पन्ना कोतवाली एवं सिविल लाइन चौकी अंतर्गत पन्ना-अजयगढ़ रोड में ग्राम माझा के पास शराब के नशे में धुत्त एक बोलेरो चालक के द्वारा दो बाईकों को एक के बाद एक चक्कर मार दी गई जिसमें दोनों बाइकों में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा तत्काल घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि दो घायल बेहोशी की हालत में थे समय पर उपचार शुरू होने से घायलों को होश आया एवं प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों को रीवा और जबलपुर के लिए रेफर करवा दिया गया। इस प्रकार पन्ना पुलिस के द्वारा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई इसके अलावा हादसे को अंजाम देकर भाग रहे बोलोरो गाड़ी और उसके चालक को घेराबंदी कर दबोच लिया गया और अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की कार्ययोजना वर्ष 2024 के अनुसार व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग पन्ना के समन्वय से मंगलवार, 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कु. भावना साधौ के मुख्य आतिथ्य में जिला न्यायालय पन्ना स्थित ए.डी.आर. भवन पन्ना में दिव्यांगजनों के लिये दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर परीक्षण व दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश ने मां वीणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश/सचिव श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह परस्ते, प्रभारी उपसंचालक श्री सुरेन्द्र सिंह व सहयोगी राहुल पाण्डेय, राहुल पटेल अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ पन्ना श्री जे.के. राव व सचिव श्री रत्नेश खरे, चीफ व डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल उपस्थित थे।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने कलेक्टर कक्ष में आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस क्रम में मंगलवार को जनसुनवाई हुई। जिला कलेक्टर द्वारा कलेक्टर कक्ष में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 74 आवेदन आए।
पन्ना जिले के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश में कांग्रेस में भगदड़ का माहौल लगातार जारी है। कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम चुके हैं। आज कांग्रेस केस शिल्पी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विमलेश सेन ने कांग्रेस त्याग कर भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने पूर्व खनिज साधन एवं श्रम मंत्री और वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के आवास में पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। विधायक बृजेंद्र प्रताप ने उन्हें सदस्यता दिलाने के बाद भाजपा का अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया, इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित रहे जिनके द्वारा फूलमालाओं से श्री सेन का स्वागत किया गया। श्री सेन ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने का कारण भाजपा की नीतियों से प्रभावित होना बताया है।
तेज आवाज और तेज रफ्तार में बाइक चलाकर दहशत फैलाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा 8 के खिलाफ पन्ना पुलिस ने की कार्रवाई हम आप को बता दे की पन्ना नगर में प्रतिदिन शाम के वक्त तेज आवाज और तेज रफ्तार में तीन लोगों को बैठा कर बाइक चलाते हुए नगर में दहशत का माहौल कायम करने वाले नाबालिग बाइकर्स के खिलाफ लगातार मिल रही सूचना एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके पालन परिपालन में एडिशनल एसपी श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी एवं एसपी सिंह बघेल के मार्गदर्शन में कोतवाली निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा और सिविल लाइन चौकी प्रभारी शक्ति प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की गई और बाइकर्स के द्वारा उत्पाद मचाए जाने के समय पर चिन्हित स्थानों में चेकिंग लगाई गई जैसे ही यह बाइकर्स तेज रफ्तार और तेज आवाज के साथ बाइक चलाते हुए निकले इन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इस प्रकार अलग-अलग 8 बकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो तीन लोग बैठकर तेज रफ्तार और तेज आवाज के साथ बाइक चलाकर नगर में दुर्घटना की स्थिति निर्मित करने और दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। थाना प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार की कारवाइयां अब लगातार जारी रहेंगी ताकि नगर में दुर्घटनाओं को रोकने के साथ शांति व्यवस्था भी स्थापित की जा सके। पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा ने क्या कुछ कहा आप भी सुने
मजदूर किसान अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मजदूरों और किसानों की समस्याओं के समाधान की उठाई मांग पन्ना। मजदूरों एवं किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मजदूर किसान अधिकार मंच ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा प्राप्त किया गया। बताया गया है कि पन्ना जिले में वन-राजस्व सीमा विवाद का निराकरण नहीं होने से हजारों आदिवासी एवं अन्य किसान पट्टे की जमीन में भी खेती नहीं कर पा रहे हैं। शासकीय उथली हीरा खदानें बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। बेरोजगारी के कारण काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों को बंधक बनाकर उनका शोषण किया जा रहा है। बेरोजगारी की वजह से जिले में अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह सक्रिय हो चुके हैं, जो यहां के मजदूरों को महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरयाणा और केरल जैसे राज्यों में बेच देते हैं, जहां उन्हें बंधक बनाकर काम करवाया जाता है। बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि में ग्राम देवलपुर सहित आधा दर्जन ग्रामों में हुए नुकसान हुआ है। पाला एवं शीतलहर की वजह से अजयगढ़ धरमपुर क्षेत्र के किसानों को काफी हुई क्षति हुई है। अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम रमजूपुर, पैकनपुर चैकिन पुरवा सहित कई गांव सड़क विहीन है। रुंझ बांध प्रभावितों की शेष विस्थापन राशि मकान पेड़ पौधों आदि की राशि का शीघ्र भुगतान करवाया जाए। महुआ फूल, महुआ गिल्की और आंवला समर्थन मूल्य पर खरीद की उचित व्यवस्था की जाए। पन्ना जिले की केन नदी सहित अन्य छोटी नदियों पर अवैध रेत उत्खनन बंद करवा कर टेंडर करवाया जाए और मशीनों के बजाय मजदूरों से काम करवाया जाए ताकि मजदूरों को काम मिले और नदी को नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही ओवरलोड रेत के परिवहन और बिना नंबर के वाहनों से रेत का परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए। गरीबी से जूझ रहे सैकड़ों परिवार बीपीएल पात्रता सूची से वंचित हैं। वहीं अपात्र लोगों के नाम सूची में शामिल किये जा रहे हैं। पन्ना जिले में रेलवे लाइन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिसमें तेजी लाई जाए और खजुराहो से अजयगढ़ कालिंजर होते हुए चित्रकूट को जोड़ा जाए। अधिकांश आदिवासी वनवासी परिवार पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हैं ऐसे परिवारों को प्रमुखता से पीएम आवास योजना का लाभ दिया। पन्ना जिले के अधिकांश बांध एवं तालाब जर्जर स्थिति में हैं। मरम्मत नहीं होने से बारिश का पानी संग्रह नहीं हो पा रहा जिससे किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा, ऐसे बांधों की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब नागरिकों की जमीनों पर दबंगों का कब्जा होने से वह परेशान हैं, ऐसी जमीनें अति शीघ्र मुक्त करवाई जाएं। पन्ना जिले के पुरैना में जेके सीमेंट एवं अन्य कंपनियों में बेरोजगारों को नौकरी दी जाए। जिन परिवारों में अभी तक किसी को नौकरी नहीं मिली उन परिवारों के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए। वन समितियों के चुनाव में पारदर्शिता लाई जाए। लंबे समय से अवैध तरीके से की जा रही नियुक्तियों को तत्काल निरस्त कर वैध व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाए जाएं। नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा घूम रहे पशुओं को गौशाला भेजा जाए और गौशालाओं की समय-समय पर जांच की जाए ताकि गोवंश का संरक्षण सही तरीके से हो सके। अजयगढ़ क्षेत्र के सिंहपुर, हरदी, टिकुरहा, नायगांव, भोंदू की चक्की, धरमपुर, रामनगर और खोरा में यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से मुसाफिरों को सड़क पर बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, जिससे हादसे होते हैं, यहां बस स्टॉप एवं यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवा कर पेयजल और प्रसाधन की व्यवस्था करवाई जाए। ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकानें नियमित नहीं खुलने से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है दुकानें खुलने का दिनांक और समय निर्धारित किया जाए। संगठन के जिला संयोजक इन्द्रपाल सिंह (बाबा जी) ने बताया कि पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उक्त समस्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।
मजदूरो को सहायता प्रदान करने के लिए जन साहस और सहयोगी सस्थाओ द्वारा प्रवासी मजदूर सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंर्तगत यह हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है विवाद या आपदा के समय सहायता अथवा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए मजदूर उनके परिवार इसपर निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते है 180012011211
यदि आप किसी बालिका या महिला पर हिंसा होते देख रहे है तो सुरक्षा कानूनी सहायता या परामरश के लिए काल करे बालिका महिला हेल्प लाईन नंबर 180030002852
जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक मुख्य सखा पन्ना तहसील पन्ना जिला पन्ना से आवेदक दसरथ पिता चिंतामणि निवासी लालार तहसील पन्ना जिला पन्ना ने बैंक में 44000 चबालिश हजार जमा किए थे 9 साल केलिए 9.25/ पर मेरा 100204 एक लाख दो सौ चार रुपए 18.02.2024. को मिलना था जब में बैंक गया तो बैंक balo ne मुझे भागा दिया की कोई पैसा नहीं देना बैंक वालों पर कार्य वाही करते हुए मेरे फिक्स डिपोजिट दिनाक 18.02.2015 दिलाया जाए।
ओम साइन राम श्रीवास्तव कंपनी की बस एमपी 15 एम एन 3477 जो इंदौर से रीवा जा रही थी सक्रिय के पास उक्त बस में पहियों के नीचे से तेज धुआ निकलने लगा तथा बस में आग लगने लगी बताया जाता है कि संबंधित बस का चालक शराब के नशे में था उसके द्वारा हैंड ब्रेक लगाने से सड़क तथा टायर के बीच में घर्षण हुआ जिसके चलते आग लगने लगी उक्त घटना को देखकर शुक्रिया हाईवे चौकी प्रभारी संजय जादौन ने बस को रोक कर चालक को समझाइए तथा यात्रियों की जान को सुरक्षित कराया