित प्रशिक्षक द्वारा समझाया छात्राओं ने डेमो भी कर दिखया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण तीन माह से छात्राओं को दिया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन में काफी कुछ छात्राओं को सीखने मिला इसका अभ्यास रोजना छात्रावास में किया जायेगा इरफान सर की पीछे से पकडने वाने को पटकी देने की तकनीक छात्राओं के लिए काफी अच्छी थी। वार्डन मीना तिवारी, सहायक वार्डन नीलू शर्मा, प्रशिक्षक इरफान खान, महिलाप्रशिक्षक हर्षिता विश्वकर्मा एवं बीआरसी समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पन्ना। लचर स्वास्थ व्यवस्थाओं और लापरवाही की वजह से हमेसा सुर्खियों में रहने वाले पन्ना जिला चिकित्सालय की स्टाप नर्सो का एक और कारनामा सामने आया है। डिलिवरी के बाद पिछले 8 दिनों से असहनीय दर्द से छटपटा रही महिला के अंदर कपड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। दर असल सीजर डिलीवरी के दौरान नर्सो के द्वारा टांके लगा कर कपड़ा अंदर ही छोड़ दिया गया जिससे इन्फेक्षन फैल गया। जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर व्हीएस उपाध्याय ने टीम गठित कर जांच के निर्देष दिए हैं। फरियादी भरत सिंह ने बताया कि उनकी बहू भारती भट्ट पति रामकुमार भट्ट को प्रसव पीड़ा होने पर अमानगंज अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां से जिला अस्पताल पन्ना रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में 3 फरवरी को सीजर डिलीवरी से बच्ची होने के बाद छुट्टी कर दी गई। लेकिन महिला दर्द से छटपटा रही थी और टांके भी पकने लगे। परेशान परिजन महिला को लेकर अमानगंज अस्पताल पहुंचे जहां नर्सिंग आॅफिसर कपड़े का हिस्सा देखकर हैरान रह गईं। बताया गया है कि जिला अस्पताल की नर्षों के द्वारा छोड़ा गया कपड़ा गलने से इंफेक्षन फैलने लगा था। मामले का खुलासा होने के बाद सीएमएचओ से षिकायत की गई। जिनके द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।
पन्ना। मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण विभाग राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने 11 फरवरी 2024 को अजयगढ़ धरमपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया जहां लोगों ने जगह-जगह पुष्प माला, पुष्प वर्षा, षाॅल श्रीफल, तुलादान आदि से स्वागत किया श्री अहिरवार ने खास कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बस्तियों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। 11 फरवरी को छतरपुर जिले से निकल कर सबसे पहले वह पन्ना जिले के विष्व प्रसिद्ध पर्यटन ग्राम मड़ला पहुंचे जहां अहिरवार समाज के लोगों ने उनका पुष्पमाला से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद लगभग 12 बजे ग्राम सब्दुआ पहुंच कर सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए और लोगों से मुलाकात कर हाल-चाल जाने। 12ः30 बजे देवरा भापतपुर में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। 1 बजे ग्राम पड़रहा में संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन उपरांत सुल्पाहार कर रवाना हुए। 1ः30 बजे ग्राम निमहा में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए जहां लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा सामाजिक एकता भाईचारा का संदेश दिया और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी देने की बात कही।
पन्ना। नगर के इन्द्रपुरी कॉलोनी के पास स्थित चिटाकुआं मैदान में नारी शक्ति संगम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों महिलाओं की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह षामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षत डाॅ मीना नामदेव के द्वारा की गई। इस अवसर पर संगठन की महिला पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया और महिलाओं को जागरुक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी गई। बताया गया है की संपूर्ण प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। ताकि आजादी के बाद महिलाओं की स्थिति में हुए सुधार की समीक्षा कर जरूरी प्रयास लिए जा सकें और महिलाओं के उत्थान के लिए जरुरी प्रयास हो सकें। विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की जानकारी एकत्र कर उनका समाधान किया जा सके। कार्यक्रम में नारी शक्ति संगम जिला संयोजक अमृता खरे, सह संयोजक नीतू शराबी, गौरी अरजरिया, विद्यार्थी परिषद से वसुंधरा सिंह साहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम के व्यवस्थापक देवेंद्र सिंह राजपूत रहे। वीरेन्द्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के आने जाने और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम दिन में 12 बजे से प्रारंभ होकर षाम लगभग 4 बजे तक चलता रहा।
रूढीवाद सामाजिक विज्ञान के तहत स्थापित एक ऐसी विचारधारा है जो पारंपरिक मान्यताओं का अनुकरण तार्किककता या वैज्ञानिकता के बजाए केवल आस्था तथा प्राप्त अनुभवों के आधार पर करती है। यह सामाजिक और नैतिक मान्यताओं को चिरकाल तक प्रचलित मान्यताओं और व्यवस्थाओं के प्रति अपनी भागीदारी सिद्ध करती है। किसी भी समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता जैसी बुराई किसी भी देश की प्रगति को पीछे धकेल देती है। रूढ़िवादिता हमारे नवयुवकों को भाग्यवादिता की और ले जाती है। इसके फलस्वरूप् वे कर्महीन हो जाते है और असफलताओं में अपनी कमियों को ढ़ूढने की बजाए इसे भाग्य की परिणिति का रूप दे देती है। आज हम बात करेंगे रूढ़िवादी बनाम बेडियां।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ जीवदास साहू लाही या माहू से फसलों को होने वाले नुकसान एवं उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...