नगर में स्वच्छता व्यवस्था इन दिनों दिन पर दिन चरमराती जा रही है नगर के मुख मार्ग से लेकर जगह-जगह चौक चौराहा में और गलियों में कचरे के ढेर देखे जा रहे हैं हालांकि सफाई कर्मचारी अपना काम पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से करते हैं लेकिन नगर की सीमा का विस्तार के डेढ़ साल बाद ही सफाई कर्मियों की भारती नहीं होने से स्वच्छता व्यवस्था डगमगा रही है बता दें कि विगत डेढ़ वर्ष पूर्व आसपास की आधा दर्जन ग्राम पंचायत को नगर पालिका की सीमा में शामिल किया गया था पहले नगर पालिका पन्ना में 22 वर्ड होते थे अब 28 वार्ड हो चुके हैं प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग आधा दर्जन बस्तियां होने से अब नगर में लगभग तीन दर्जन बस्तियां बढ़ चुकी है ऐसे में सैकड़ो सफाई कर्मचारियों की भर्ती की आवश्यकता है लेकिन अब तक इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे नगर में शामिल की गई बस्तियों में गंदगी का अंबार देखा जा रहा है बताया गया है कि पहले ग्राम पंचायत की सरपंच व सचिव के द्वारा कभी कभार सफाई करवा दी जाती थी लेकिन नगर पालिका में शामिल होने के बाद यहां सफाई पूरी तरह से बंद है अधिकांश बस्तियों में अभी तक सड़क और नालियों का भी निर्माण नहीं हुआ जिससे यहां के लोग गंदगी और दुर्गंध से जूझ रहे हैं
ग्राम इंटवा में दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बाइकों में सवार तीन लोग घायल हो गये जिनमे एक बाइक में सवार दो लोगो की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुखेन्द्र बेड़िया उम्र 28 वर्ष निवासी गिरवारा और देशराज बेड़िया उम्र 32 वर्ष दोनो बाइक से देवेंद्रनगर स्वास्थ केंद्र जा रहे थे। तभी इंटवा के पास सामने से शराब के नशे में वाहन चला कर आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए किसी तरह सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में भर्ती करवाया गया जहां एक बाइक में सवार दोनो लोग सुखेन्द्र ओर देशराज को गंभीर चोट होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है घायल का कहना है घटना में उसके 4 हजार रुपये भी कही गिर गए
छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपीएस परमार के निर्देशन में महाविद्यालय के इको-क्लब के द्वारा तालाबों की स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान के तहत निरपत सागर तालाब पन्ना में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण नियोजन और समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल के प्रयोजन में मिशन लाइफ के अंतर्गत महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल व उनकी टीम के सदस्य डॉ. गुलाबधर ने किया। छात्र-छात्राओं ने तालाब के घाटों पर साबुन, शैंपू तथा निरमा आदि के पाउच, प्लास्टिक व कांच की बोतलें, पॉलिथीन व विवाह तथा पूजा आदि के पश्चात तालाब में फेंकी गई पूजन सामग्री, फूल, माला, पत्ती, अधजली अगरबत्ती, कपड़े आदि को एकत्र करके तसलों में भरकर तालाब से बाहर एक गड्ढे में डाला। वॉलंटियर्स ने तालाब में स्नान करते हुए पाए गए व्यक्तियों को समझाया कि तालाब से पानी लेकर उसके किनारे से दूर नहाएं, जिससे नहाने का साबुन, निरमा इत्यादि तालाब में न जा सकें, क्योंकि इससे जलीय पौधों विशेषकर शैवालों की वृद्धि होती है। वॉलंटियर्स ने स्वच्छता के नारों के साथ रैली भी निकाली। इस दौरान वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कर पीने वाले पानी के ट्रीटमेंट की प्रक्रिया की जानकारी भी संबंधित विशेषज्ञों से प्राप्त की।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ की अध्यक्षता में आज जिला न्यायालय परिसर पन्ना के एडीआर भवन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार भी उपस्थित थे। बैठक में न्यायाधीशगण द्वारा उपस्थित अभिभावकों से समझौता योग्य क्लेम, दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, घरेलू हिंसा इत्यादि से संबंधित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में मीडिएशन के माध्यम से निराकरण कराने के लिए कहा। साथ ही उभयपक्ष के मध्य सहमति बनाकर मीडिएटर के समक्ष रेफर करने व मीडिएटर जज एवं अभिभाषक द्वारा उभयपक्ष से विस्तार से चर्चा कर प्रकरण के निराकरण होने पर प्राप्त होने वाले लाभ एवं अंतिम रूप से निराकृत हो जाने के बारे में अवगत कराने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद त्रिपाठी सहित करण सिंह, पवन कुमार पाण्डेय, विजयलक्ष्मी प्रजापति, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी, राघव त्रिवेदी, आशा खरे, दीपक उपाध्याय और रामनारायण सिंगरौल भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शनिवार को योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों मंे 1250 रूपए की 9वीं मासिक किश्त राशि अंतरित की गई। योजना अंतर्गत प्रत्येक माह की 10 तारीख को महिला हितग्राहियों को मासिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस क्रम मंे आज जिले की 1 लाख 85 हजार 802 लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए 22 करोड़ 73 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सभी ग्राम पंचायतों, ग्राम व वार्डों में दिखाया गया, जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी व्हीसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर सहित परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक और योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित थीं। सभी ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को उत्साहपूर्वक सुना।
Transcript Unavailable.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मिर्च में लगने वाले माइट कीट और इसके नियंत्रण की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
अपर सत्र न्यायालय पवई ने 06 फरवरी गुरुवार को एसडीओपी पवई की मारपीट के प्रकरण में छै माह की सजा एवं पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित करने का आदेश पारित किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा के द्वारा नगर के समस्त होटल एवं लॉज संचालकों की होटल सांनवी लैंडमार्क में बैठक ली गई जिसमें उपस्थित होटल एवं लॉज संचालकों को शासन के नियमों का पालन करने एवं सराय एक्ट के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
छात्राओं से अश्लील और छात्रों से अभद्र व्यवहार करने वाले छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में पदस्थ इतिहास के प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव को हटाने की मांग अब तक एबीवीपी के द्वारा की जा रही थी। लेकिन अब इस मामले में एनएसयूआइ भी आगे आ गई है।