उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से अमरजीत चौधरी से बात कर रहे है। ये बताते है कि इनके क्षेत्र में नरेगा के माध्यम से तालाबों की सफाई हुई है। मट्टी खोद कर पेड़ पौधा लगाया है। इस कार्य से तालाब अच्छा हो गया है

मनुष्य ही जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण है। मनुष्य प्राकृतिक संसाधनों का अधिक उपयोग कर रहा है और धड़ल्ले से वनों की कटाई हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उमस भरी पड़ रही गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ऐसे में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत ग्राम पंचायत में खोदे गए तालाबों के किनारे किनारे सघन वृक्षारोपण की अति आवश्यकता है

तालाबों की खुदाई होने से जल संचयन होने की संभावना बढ़ गई है। मौजूदा समय में ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायत में तालाबों की मेड बंदी और खुदाई का काम तेजी से चल रहा है। तालाबों की बाड़ के साथ-साथ जगह-जगह पाइप बिछाई जा रही हैं ताकि इन तालाबों में बारिश का पानी जमा हो सके ताकि लोग इस पानी का उपयोग सिंचाई और अन्य उद्देश्यों के लिए कर सकें।

दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायत में मौजूदा समय में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाबों की खुदाई का काम तेजी से चल रहा है।इसमें लोगों को रोजगार मिल रहा है। रोजगार के साथ-साथ तालाब की खुदाई से उसमें काफी पानी इकट्ठा होगा, जिससे पानी का लेवल भी बढ़ेगा ।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लगभग इस समय मनरेगा में 60 से 70 प्रतिशत कार्य अपूर्ण पाए गए है। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को काम पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए है। विशेष कर उन तालाबों को चिन्हित किया गया जिसे कब्ज़ा किया गया है। अब इसे खाली करा कर कार्य किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी का संचयन सुचारु रूप से उपलब्ध हो सके

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से सरीता सोनल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि बस्ती जिला के एक स्कूल में 195 प्रजातियों के पौधे लगे हैं। ये पौधे केवल विद्यार्थियों के लिए नहीं बल्कि शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक है। इस ज्ञान के मंदिर में इन फूलों एवं फलों के पौधे से प्रेरणा की खुशबू महक रही है। विद्यालय की भूमि उपजाऊ बन गयी है। इस पौधा रोपण से बच्चों एवं शिक्षकों और अभिभावकों को पर्यावरण सुरक्षा की प्रेरणा मिल रही है। विद्यालय के इस चारदीवारी के अंदर बाल वाटिका के साथ साथ पोषण वाटिका भी है। औषधि फलदार छाया और पुष्प के पौधे शामिल है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से अरविन्द श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आपदा कैसे आती है किन कारणों से आती है। जब आदि और तूफान आता है तो कई नुक्सान होता है, बिजली के तार गिर जाते है पेड़ गिर जाते है। पेड़ गिरने से लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है ,ये आपदा है और आपदा आने का कोई पता नहीं चलता परन्तु इससे बहुत नुक्सान होता है। आपदा आने का कारण मानव है क्यूंकि मानव ही पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा है। पेड़ काटे जाने से प्राकृतिक आपदा आता है ।

उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला से फूलमती चौधरी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि गांव में पौधे लगवाए जा रहे हैं। हर व्यक्ति को पांच-पांच पौधे दिए जा रहे हैं। पौधे लगाना बहुत अच्छा है ,क्योंकि इससे पर्यावरण और जल संरक्षण की व्यवस्था बनेगी। पेड़-पौधों को काटने से जल की गहराई बहुत नीचे चली गई है। स्थिति यही रहेगी तो आने वाले दिनों में बहुत दिक्कत होगा

Transcript Unavailable.