राज्य के लोकप्रिय ऊर्जावान माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले के श्रम विभाग कार्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत जिला परिषद कार्यालय, जिला 20 सूत्री कार्यालय, राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय, DAV पब्लिक स्कूल समेत कई स्थानों पर झंडोत्तोलन एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से शामिल हुए।

जिला के हंटरगंज प्रखंड स्थित ग्राम केदली में नाई समाज प्रखण्ड कमिटी के द्वारा जन जन के नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 100वीं जयंती कर्पूरी भवन केदली में मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए और उनकी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रकाश डाला गया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म 24 जनवरी 1924 ई को भारत के समस्तीपुर जिला के एक छोटा सा गांव पितौंझिया में हुआ था एवं मृत्यु 17 फरवरी 1988 ई में हुआ था,जिसे अब कर्पूरीग्राम के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म नाई जाति में हुआ था। उनके पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमान्त किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा बाल काटने का काम करते थे। यह बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी रहे। कार्यक्रम में श्री प्रदीप केशरी, सुरेंद्र ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, रामानंद ठाकुर , अनिल ठाकुर, विकाश कुमार, उमेश ठाकुर एवं अन्य लोग शामिल रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मंत्री पेयजल एवं स्वक्षता विभाग झारखंड सरकार श्री मिथलेश कुमार ठाकुर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। माननीय मंत्री के चतरा परिषदन आगमन पर उपायुक्त अबु इमरान ने आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया

चतरा में ईमानदार पुलिसिंग के लिए प्रसिद्ध सदर इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी समेत दो अधिकारियों को राज्य सरकार ने डीएसपी में प्रोन्नति दी है। जिले में अब तक बेदाग और स्वच्छ छवि के अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे पुलिस निरीक्षक सुधीर चौधरी के कंधों पर एसपी राकेश रंजन ने अपने कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान डीएसपी का बैच लगाकर शुभकामनाएं दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई के द्वारा शुभ्रा इंस्टिट्यूट में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री धनबाद गोविंद सूर्यवंशी जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी वरिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल वर्मा जी उपस्थित थे जिला संगठन मंत्री ने कहा नेता जी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान से अवगत कराया और कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूूंगा ये कोई सामान्य शब्द नहीं हैं।

चतरा विधायक सह राज्य के लोकप्रिय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी आज राँची के बिरसा चौक स्थित होटल द रासो में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और साई नाथ यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित "झारखंड रतन सम्मान 2024" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। माननीय मंत्री श्री भोगता जी, माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी और माननीय सांसद संजय सेठ जी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और साथ हौसला अफजाई किया।

अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के झारखंडी शिव मंदिर में 22 जनवरी को भजन कीर्तन के बाद जय श्री राम के जयकारे के साथ 5100 दीप रामभक्त श्रद्धालुओं के द्वारा जलाया गया।