म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन मंे जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में मंगलवार, 20 फरवरी को दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण सह विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से दोपहर 12 बजे से आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों की सामाजिक सेवा और सहायता के उद्देश्य से उपकरण वितरण के साथ विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।  जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिले के ऐसे सभी दिव्यांगजन, जिन्हें विशेष उपकरण के अभाव में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, के लिए प्राधिकरण द्वारा उपकरण वितरण एवं विधिक सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। पात्रतानुसार जिन दिव्यांगजनों को उपकरण प्राप्त नहीं हो पाए हैं। वे सभी शिविर के माध्यम से उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। असुविधा से बचन के लिए दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने के लिए सूचित किया गया है। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के उपस्थित सदस्यों द्वारा तत्काल परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा। 

म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में पन्ना जिले के लिए चयनित 88 पटवारियों की नियुक्ति की कार्यवाही की जाना है। इसके पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण और सत्यापन का कार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शनिवार, 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति और दो स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ अनिवार्य रूप से निर्धारित स्थल पर स्वयं उपस्थित होने तथा एमपी आॅनलाइन पर प्रोफाइल क्रिएट कर संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में भी सूचित किया गया है।  चयनित पटवारियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र सहित मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाणन के लिए कक्षा 10वीं की अंकसूची अथवा जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सीपीसीटी परीक्षा स्कोर कार्ड तथा आवश्यक होने पर जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक होने संबंधी प्रमाण पत्र, बोनस अंक संबंधी प्रमाण पत्र, संविदाकर्मी वर्ग में चयनित होने की स्थिति में जरूरी प्रमाण पत्र और आयु सीमा में लाभ संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना जरूरी है। 

अजयगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक लोकेशन पर बोलेरो कार मे अवैध रूप से सप्लाई की जा रही अवैध शराब को ठिकाने तक पहुंचने से पहले घेरा बंदी कर पकड़ लिया, अजयगढ़ थाना पुलिस के प्रभारी टी आई ने पुलिस बल के साथ धर्मपुर क्षेत्र से बोलेरो कार लाई जा रही गोवा शराब की पेटीया सिंहपुर चौराहे में दो आरोपियों सहित जप्त कर ली! अवैध शराब धर्मपुर क्षेत्र से लाई जा रही थी! जिसे अजयगढ थाना पुलिस ने मुकाम तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया! पकड़ी गई शराब की कीमत ₹40000 हजार रुपय बताई जा रही है! अजयगढ़ थाना पुलिस अवैध शराब बोलेरो कार सहित दो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैँ! और पुलिस जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां जा रही थी!

सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का एक हिस्सा है। इसमें दस वर्ष से कम आयु की बालिका के माता-पिता खाता प्रारंभ कर सकते हैं। न्यूनतम डिपाजिट राशि 250 रुपए है। खाता 21 वर्ष में मैच्योर होता है। यह योजना बेटियों की शिक्षा और उनके शादी ब्याह के लिए रकम जुटाने में मदद करती है। माता-पिता चाहें तो 18 साल की उम्र में बेटी की शादी होने तक खाते को संचालित कर सकते हैं। योजना में ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है। योजना में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत एक वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए की छूट का भी प्रावधान है। केंद्र सरकार द्वारा 2015 में यह योजना प्रारंभ की गई है।

जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रत्येक मंगलवार को दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में मंगलवार को बोर्ड की सेवाएं जिला चिकित्सालय के स्थान पर जिला न्यायालय से प्राप्त होंगी। सिविल सर्जन डाॅ. आलोक कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि 20 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन पन्ना में जिला दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा यहां दोपहर 12 बजे से दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इस क्रम में सर्वसंबंधितों को दिव्यांग बोर्ड की सेवाएं जिला न्यायालय परिसर में आयोजित दिव्यांग बोर्ड से प्राप्त करने की सलाह दी गई है।

बिलहरी थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़ी का यह मामला सामने आया हुआ है कि यहां के निवासी सुरेश कुमार यादव ने ग्राम पंचायत पौड़ी में कुछ जमीन खरीदी हुई थी जिसके नामांकन के लिए करीबन 6 माह पूर्व आवेदन तहसील में लगाया हुआ था परंतु उसे आवेदन को किसी प्रकार आज तक संज्ञान में नहीं लिया गया 6 मार्च माह पूर्व से वह तहसील के चक्कर काट काट कर त्रस्त आ चुके हैं

लोधी क्रांति सेना बैठक शिक्षा पर जोर नशा मुक्त कुरीतियों से दूर संबंधित हुई चर्चाएं ढीमरखेड़ा मैं रानी अवंती बाई लोधी जी की छाया चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण करके प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन सिंह लोधी जी के आदेश अनुसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया स्वामी ब्रह्मानंद जी के पद चिन्हों पर चलकर लोधी क्रांति सेना संगठन आगे बढ़ रहा है कटनी जिले के तहसील ढीमरखेड़ा मैं लोधी क्रांति सेना संगठन द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में उपस्थित प्रदेश सहसचिव उमाशंकर लोधी बहोरीबंद की उपस्थिति में प्रहलाद सिंह लोधी ढीमरखेड़ा ने मीटिंग की अध्यक्षता की मीटिंग में उपस्थित उमाशंकर लोधी समाज को शिक्षा के संबंध में जागरूक किया एवं समाज को नशा मुक्त करने के संबंध में भी चर्चाएं की एवं आपसी भेदभाव समाज के बीच ना रहे एवं समाज संगठित रहे

कोतवाली पुलिस डंडा, 21 वारंटियों को भेजा जेल, दो जुआ फड़ में मारी रेड, कार्रवाइयों से अपराधियों के हौसले पस्त कटनी। अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से विगत रात्रि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा जिले भर में कांबिंग गस्त करने के निर्देश जारी किए गए थे। एसपी श्री रंजन के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम देते हुए कोतवाली पुलिस ने लगभग दो दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.