कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने कलेक्टर कक्ष में आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस क्रम में मंगलवार को जनसुनवाई हुई। जिला कलेक्टर द्वारा कलेक्टर कक्ष में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 61 आवेदन आए।
पन्जिले में फाईलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। वही आज सीएमएचओ ने आम जनता से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की। सीएमएचओ ने जानकारी दी कि इस दवा के सेवन से कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं हैं। फाइलेरिया रोग एक बार हो जाने पर इसका कोई भी उपचार नहीं है। इसलिए एम.डी.ए. कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाता है। स्वस्थ्य दिखने वाले व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के रोगाणु हो सकते हैं। इसलिए डीईसी, एल्वेन्डाजोल एवं आइवरमेक्टिन की गोलियों का सेवन अवश्य करें। जिले में 13 फरवरी तक स्कूल, काॅलेज, आंगनवाडी केन्द्रों में बूथ लगाकर दवा का सेवन करवाया जाएगा। 14 फरवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने समक्ष निःशुल्क फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेंगे। छूटे हुए व्यक्तियों को माॅपअप राउण्ड के अंतर्गत 20 से 23 फरवरी तक दवा सेवन करवाया जायेगा
जैसा की आपको पता ही है की वसंत ऋतू को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और वसंत पंचमी का त्यौहार भी वसंत ऋतू में ही मनाया जाता है जी हां दोस्तों बसंत पंचमी मुख्य रूप से प्रकृति और भारतीय परंपरा से जुड़ा हुआ त्योहार है, जो बसंत के आने तथा ठंडी के जाने का संकेत देता है,जब फूलों पर बहार हो , जौ और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं, खेतों में सरसों और आमों के पेड़ों पर बौर आने लगते हैं तब वसंत पंचमी का त्योहार आता है।बसंत उत्सव बसंत ऋतु की ताजगी एवं खूबसूरती का उत्सव होता है इसका आगमन सभी के मन में एक अलग ही तरह की सकारात्मक ऊर्जा भर देता है। यह खुशियों के साथ-साथ शिक्षा, ज्ञान और समृद्धि का भी त्योहार है। इस दिन शहरों ,गांवों ,टोलो और कस्बों में सभी लोग खास कर नवयुवक और विद्यार्थीगण छोटे छोटे बच्चे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.तो आइये हम सब भी इस खुशनुमा ऋतू और उत्सव का आनंद उठाये। साथियों आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
पवई बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग 2 श्री राम सिंह के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट भावुक हो गए बता दें कि पवई न्यायालय में निर्विवादित रूप से 3 वर्ष तक पदस्थ रहे तथा हंसमुख स्वभाव के लिए हमेशा ही अधिवक्ताओं के बीच में चर्चा का विषय रहे है। श्री बघेल का प्रमोशन दमोह न्यायालय में सीजेएम पद लिए हुआ है श्री बघेल ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल के अनुभव को पवई की अधिवक्ताओं से साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लग रहा कि उनका स्थानांतरण हो गया है और कभी ऐसा महसूस भी नहीं हुआ कि उनके 3 वर्ष कितनी जल्दी निकल गए उन्होंने कहा कि यहां के अधिवक्ताओं का प्रेम उन्हें सदैव याद आता रहेगा न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विश्वास के साथ कहा कि वह निश्चित रूप से दोबारा यहां आएंगे *अतिरिक्त सत्र जिला न्यायाधीश माननीय नवनीत वालिया* ने कहा कि श्री बघेल जी के साथ पिछले 5 महीने का सकारात्मक अनुभव रहा है उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी पदोन्नति पर बधाई दी *न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग एक श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज* ने श्री बघेल के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा उन्होंने हमेशा ही सकारात्मक सहयोग किया है उन्होंने अपने 10 महीने के कार्यकाल में ऐसा कभी महसूस नहीं होने दिया कि वह उनसे जूनियर है माननीया ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वरिष्ठ अधिवक्ता पीके लटौरिया कहा माननीय नायक मजिस्ट्रेट बघेल साहब का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा तथा उनके द्वारा किए गए निर्णय हमेशा याद किए जाएंगे उनका हंसमुख स्वभाव मिलनसार छबि एवं अधिवक्ताओं के प्रति सहयोगात्मक रवैया उन्हें असाधारण बनता है *वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कार्यक्रम के संयोजक राजाराम सिंगरोल* ने कहा कि श्री बघेल साहब के तीन वर्षीय कार्यकाल के दौरान अधिवक्ताओं एवं न्यायालय के बीच में न्यायालय की गरिमा के अनुसार कार्य देखने को मिला उन्होंने माननीय राम सिंह बघेल जी न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग 2 को पदोन्नति सीजेएम बनने पर समस्त अधिवक्ताओं की ओर से बधाई दी तथा पवई पुनः आने के लिए आमंत्रित किया कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद नारायण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया उपरोध कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर पी पांडे, आर पी पटेल, आरके सिंह यादव, एस ए फारुकी, बृजेश त्रिपाठी,ए डी श्रीवास्तव, ए के नगायच, राजेश नगयाज, एसएस चौहान, दारा सिंह, सीएल सिंगरौल, मर्दन सिंह यादव, विष्णु खरे, एम के सक्सेना, अध्याय नाथ त्रिपाठी, डीके लटोरिया, एच एन शर्मा, मनोज पाठक राजा नागायक्ष धनंजय श्रीवास्तव, प्रभाकर मणि पटेल, शकील अहमद फारुकी सहित आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।
पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम हरीरा निवासी गर्भवती महिला अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रही है। 13 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन सौंप कर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग करते हुए फरियादिया अर्चना सिंगरौल पति स्वर्गीय भरत सिंगरौल निवासी ग्राम हरीरा ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को उसके पति भरत का स्थानीय निवासी शीला, पूरन, गब्बर, सतपाल और बृजपाल से विवाद हुआ था जिनके द्वारा मेरे पति के साथ मारपीट की गई थी। कुछ देर बाद शीला ने घर पहुंच कर गांव छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी। शाम को घर से निकलने के बाद भरत वापस घर नहीं लौटा काफी तलाश की गई। दूसरे दिन सलेहा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद 4 जनवरी को भरत की लाश पानी की टंकी में तैरती हुई मिली। फरियादिया ने बताया कि मृतक के शरीर में चोटें होने के बावजूद पुलिस के द्वारा हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देकर हत्यारों को बचाया जा रहा है। बताया गया है कि मृतक का अंतिम संस्कार भी नहीं करने दिया गया और आनन-फानन में पीएम करवा कर तत्काल गाड़ी मंगवाकर गांव के कुछ लोगों की मदद से थाना प्रभारी सरिता तिवारी के द्वारा इलाहाबाद भिजवा दिया गया। इस प्रकार साजिश के तहत हुई हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। अर्चना सिंगरौल के द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की मांग की गई है।
पन्ना अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के तत्वाधान में एवं जिला अध्यक्ष राम भगत कुशवाहा के नेतृत्व में 30 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू करने। जातिगत जनगणना करवा कर ओबीसी को 51% आरक्षण अनुसूची 9 में शामिल करने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने। जनगणना नहीं होने तक 2011 में हुई जातिगत जनगणना के आंकड़े प्रस्तुत करने। पंचायती राज एवं नगरी निकायों में पिछड़ा वर्ग को आधिकारिक 51% प्रतिनिधित्व देने। केंद्र और राज्य स्तर पर मंडल आयोग को पूर्णतः लागू करने। राज्य स्तर पर महाजन आयोग को पूर्णत लागू करने। शासकीय विभागों के किये जा रहे निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने। पवई ब्लॉक को अलग जिला घोषित करने सहित 30 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अति शीघ्र विचार करने की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राम भगत कुशवाहा के साथ नत्थू सिंह यादव, एडवोकेट, शैलेश विश्वकर्मा, एडवोकेट संगीता पटेल, एडवोकेट सोनेलाल प्रजापति सहित काफी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व भोपाल में महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों के लिए जो घोषणाएं की गई थी वह पूरी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है। पांच-पांच महीने तक मानदेय नहीं मिल रहा। सैकड़ों अतिथि षिक्षकों को काम से निकाल दिया गया है। कई अतिथि षिक्षकों के परिवार दानेदाने को मोहताज हो चुके हैं। आए दिन आवेदन और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पन्ना जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने पन्ना नगर के छत्रसाल पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसे एसडीएम के द्वारा प्राप्त किया गया। अतिथि शिक्षकों के द्वारा निकाले गए अतिथि शिक्षकों के लिए रिक्त पदों पर समायोजन। 1 वर्ष का अनुबंध। प्रतिमाह मानदेय भुगतान। पोर्टल को शीघ्र खोले जाने। पात्रता परीक्षा लेकर नियमित करने और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 25 से बढ़कर घोषणा अनुसार 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई गई है। मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष रजनेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक शामिल रहे।
उत्तर वन मंडल परिक्षेत्र विश्रमगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम रक्षा में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक खेत में बनी बांगड़ में खूंखार फस गया जिसकी जानकारी तत्काल आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी जानकारी लगने के बाद वन मंडल अधिकारी उत्तर वन मंडल पन्ना गर्वित गंगवार के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया और पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव गुप्ता के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर भानगढ़ में फांसी तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया इसके बाद टीम के द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से मौके पर छानबीन भी की गई कि कहीं किसी शिकारी के द्वारा तू यह दाल नहीं बिछाया गया हालांकि बताया जा रहा है कि उक्त खेत मालिक और खेत की रखवाली करने वाले से भी वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है
पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना का रजिस्ट्रार ऑफिस दलालों का अड्डा बन चुका है। जिससे यहां आम नागरिकों को तमाम परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को कई प्रकार की कमियां निकाल कर बेवजह परेषान किया जाता है। और दलालों के माध्यम से आने वालों के काम तत्काल हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर यह कार्यालय खोपचे नुमा जगह में चल रहा है। जहां अव्यवस्थाओं का अंबार है। यहां रजिस्ट्री कराने आने वाले क्रेता विक्रेता के बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। और ना ही यहां पेयजल सफाई इत्यादि की कोई व्यवस्था है। लोगों ने बताया कि अधिकारी अधिकतर समय गायब रहते हैं। जिससे लोग यहां अधिकारी के आने का घंटों इंतजार करते हैं। इसके अलावा अधिकारी का व्यवहार भी संतोष जनक नहीं बताया गया है। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। बता दें कि रजिस्ट्रार कार्यालय न्यायालय के बगल में लोकसेवा केन्द्र के पीछे चल रहा है। यहां आने वालों के बैठने के लिए भी व्यवस्था नहीं है। पीने के लिए आसपास पानी की सुविधा नहीं है। सफाई तो शायद कभी-कभार ही होती है। कार्यालय तक पहुंचने के लिए बेहद संकरी तंग गली से गुजरना पड़ता है। घंटों इंतजार के बिना अधिकारी के दर्शन भी नहीं होते। लोगों से जरा सी बात पर अधिकारी भड़क जाते हैं। और खरी खोटी सुनाने लगते हैं। तमाम शिकायतों और समाचारों के बाद भी व्यवस्थाओं और लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा आम के बगीचे की रखरखाव की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें