बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के भारतगंज ब्राह्मण टोला में रविवार को पांच दिवसीय मां मथुरासिनी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बरबीघा क्षेत्र में रविवार को चैती छठ पर्व को लेकर छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य दिया. चैती छठ को लेकर बरबीघा क्षेत्र में सुबह से ही उत्साह देखा गया. शाम 4:00 बजे से बरबीघा के मालती पोखर इत्यादि छठ घाट पर पहुंचकर छठ व्रतियों ने स्नान कर शाम को डूबते हुए सूर्य का पहला अर्घ्य दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

चेवाड़ा अंबेडकर भवन में आंगनबाड़ी सीडीपीओ के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा मनाया गया. पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका हुई शामिल. कार्यक्रम में प्रवेश का द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया .कार्यक्रम में अभियान के तहत फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी सेविका को दी गई. साथी ही लोगों को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया. मौके पर विभिन्न प्रकार की सब्जी एवं फल से कुपोषण के जन जागरूकता के तहत प्रदर्शनी लगाई गई .मौके पर सीडीपीओ अमृता रंजन ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं किशोरियों तथा 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के जन आंदोलन के रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाजों को इस्तेमाल पर जोर दिया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका,प्रखंड विकास पदाधिकारी बिपीन कुमार,सीडीपीओ अमृता रंजन इत्यादि लोग मौजूद थे.

मांगे पूरी नहीं होने पर दैनिक रेल यात्री संघ ने सांसद चिराग पासवान का पूतला जलाया। शेखपुरा ।। सिरारी अटल चौक पर दैनिक रेल यात्री संघ सहित कई लोगों ने सांसद चिराग पासवान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता व दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई के अगुवाई में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई ने कहा कि सांसद चिराग पासवान दस सालों से शेखपुरा विधानसभा के जनता को ठगने का काम किया है। आज तक इनके द्वारा एक भी काम नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा कई बार सांसद से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर हमसफ़र एक्सप्रेस व जसीडीह पूणे एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने,सिरारी रेलवे स्टेशन पर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव और आरक्षण काउंटर खोलने, शेखपुरा से लखीसराय पांच बजे सुबह पहुंचने वाली ट्रेन चलाने का मांग किया गया था। लेकिन इनके द्वारा आज तक कोई काम नहीं किया गया। यहां तक कि दस सालों में इन्होंने किसी भी गांव में नाली, गली,आहर, पैन, पोखरा या स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोई काम नहीं किया है। सिर्फ मोदी जी के नाम पर चुनाव जितते आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा सांसद कोई भी काम का नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पुतला दहन से भी सरकार शेखपुरा जिला के शेखपुरा विधानसभा के जनता की मांग को पूरा नहीं करती है‌। तो 20 मार्च को सिरारी रेलवे स्टेशन पर सांसद चंदन सिंह, राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल और सांसद चिराग पासवान का संयुक्त पुतला जलाया जाएगा।

लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीपीओ ने सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षक के साथ किया बैठक। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की गई। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में परियोजना/पंचायत/आँगनबाड़ी स्तर स्तर पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों यथा- रैली, घर-घर संपर्क अभियान, मतदान करने हेतु संकल्प, लाभार्थियों के साथ विभिन्न अवसरों पर मतदान पर चर्चा कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा चलाए जा रहे चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने संबंधी कार्यक्रम के समीक्षा के क्रम में कार्यक्रमों में और तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि हमें अन्य वोटरों के साथ-साथ खासकर महिला एवं नये वोटरों को मताधिकार के प्रति जागरुक करना है। कोई भी मतदाता भी छूटे ,ये हमारी लक्ष्य होना चाहिए। उनके द्वारा प्रत्येक दिन परियोजना एवं आँगनबाड़ी स्तर पर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम कार्ययोजना के अनुसार करने, गृहभ्रमण के माध्यम से नये वोटरों को प्रथम वोट देश के नाम अभियान चलाने का निदेश दिया गया । बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका के साथ-साथ जिला समन्वयक पोषण अभियान एवं पीरामल के प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।

निजी विद्यालयों में संचालित वाहनों कि जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया जांच। शेखपुरा।। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर श्री आलोक राय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,बरबीघा- सह -जिला परिवहन पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए मंगलवार को शेखपुरा जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों यथा- उषा पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, शेखपुरा सेंट्रल स्कूल तथा नन्हें कदम पब्लिक स्कूल के वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा विद्यालय के वाहनों की भी जांच की गई है। ज्ञातव्य हो कि चुनाव तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न कोषांगो के माध्यम से तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जिले के अन्य जगहों पर भी वाहनों की जांच को लेकर सघन अभियान चलाया। इस अवसर उनके साथ मोटरयान निरीक्षक, कार्यालय कर्मी सहित विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे ।

अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित अरियरी प्रखंड के मतदान केन्द्रों में मध्य विद्यालय इटहरा, प्राथमिक मध्य विद्यालय डीहा, मध्य विद्यालय बैकटपुर, मध्यम विद्यालय इकराय आदि मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मध्य विद्यालय इकराय में जाने के लिए 50-60 मी॰ पैदल जाने का रास्ता है एवं शेष सभी मतदान केंद्रों पर जाने की स्थिति ठीक है। अरियरी प्रखंड में निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आरटीपीएस केंद्र ,अरियरी का भी भ्रमण किया गया। वहा प्राप्त कुल आवेदनों की समीक्षा की गई तथा शेष बचे आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का भी निदेश भी संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया। अरियरी थाना के निरीक्षण के क्रम में धारा 107 के तहत भेजे गए नोटिस के तामिला की स्थिति की जांच की गई ।इसके आलोक में संबंधित थानाध्यक्ष को शीघ्र ही शेष आवेदनों को तमिला कराकर तामिला प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया है। इस क्रम में अवसर पर संबधित मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

शेखपुरा ।। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रामाधीन काॅलेज, शेखपुरा का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा रामाधीन काॅलेज का प्रयोग चुनाव में किये जाने की संभावना है। इस कॉलेज कैंपस से 170-विधानसभा क्षेत्र बरबीघा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले कर्मियों को अपने कार्य स्थल के लिए डिस्पैच किया जाएगा। साथ ही उक्त विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य भी यही से किया जाना है। इस हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं का भी जायजा लिया गया तथा संबंधित काॅलेज के प्राचार्य से भी विचार - विमर्श किया गया। निर्वाचन के पूर्व कर्मियों की ब्रीफिंग, डिस्पैच हेतु गाडियों की व्यवस्था करने इत्यादि के संबंध में उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अतिरिक्त कर्मियों का प्रशिक्षण भी रामाधीन काॅलेज कैंपस में कराये जाने की योजना है, इसके लिए प्रशिक्षण से पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय कर लेने का निदेश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। इस हेतु कर्मियों की संख्या के अनुसार कमरा चिन्हित करने का आदेश ,उनके बैठने आदि के लिए टेबल ,डेस्क आदि का आकलन करने का भी आदेश उनके द्वारा दिया गया।