प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में चेवाड़ा प्रखंड के लोहान पंचायत दुर्गा मंदिर परिसर संस्कृतिक भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में सभी विभागों की जानकारी दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

"शिक्षा एक संकल्प’’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा मेला का हुआ शुभारम्भ। शेखपुरा।। अकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय में ‘‘संकल्प सप्ताह’’ के तहत पाँचवे दिन शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘ शिक्षा एक संकल्प’’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा मेला का शुभारम्भ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, शेखोपुरसराय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता, पेटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षको एवं विद्यार्थियों द्वारा बालिका शिक्षा एवं डिजिटल लाईब्रेरी पर अपने-अपने विचारों को प्रकट किया गया। कार्यक्रम के अंतिम मे अच्छे प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता का भी संदेश दिया गया। ज्ञात हो कि आकांक्षी प्रखंड के रुप में चयनित जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड में दिनांक 02.10.2023 से 09.10.2023 तक ‘‘ संकल्प सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विकास हेतु जन भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ 30 सितम्बर 2023 को किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मी, शिक्षकगण, पीरामल के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

शेखपुरा।। गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए अब लाभुकों को सरकारी दफ्तरों में कहीं दौड़ या लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी ने 'आयुष्मान' एप लाया है। इससे लाभुक खुद अपना कार्ड बना सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। एंड्रायड फोन के माध्यम से सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को इंस्टॉल करें। इसके बाद वहां मुख्य पृष्ठ पर लाभुक या ऑपरेटर दिखेगा। वहां जाकर लाभुक को क्लिक करें। मालूम हो कि 13 सितंबर 2023 को राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मु ने आयुष्मान भव कार्यक्रम की शुरुआत की थी। उसी दिन इस एप की घोषणा की थी। अब यह काम करने लगा है। आयुष्मान भारत योजना के पांच साल पूरे होने पर विभिन्न जगहो पर कैंप लगाकर लोगों का कार्ड भी बनाया जा रहा है। इसके लाभुक हर साल अपने परिवार के किसी भी सदस्य का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज पूरे देश में अपनी सुविधा के अनुसार इससे टैग निजी क्लीनिकों में भी इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इसे तैयार किया गया है। उसमें दर्ज लाभुक किसी भी एंड्रायड फोन के माध्यम से अब खुद ही आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके बाद वे वहीं से पीडीएफ फाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं। कार्ड बनाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का करें पालन सबसे पहले आयुष्मान एप को इंस्टॉल करें। इसे सर्च करने पर इससे मिलते जुलते कई एप आपको दिखेंगे। इस एप के नीचे नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी लिखा मिलेगा। इसे ही इंस्टॉल करें। इसके बाद लाभुक का चयन करें। इसके चयन करते ही आपको मोबाइल नंबर डालना होगा । उसपर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी डालकर लॉग इन कर लें। लॉग इन करते ही एक नया पेज खुलेगा। वहां आपसे संबंधित ब्योरा मांगा जाएगा। वहां सारे ब्योरा को दर्ज करें। दर्ज करने के दौरान आपसे आपके परिवार का आईडी, राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, नाम या लोकेशन मांगा जाएगा। इसे डालकर सर्च करें। सर्च करते ही आपके परिवार के सभी सदस्यों की सूची वहां दिखने लगेगी।

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बड़ बिहार नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 बोनबिहा गांव में नल-जल की सुविधा नहीं है जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से हमारे एक श्रोता प्रदीप कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुधवाली बाजार से थोड़ा के समीप एनएच 333 बाईपास रोड को गैस पाइप लाइन बिछाने के क्रम में तोडा गया था जिससे बहुत ज्यादा डायवर्सन देखने को मिल रहा है और ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है

Transcript Unavailable.

शेखोपूरसराय । प्रखंड के पाँची अंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर राष्ट्रीय संकल्प पोषण माह के लिए जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सेविका बीभा कुमारी ने बताया की अंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह को लेकर महिलाओं के द्वारा जागरुकता रैली निकाल कर ग्रामीण महिलाओं के जागरुकता फैलाया गया। साथ ही केंद्र पर उपस्थित तमाम महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह की जानकारी देते हुए उन्हें शपथ भी दिला गया। जबकि केंद्र पर बेहतरीन प्रदर्शन को प्रदर्शित कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई उन्होंने बताया की पोषण माह इसका लक्ष्य एक एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम तैयार करना है जो पोषण सेवाओं हेतु सामग्री, उनका वितरण, आउटरीच और समग्र परिणामों में वृद्धि करेगा। इसका प्राथमिक उद्देश्य उन प्रथाओं को बढ़ावा देना है जो बीमारियों और कुपोषण की समस्या का समाधान कर व्यक्तियों के स्वास्थ्य, कल्याण तथा प्रतिरक्षा में सुधार करती हैं। केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत " पर केंद्रित विषय-वस्तु के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है। इस मौके पर केंद्र की सहायिका विभा कुमारी प्रमुख सोनी देवी वार्ड सदस्य शिवनाथ कुमार सहित कई अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के छटिहारा से हमारी एक श्रोता रामवती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें अभी तक पेंशन का लाभ नहीं मिला है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती के सुभ अवसर पर ग्राम पंचायत छठियारा के ग्राम सिझोड़ी के सामुदायिक भवन में मुखिया फुल कुमारी के नेतृत्व में लोगों ने धूमधाम से गांधी मनाया जयंती.मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव और मंटू चौधरी पंचायत सचिव,एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोमवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतिमूर्ति माने जाने वाले एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता के प्रति गहरा लगाव था, हमें भी स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ- साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए । स्वच्छता के प्रति सरकार के स्तर से भी कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। I इसके अतिरिक्त बापू हमेशा चाहते थे कि समाज में किसी के साथ धर्म एवं जाति के आधार पर भेदभाव ना हो, सबसे सबके साथ सामान्य व्यवहार किया जाए और सबको समान रूप से न्याय मिले। हमें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है और यही हमारी उन महान आत्माओं के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।