खलारी। सीसीएल के पूर्व सीएमडी सह सेवा जागरूकता मंच के अध्यक्ष गोपाल सिंह 20 मार्च को एन के एरिया का दौरा करेंगे। उनके साथ पूर्व चीफ सेक्रेटरी आरएस पोद्दार, पूर्व होम सेक्रेटरी एन एन पाण्डेय, झारखंड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बी एन पाण्डेय मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सेवा जागरूकता मंच के मीडिया प्रभारी संजय ओझा ने दी है।

*योग शिविर :-- *14 मार्च 2024* *स्थान :-- *हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान*! *समय* :-- *सुबह 06 बजे*! *विशेष:--रोगानुसार योगाभ्यास , आसन , प्राणायाम ,पंचकर्म , ष्ठकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा , मर्म चिकित्सा की जानकारी अनुभवी योग शिक्षकों द्वारा दी जाएगी। करें योग , रहें निरोग तीन तीन बार आयरन मैन पुरस्कार विजेता वह भी साउथ अफ्रीका , मलेशिया एवम अमेरिका जैसे देशों में (अनिवार्य लक्ष्य 17 घंटे के अंदर समुद्र में 4 km की तैराकी , 180 km की साइकलिंग , तथा 42 km की दौड़ एक साथ को पार कर मात्र 14 घंटे में पूरे करने वाले ) जितने वाले *मार्कोस कमांडो* (26/11 घटना में आतंकी कसाब एवम उसकी टीम से लोहा लेकर स्वयं कई गोलियां खा घायल हो अपने खो चुके फेफड़ा, कान एवम पैर के बाद *योग के बल पर स्वयं को स्थापित करने वाले पूज्य स्वामी रामदेव जी को गुरु मान चुके , पतंजलि के समर्थक एवम प्रचारक , भारत मां के सपूत , महान विभूति आदरणीय प्रवीण तेवतिया जी का योग शिविर! *दिनांक 14 मार्च 2024*को हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान में होगा*। *विशेष*:-- अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र ..7979094242.

टंडवा में निर्माणाधीन 1980 मेगावाट वाले एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट का धनबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। रेल सेवा में भी चतरा को मिलेंगी सौगात,टोरी-शिवपुर रेल लाईन के तीसरे लाईन का भी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन। 894 करोड़ की लागत से टोरी-शिवपुर रेल लाइन का तिहरीकरण किया गया है। लाईन के तिहरीकरण से कोल डिस्पैच को भी बढ़ावा मिलेगा, सलाना 50-55 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच बढ़ेगा। प्रधानमंत्री के ऑनलाइन उद्घाटन की तैयारी में एनटीपीसी व सीसीएल के प्रबंधन जुटे हुए हैं। एनटीपीसी के कार्यक्रम का आयोजन उड़ान स्टेडियम व शिवपुर रेलवे स्टेशन में किया गया है,जहां मौजूद सभी पदाधिकारी सहित अन्य लोग देखेंगे प्रधानमंत्री का ऑनलाइन संबोधन।

जिले मे पंचायत के कुछ मुखिया के द्वारा अबुवा आवास के ऑनलाइन एंट्री के बाद प्रतीक्षा सूची में हो रही गड़बड़ी से संबंधित शिकायत मिलने पर उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने त्वरित संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता मुखिया को बुलाकर एक एक कर अपनी शिकायत साझा करने को कहा। उन्होंने आगे कहा शिकायतों को लिखित में दें ताकि उनकी जांच नियमसंगत कर दोषियों पर कारवाई की जा सके।मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता भी उपस्थित थे उन्होंने आश्वस्त किया है की गडबड़ी करने वालों सब का हिसाब होगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चतरा के राजद विधायक सह सूबे के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता के सौजन्य से हंटरगंज प्रखण्ड के पंचायत पांडेपुरा के ग्राम करमा में सौ केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।उस ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव,मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव,जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। राजद के उक्त नेताओं ने भ्रमण के दौरान कई निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंत्री के कार्यकाल में विकास के कार्य हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।आवश्कता अनुसार पुल पुलिया का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है।किसानों के लिए आहार, नहर, तालाबो का जीर्णोधार किया जा रहा है।जिस से किसानों के चेहरे पर खुशी आएगी।आम आवाम के लिए बिजली मुहैया कराई जा रही है और किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए।

शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 19 जनवरी 2024 से दिनांक 25 जनवरी 2024 तक के लिये वर्ग – KG से वर्ग – 05 तक की कक्षायें पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 02:00 बजे तक संचालित होगी। वर्ग–06 से वर्ग–12 तक की कक्षायें पूर्वत् पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संचालित होंगी। मध्याहन भोजन पूर्वत चालू रहेगा।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसे लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र व जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक को सभी विद्यालयो को सूचीत करते हुए आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया।

PDS की दुकानों में अब लाभुकों को 1 रूपए प्रति किलो मिलेगा डाल

Transcript Unavailable.