उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय से हुई। संजय यह बताना चाहते है कि महिला को हर सुविधा मिलना चाहिए। उनको कोई दूकान खोल लेना चाहिए। महिलाओं को पढ़ाना - लिखाना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनू से हुई।सोनू कहते है कि बेटियों को अगर पैतृक संपत्ति हिस्सा दिया जाए तो बेटा ऐतराज़ करेंगे या नहीं यह बेटों की समझदारी के ऊपर है । अविवाहित बेटियों को जमीन देने में कोई बुराई नहीं है। जो बेटी सक्षम है ,उसके मन अनुसार जमीन में हिस्सा उन्हें मिल सकता है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रदीप से हुई। प्रदीप कहते है कि बेटियों को अगर पैतृक संपत्ति हिस्सा दिया जाए तो बेटा ऐतराज़ करेंगे ,बेटों को इसको लेकर मनाना पड़ेगा । बेटा और बेटी एक सामान है तो ज़रूरी है कि बेटियों को जमीन में हिस्सा मिले। अविवाहित बेटियों की तो हिस्सेदारी है। बेटा और बेटी एक है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव से हुई।चंद्रप्रकाश कहते है कि बेटियों को अगर हिस्सा दिया जाए तो बेटा ऐतराज़ करेंगे ,जब तक कोई संविधान न बन जाए। कानून की जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है ,इसको लेकर एक टीम गठित कर प्रचार प्रसार करना चाहिए। महिलाएं कोई भी निर्णय लेने में असक्ष्म है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंशुल से हुई। अंशुल कहते है कि महिलाएँ स्वरोजगार कर सकती है। गायपालन कर दूध बेच कर ,कंपनी में कार्य कर सकती है ,ब्यूटी पार्लर खोल सकती है ,सिलाई कर सकती है ,खेती बाड़ी कर सकती है ।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीवदास साहू मटर की खेती के बारे में जानकारी दे रहे है । मटर की खेती के लिए अच्छे बीज,खाद सहित अन्य जानकारियों के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नवीन कुमार से हुई। नवीन कहते है कि बेटियों पर खर्च बहुत होता है। सरकार को जिस तरह से बेटियों को लाभ देना चाहिए उस अनुसार वो कर नहीं रहे है। पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को सामान हक़ मिलना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोष से हुई। संतोष यह बताना चाहते है कि समाज में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहिए। वह पढ़ी - लिखी रहेगी तो समाज में भी पकड़ बनेगा। इस तरह से वह अपना रोजगार कर सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहिए। पढ़ाने से उनका विकास होगा। समाज में उनका आदर समान बढ़ेगा। समाज के कार्यक्रम में उनको भी आगे लाना चाहिए। ताकि वह अपनी अहमियत जाने।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशिल अहमद से हुई। सुशिल अहमद यह बताना चाहते है कि महिला पढ़ - लिख कर कोई रोजगार कर सकती है। वह ट्यूशन पढ़ाकर और अन्य काम कर के अपना गरीबी कम कर सके।