हाइवे पर पेट्रोल पंपों की जॉच सदर एसडीएम गुलाब चंद ने भ्रमण कर दिया निर्देश
एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।
गैस सिलेंडर जल्दी नहीं होगा खत्म अपनाये ये तरीका सर्दियों के समय में गरमा गरम खाना खाने पकाने की वजह से गैस भी ज्यादा फुकती है ऐसे में कई बार खाना बनाते-बनाते भी सिलेंडर खाली होने की समस्या झेलनी पड़ जाती है आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिससे गैस की बचत हो प्रेशर कुकर में जल्दी खाना बन जाता है ऐसे में अगर आप काम गैस में खाना बनाना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा कुकर का इस्तेमाल करें आप काम गैस में खाना बनाना चाहते हैं तो खाने को ठक्कर बनाएं ऐसा करने से भाप से खाना जल्दी बनेगा और गैस की खपत भी कम होगी अगर आप चाहते हैं सिलेंडर जल्दी खत्म ना हो गीले बर्तनों को गैस पर ना रखें इससे गैस ज्यादा खर्च होती है इसके लिए पहले बर्तनों को कपड़ों से पूछ ले अगर आपको भी गैस की जल्दी खत्म होने का डर है तो दाल सब्जी जैसी चीजों को एक बार में ही ज्यादा बना ले और फ्रिज में बनाकर स्टोर कर ले दूसरे बर्तनों के मुताबिक नान स्टिक बर्तनों मे खाना जल्दी और आसानी से पक जाता है वही नॉनस्टॉप में खाना बनाने नहीं रहता है फ्रिज से चीजों को निकाल कर तुरंत गैस पर रखने से गैस जल्दी खत्म होती है ऐसे में ठंडी चीजों को पहले नॉर्मल होने के लिए इसके बाद गैस पर गर्म होने के लिए रखे हैं इससे गैस की बचत होती है
यू पी मे भी 450/रू0गैस सिलेंडर करने की मांग किया आरटीआई विभाग के प्रदेश सचिव ने
माँ गौरी यचपी गैस वितरक में हो रहा है उज्ज्वला गैस कनेक्सन का अपडेट
मानकों के विपरीत परिषदीय विद्यालय और निजी विद्यालय के बीच संचालित हो रही है गैस एजेंसी ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.