अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बुंडू के मनोकामना सिद्धि प्राचीन शिव मंदिर में राम भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम को राम भक्त सोनू कुमार, उपवन कुमार, अर्जुन प्रजापति एवं दीपक कुमार के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई।
जिला चतरा के प्रखण्ड प्रतापपुर अंतर्गत चेडी स्थान बभने में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चतरा के लोकप्रिय नेता माननीय श्री जनार्दन पासवान जी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा आज पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता विहिप के पिपरवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल और संचालन सुनील कुमार साव ने किया। इस शोभायात्रा की शुरुआत 21 जनवरी की सुबह 10 बजे पिपरवार क्षेत्र के बचरा राम-जानकी मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने के बाद जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे के साथ निकाली गई।
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पहरा में भव्य कलश यात्रा अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकल गया। पहरा स्थित राम जानकी मंदिर से महिलाओं ने कलश उठाया एवं घाघरा डैम से कलश में जल भरा। इस दौरान मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी कलश यात्रा में शामिल हुए।
भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुरे देश मे अभी राम राज्य भगवा मय वातावरण बना हुआ है। लगातार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा के बाद से कार्यक्रम आयोजित, बैठकें,अक्षत आमंत्रण, मंदिर सजावट पुरे सनातन संस्कृति के भक्तों मे खुशी और उमंग की लहर है।
आज चतरा जिले के जोरी प्रखंड के सभी 8 पंचायतों में प्रखंड के रामभक्तों द्वारा सैंकड़ों मोटरसाइकिल द्वारा श्री राम बाईक यात्रा निकालकर भ्रमण किया गया। यह यात्रा जोरी बानसिंह देवी मंडप से प्रारंभ होकर काली मंदिर ,छोटकी जोरी ,धनगिरी,पहारपुरा ,सलैया , धोबे, डंडई, दंतार,पैनी ,केतारीबार, कटैया, घंघरी, बांदू, कर्मा, लिचरी, सरदम,रक्सी,फुलवरिया, होसिल, करैलीबार होते हुए जोरी में संपन्न हुई । इस बाइक यात्रा के साथ सभी रामभक्त जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे ,साथ ही सभी मंदिरों में दीपक भी प्रदान किया गया। सभी रामभक्तों के लिए दंतार के सहृदय कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री राम खिचड़ी की जोरदार व्यवस्था की गई । आज के इस बाइक यात्रा से सभी 8 पंचायत के छोटे बड़े गांवों में अभूतपूर्व जनजागरण हुआ ,जिससे कल अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर इस सम्पूर्ण क्षेत्र में एक चिरस्मरणीय उल्लास का वातावरण होगा ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हंटरगंज प्रखण्ड के सभी पंचायतों में राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष और सचेतक का चुनाव हुआ संपन्न
चतरा विधान सभा के राजद विधायक सह सूबे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देशानुसार राजद के वरिष्ठ नेता सह मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव ने एक माह से अधिक समय तक कड़ी मेहनत कर हंटरगंज प्रखण्ड के अठाईस पंचायतों में राजद को सशक्त और मजबूत बनाने को लेकर पंचायत अध्यक्षों और पंचायत सचेतकों का शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे। चुने गए पंचायत अध्यक्षों और सचेतकों में पांडेपरा पंचायत के अध्यक्ष शिवभजन दास और सचेतक अशोक मिस्त्री, गेंजाना पंचायत के राजकुमार यादव,चकला पंचायत के अध्यक्ष शिव लाल यादव और सचेतक रघु यादव,बलूरी पंचायत के अध्यक्ष सुखी भारती और सचेतक मुकेश चंद्रवंशी, नवाडीह पनारी पंचायत के अध्यक्ष ईश्वर चौधरी और सचेतक राजेश यादव, जबड़ा पंचायत के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव और सचेतक राजेश यादव मीरपुर पंचायत के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव और सचेतक शालिग्राम यादव,औरू पंचायत के अध्यक्ष रवि कुमार मेहता और सचेतक संदीप यादव लेंजवा पंचायत के अध्यक्ष विजय यादव और सचेतक दुर्गेश यादव,नवाडीह पंचायत के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव और सचेतक मो इम्तियाज,पैनी कलां पंचायत के अध्यक्ष टून यादव और सचेतक राजिव कुमार यादव,डुमरी कलां पंचायत पंचायत के अध्यक्ष पिंटू यादव और सचेतक मो गुलजार,उरैली पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र यादव और सचेतक सर्जन यादव, गोसाईडिह पंचायत के अध्यक्ष दिलीप यादव और सचेतक संजीत कुमार सिंह,सलैया पंचायत के अध्यक्ष निर्मल यादव और सचेतक अरुण कुमार यादव कोबना पंचायत के पिंटू कुमार सिंह और सचेतक राज विनोद रवि, केदली कलां पंचायत के अध्यक्ष मो साहेब अली और सचेतक मुकेश कुमार यादव,खूंटी केवाल पंचायत के अध्यक्ष सरजू भारती और सचेतक संदीप कुमार प्रजापति,जोरी कलां पंचायत के अध्यक्ष मो आकिब और सचेतक अब्दुल बारिक उर्फ जुगनू, दन्तार पंचायत के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और सचेतक एजाजुल अंसारी, तरवागड़ा पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन यादव और सचेतक देव धारी यादव, तीलहेत पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव और सचेतक राजू भारती,जोलडिहा पंचायत के अध्यक्ष विजय यादव और सचेतक शंकर यादव,गेरुआ पंचायत के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और सचेतक देवदीप कुमार दांगी,कटैया पंचायत के मो ताहिर आलम और सचेतक प्रभु यादव,करमा पंचायत के अध्यक्ष ललित यादव और सचेतक अनिल यादव,करैली बार पंचायत के अध्यक्ष लखन भुइयां और सचेतक मिथलेश कुमार यादव,डाहा पंचायत के अध्यक्ष सूबेदार यादव और सचेतक उपेंद्र यादव को चैनित किया गया है।नियुक्ति उपरांत सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षों और सचेतकों को पंचायत में राजद को सशक्त बनाने की जिम्मावरी दी गई है।साथ ही बूथ स्तर पर कमिटी बनाने की जवाबदही दी गई है।कहा गया है कि यूथ का ही बूथ और उसे से ही राजद सुप्रीमो लालू यादव का मिशन सफल का संदेश दिया गया है।
चतरा के राजद विधायक सह सूबे के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता के सौजन्य से हंटरगंज प्रखण्ड के पंचायत पांडेपुरा के ग्राम करमा में सौ केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।उस ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव,मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव,जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। राजद के उक्त नेताओं ने भ्रमण के दौरान कई निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंत्री के कार्यकाल में विकास के कार्य हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।आवश्कता अनुसार पुल पुलिया का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है।किसानों के लिए आहार, नहर, तालाबो का जीर्णोधार किया जा रहा है।जिस से किसानों के चेहरे पर खुशी आएगी।आम आवाम के लिए बिजली मुहैया कराई जा रही है और किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए।