Transcript Unavailable.

चुनाव से पहले परिवहन विभाग हुआ सक्रिय, बकाया वाहन राशि का होगा भुगतान। शेखपुरा।। जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा के निर्देशानुसार वैसे वाहन मालिक जिनका वाहन नगर पालिका निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तरीय गठित वाहन कोषांग, शेखपुरा द्वारा चुनाव कार्य के लिए वाहन अधिग्रहण कर परिचालित किया गया था , परंतु उन्हें आवंटन के अभाव में शेष मुआवजा राशि का भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है, वैसे सभी वाहन मालिक विज्ञप्ति प्रकाशन से एक पक्ष (15 दिनों) के अंदर लॉग बुक की प्राप्ति रसीद के साथ जिला परिवहन कार्यालय,शेखपुरा में उपस्थित होकर अपने वाहनों से संबंधित शेष मुआवजा राशि का भुगतान प्राप्त कर ले।निर्धारित अवधि के उपरांत किसी भी वाहन मालिक का शिकायत है या दावा मान्य नहीं होगा। इसके लिए संबंधित वाहन मालिक स्वयं जिम्मेदार समझे जाएंगे।

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से हमारे एक श्रोता प्रदीप कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुधवाली बाजार से थोड़ा के समीप एनएच 333 बाईपास रोड को गैस पाइप लाइन बिछाने के क्रम में तोडा गया था जिससे बहुत ज्यादा डायवर्सन देखने को मिल रहा है और ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है