झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से राजकुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आसमान में उड़ते पतंग का चाइनीज मांझा इंसानों की ज़िन्दगी के लिए खतरा है। पिछले एक दशक से चाइनीज मांझा की मांग तेजी से बढ़ी है और इसकी बिक्री और स्टॉक पर प्रतिबंध है , लेकिन हर गली-मुहल्लों के छोटे - बड़े दुकानदार इसे पिछले दरवाजे से बेचते हैं। पुलिस और संबंधित एजेंसियों की लापरवाही के कारण प्रतिबंध अप्रभावी प्रतीत होता है । आखिर सरकार क्षेत्र में चीनी मांजे की बिक्री और भंडारण पर प्रभावी ढंग से अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही हैं ?प्रतिबंध के बावजूद भी लोगों को यह आसानी से कैसे मिल रहा है? ऐसा लगता है कि इसके लिए बनाए गए नियम - कानून भी कमजोर हैं , जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं ।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से राज कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि स्कूल जाने वाले अधिकांश बच्चे अपने माता - पिता की तुलना में अपने शिक्षकों के साथ अधिक समय बिताते हैं । अपने बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए आवश्यक कार्यक्रम और नीतियां नहीं हैं। बच्चों को हमेशा बोलने के लिए प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। जब कोई जानता है कि उसकी आवाज सुनी जाएगी और गंभीरता से ली जाएगी ,तो इससे कुछ गलत होने पर बोलने का साहस मिलता है। बच्चों की हर बात ध्यान से सुननी चाहिए और उनकी बातों पर भरोसा करना चाहिए।

सिमरिया प्रखण्ड कार्यालय के सभागार कक्ष में विदाई समारोह आयोजित कर बीडीओ नीतू सिंह को अंगवस्त्र देकर की गई विदाई। विदाई समारोह में प्रखण्ड कर्मी से लेकर जेई, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, के अलावे प्रखण्ड के मुखिया और पंचायत समिति भी मौजूद थे। जहां सभी कर्मियों ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र देकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और इनके कार्य काल को सराहा। बीडीओ नीतू सिंह ने विदाई समारोह के दौरान भाव विभोर हो गयी और सिमरिया वासियों को सुक्रिया अदा किया ।कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं हर पल मुझे कार्य करने में सहयोग किया। वहीं प्रखण्ड कर्मियों एवं पंचायत के मुखियाओं ने भी बीडीओ नीतू सिंह के कार्यकाल को खूब सराहा। मौके पर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, नए बीडीओ विनय कुमार, अविनाश कुमार, परमेश्वर यादव, गोपाल महतो, के अलावे प्रखण्ड कर्मी ,पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, पंचायत सेवक ,जनसेवक, रोजगार सेवक के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी के निर्देशानुसार डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राशन कार्ड, अबुआ आवास, से संबंधित  समेत अन्य मामले शामिल है।उप विकास आयुक्त ने एक एक कर मिलने आए सभी आमजनों के समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में डीसी द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।

सिमरिया प्रखंड के रेफरल हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात एक नवजात शिशु की मौत के बाद शनिवार की सुबह हॉस्पिटल ग्राउंड में खुब हंगामा हुआ।कई बार पीड़ित परिवार और नर्सों के बीच मारपीट की नौबत आ चुकी थी।पुलिस ने मामले को बड़ी जेद्दो जहद के बाद शांत कराया ।मामले को शांत कराने सीएस जगदीश प्रसाद भी पहुंचे।दरअसल सिमरिया के केवटा गांव की शोभा देवी शुक्रवार की रात डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंची थी।उसके पति रंजीत कुमार वर्मा ने कई बार स्वास्थ्यकर्मियों से पूछा कि अगर बच्चे की डिलीवरी कराने में परेशानी होगी तो वे अपनी पत्नी को हजारीबाग ले जाएंगे।पर रात्रि ड्यूटी में मौजूद नर्सों ने उन्हें सिमरिया में ही रोक दिया।रंजीत वर्मा का आरोप है कि पत्नी का ऑपरेशन के समय कोई डॉक्टर भी नहीं था।और एनएम सुशीला देवी, स्वास्थ्यकर्मी ललिता देवी और मुन्नी कुमारी ने खुद से ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला।ऑपरेशन के वक्त ब्लेड से बच्चे के माथे पर कट लग गयी जिसका निशान उसके माथे पर भी है।पीड़ित परिवार ने बच्चे की मौत पर खुब हंगामा किया। पीड़ित परिवार दोषी स्वस्थ्यकर्मियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे।हंगामा की खबर सुनकर सीएस सिमरिया पहुंचे।उन्होंने दोषी स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित करने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया। वहीं भुक्तभोगी परिजनों ने कहा कि उक्त स्वास्थ कर्मियों एवं नर्सो को कार्य मुक्त नहीं किया गया तो पुनः हॉस्पिटल ग्राऊंड में बड़ा हंगामा होगा जिसका जिम्मेवार सीएस होंगे। चुकी उनके आश्वासन पर हम लोगों ने उक्त कर्मियों को कार्रवाई के लिए छोड़े हैं ।

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा श्री परशुराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य दिनांक 7 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थान परशुराम नगर चौखड़ा, प्रखण्ड हंटरगंज, चतरा का कलश यात्रा 7 फरवरी को निकाली जाएगी। भगवान श्री परशुराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 12 फरवरी को होगा। यज्ञ को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है इस यज्ञ मे कई प्रख्यात संत महंतों का आगमन हो रहा है। श्री राम कथा का वाचन श्री चित्रकूट धाम से चलकर आ रहे महंत श्री श्री 1008 स्वामी सीताराम शरण जी के मुखारविंद से श्रवण करने का शौभाग्य प्राप्त होगा। इस आयोजन को लेकर निरंतर प्रयासरत नाम श्री परशुराम कृष्ण सेवा संस्थान के संस्थापक श्री परशुराम शरण जी महाराज,सनातन संस्कृति के धर्म प्रचारक इन्द्रपाल भैया जी,सेवानिवृत्त शिक्षक श्री श्याम सिंह जी,विजय जी,बैैजनाथ सिंह, दिलीप साव जी,भोला साव जी समेत अन्य भक्तगण व संत सानिध्य प्राप्त हो रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल चतरा परिवार की ओर से दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को हंटरगंज प्रखंड के औरु पंचायत के डटमी बाजार मैदान में आयोजित होने वाले "जिला स्तरीय कार्यकर्ता समागम" कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। नवलकिशोर यादव जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल चतरा।

चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरी कला के ग्राम तुलसीपुर मध्य विद्यालय में 74 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवी अर्जुन यादव ने झंडा फहराया। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर बच्चों के बीच अपने विचार व्यक्त किए गए।

चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटैया के ग्राम घंघरी स्थित उज्जवल पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य राकेश मिश्रा के द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत कविता भाषण समेत सुंदर और मनमोहक साज सज्जा मे नृत्य की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोनु गुप्ता ने किया। इस मौके पर उज्जवल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा समेत मुखिया नरेश प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य जितेन्द्र रजक एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों के बीच गणतंत्र दिवस एवं शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए।

चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम घंघरी में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एस.एस.वी.एम. स्कूल में झंडातोलन के साथ बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर बच्चों ने भाषण, कविता,देशभक्ति गीत के साथ ही देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुती दी।