उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से घनश्याम से हुई। घनश्याम यह बताना चाहते है कि बेटी और बेटा एक समान होते है। अगर बेटी को पिता की जमीन में हिस्सा दिया जाता है तो यह कोई गलत बात नहीं है। महिला आज पुरुषों के बराबर काम कर रही है। उनको सभी क्षेत्र में बराबर का अधिकार मिल रहा है। महिला सशक्त होगी तो परिवार भी सशक्त होगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामजीत से हुई। रामजीत यह बताना चाहते है कि वह बेटी और बेटा को एक समान मानते है। महिला का पति के संपत्ति में अधिकार होता है। अगर महिला का शादी नहीं हुआ है तो पिता के संपत्ति में हिस्सा लेंगी। महिला के नाम से जमीन होना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जाहिद अली से हुई। जाहिद अली यह बताना चाहते है कि वह बेटी और बेटा को एक समान मानते है। कोई भेद - भाव नहीं करते है। बेटी को ससुराल में संपत्ति का अधिकार होना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोनू सिंह से हुई। मोनू सिंह यह बताना चाहती है कि महिलाओं को समाज में आगे लाकर खड़ा करेंगे उनको कार्य करने की जिम्मेदारी देंगे तो उनका हौसला बढ़ेगा। वह शिक्षित होकर ट्यूशन भी पढ़ा सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद सैफ से हुई। मोहम्मद सैफ यह बताना चाहती है कि महिलाओं को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कोई रोजगार करना चाहिए। जैसे उनको पशु पालन करके उनका दूध बेचना चाहिए।महिला को सिलाई मशीन लाकर कार्य कर सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील भारती से हुई। सुनील भारती यह बताना चाहते है कि बेटी और बेटा दोनों एक समान है। दोनों को बराबर का हक़ मिलना चाहिए। बेटी की शादी होने से पहले तक पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी दोनों को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। लेकिन शादी के बाद बेटी को उनके पति की संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा आलू की फसल सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकुमार से हुई। राजकुमार कहते है कि अगर ये अपनी संपत्ति में बेटी को हिस्सा देना चाहेंगे तो बेटा को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए। आज के समय में बेटा ऐतराज़ करते ही है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। बेटी को हिस्सा मिलना चाहिए जिससे वो बूढ़े माता पिता की सेवा करे। बेटा और बेटी का संपत्ति में सामान अधिकार है। आज के युग में ज़रूरी है कि बहनों को संपत्ति में हिस्सा मिले। बाकि लोग भी अपनी संपत्ति में बेटा और बेटी को बराबर अधिकार दें

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकुमार से हुई। राजकुमार कहते है कि आज परिवेश में बेटियों को जमीन में हिस्सा होना ज़रूरी है। इसको लेकर जागरूकता फ़ैलाने की ज़रुरत है। आज के युग में लोग शिक्षित हो कर होशियार हो गया है। बूढ़े माता पिता की अच्छी सेवा के लिए बेटियों को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए,ऐसा होने से परिवार में डर भी रहेगा। अगर बूढ़े माँ पिता की सेवा नहीं हुई तो संपत्ति में अधिकार लेना सही नहीं होगा। ऐसे में बेटी ही संपत्ति में हिस्सा लेकर माता पिता की सेवा कर लेंगी। अगर बेटा माता पिता की सेवा करने को तैयार रहेगा तो बेटी संतुष्ट रह सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जरीना से हुई।जरीना कहते है कि महिलाओं को अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए। पशुपालन ,सिलाई कढ़ाई का काम करना चाहिए जिससे वो आगे बढे