आंदर प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत के बेलही पैक्स गोदाम पर आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर रविवार को झंडा फहराया गया। बता दें कि देश आजादी के 75 साल पूरा कर चुका है इस के उपलक्ष में सरकार द्वारा अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर बेलही में पैक्स अध्यक्ष कमलेश सिंह के द्वारा अमृत महोत्सव पर पैक्स गोदाम में झंडा फहराया गया। एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव आज पूरा देश बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।और हर घर पर तिरंगा लगाया जा रहा है।तो दूसरी तरफ सरकारी कार्यालय एवं दफ्तर भी इससे वंचित नहीं है। सब में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है

आंदर प्रखंड के बरवा गांव में रविवार को सड़क के पीसीसी एवं पेबर ब्लाक निर्माण कार्य का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने किया। उद्घाटन से पहले विधिवत पूजा अर्चना की गई। पीसीसी सड़क का निर्माण योगेश्वर माझी के घर से बेचू माझी के घर होते हुए मिश्री माझी के घर तक कराया गया है।वही बीडीसी मद से होने वाली इस सड़क के पक्कीकरण कार्य से लोगों में खुशी का माहौल है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से हम लोग यहां बसे हैं तब से आज तक हमारे मोहल्ले में किसी ने सड़क बनवाने का प्रयास नहीं किया।अभी सड़क के बन जाने से हम लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

आंदर प्रखंड के शिवरी गांव में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जीविका दीदी रिंकी कुमारी ने अपने अवास पर तिरंगा झंडा फहरा कर अमृत महोत्सव मनाया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल होकर राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दिया।बता दे कि 15 अगस्त 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था। आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में लगा हुआ है। वही जीविका दीदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान को सफल बनाने मे मैंने भी योगदान दिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

आजादी का आज 75 साल पूरे हो चुके हैं। और अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आंदर प्रखंड के शिवरी गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रमा सिंह के द्वारा झंडा फहराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड के चांद पाकर गांव में सिवान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह शुक्ला टोली हनुमान मंदिर के संरक्षक शंभू रतन शुक्ला एवं जिला समन्वयक सह अधिवक्ता प्रमोद रंजन गिरि आदि अधिवक्ताओं की एक टीम शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने शनिवार को कांधपाकड गांव के मृतक विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता विजय गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता तथा रितेश कुमार गुप्ता के घर जाकर उनके परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत सरकार की ओर से 20 20 हजार रुपए का चेक दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर थाना क्षेत्र के तियाय गांव में गुरुवार की शाम विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।इधर व्यक्ति की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदर तियाय मुख्य मार्ग जाम कर कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़कपर आगजनी की।वही इनौस जिला अध्यक्ष योगेंद्र यादव और प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार आदि अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया तथा वीडियो व सीओ से फोन से बात कर तत्काल मुआवजा राशि देने का मांग किया। घटना के संबंध में पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि मेरे पति शिव जन्म माझी बाजार जा रहे थे। बाजार से पहले रजनीश माली के घर के सामने बिजली का तार टूट कर उनके शरीर पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया

आंदर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में आजादी के दिवाने शहिद उमाकांत सिंह का भाकपा माले द्वारा शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान उनको याद कर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 1 मिनट का मौन रखा जिसके बाद उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।जिसके बाद विधायक अमरजीत कुशवाहा शीतल पासवान देवेन्दर राम अनिल प्रसाद भारती आदि भाकपा माले नेताओ ने तिरंगा मार्च करते हुए जीरादेई पहुच कर सभी लोगों ने राजेन्द्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बता दे कि आज ही के दिन 11 अगस्त 1942 को अंग्रेजो ने सात लोगों को गोलियों से भूनावा दिया ।जीसमें उमाकांत सिंह शहिद हो गये।

श्रावण मास के अंतिम दिन आंदर क्षेत्र के विभिन्न काली माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।भक्त मां काली को पकवान और मिष्ठान से पूजन किए। इसको लेकर सुबह से शाम तक भक्तों का ताता मंदिर में लगा रहा बता दें कि सावन के अंतिम सप्ताह में लोग काली माता मंदिर में पूजा चढ़ाते हैं। वहीं कहीं कहीं गमाला पूजा भी कि जाती है। ताकि घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे। महिलाएं सौभाग्यवती रहे।

आंदर प्रखंड के अर्कपुर पंचायत के सदलपुर,घटैला आदि गांव में गुरुवार को बीडीओ कुणाल ने नलजल,पीडीएस दुकान ,आंगनबाड़ी, गली नली समेत 15 बिंदुओं पर जांच किया। जांच के दौरान बीडीओ ने कहा कि कई जगह नल जल योजना, तथा आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता पाई गई है जिस पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।