Transcript Unavailable.

गांधी जयंति के ठीक एक दिन बाद घटे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सरकारी जांच एजेंसी ईड़ी ने देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ पर कार्रवाई करते हुए संस्थान से जुड़े कई लोगों के घरों में छापेमारी की, इस छापेमारी के बाद न्यूजक्लिक के प्रमोटर और उनके सीए को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके अलावा संस्थान के कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। दो गिरफ्तारियों और तमाम लोगों से पूछताछ के अलावा करीब पचास लोगों के लैपटॉप और फोन जब्त कर लिये। ऐसा मान भी लिया जाए कि न्यूजक्लिक ने ऐसा किया है तो फिर सरकार को भी तो चीन के साथ अपने संबंधों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चीन सीमा से लेकर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता ही रहता है, रही बात केवल फंड प्राप्त करने की तो सरकार ने कोविड के दौरान बनाए गये पीएम केयर फंड में चीन की तमाम कंपनियों से फंड प्राप्त किया। पीएम केयर में फंड देने के बाद वे सभी कंपनिया भारत में व्यापार कर रही हैं। और उनमें से ज्यादातर कंपनिया लगातार अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर रही है? ऐसे में क्या सरकार को भी चीन समर्थक माना जाएगा? अगर हां तो फिर सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, और जांच एजेंसियों को पीएम केयरफंड के नाम पर पैसा पाने वाले लोगों की भी जांच करनी चाहिए? इस मुद्दे के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय जरूर रिकॉर्ड करें .

Transcript Unavailable.

दिल्ली के पूर्वी जिला में एसडीएम गांधी नगर द्वारा सहयोग एनजीओ, लेबर डिपार्टमेंट,दिल्ली पुलिस के साथ कार्यवाही के तहत विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 23 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है ,जिसमे खास बात यह रही कि सहयोग एनजीओ के डायरेक्टर राजेश शर्मा पर सन 2011 में बाल श्रमिकों की मुक्ति के दौरान जान लेवा हमला भी हुआ था लेकिन इस इतनी बड़ी कार्यवाही के दौरान किसी भी कारखाना संचालक द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया। और 9 कारखानों को सील भी किया गया है।

दिल्ली के पूर्वी जिला के एसडीएम गांधी नगर, सहयोग एनजीओ,लेबर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर थाना गीता कॉलोनी स्थित आराम पार्क में जरी,गारमेंट,साइकिल बनाने की फैक्ट्री से 23 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। जिनमे 3 बच्चियां भी शामिल हैं।

Transcript Unavailable.

अन्य वार्ड से सफाई कर्मी बुलाए जाने का आरोप,एक सप्ताह पहले भी डीसी एमके मिश्रा ने किया था निरीक्षण,लेकिन स्कूल के पंखे अब भी नहीं हुए हैं सही।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 श्रीराम कॉलोनी में अचानक शाहदरा जॉन के डीसी साहब ने किया दोहरा कई जगहों पर रोड वे गलियों में कूड़ा नाली भरी पाई गई इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस दरोगा एमसीडी के मेट मेट्रो सुपरवाइजर सभी लोग मौजूद रहे डीसी साहब ने आते ही कह दिया था कि जिसकी खामिया मिली उसको तुरंत सस्पेंड कर दूंगा जब इलाके के अंदर दौहरा किया गया तो पाया गया की सफाई व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं नालियां साफ नहीं कराई जा रही हैं डीसी साहब ने इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस से सवाल किया कि यह कूड़ा क्यों नहीं उठ रहा है तो उन्होंने मेट्रो सुपरवाइजर शुभम के ऊपर बात रखी कि यह कूड़ा नहीं उठा रहे हैं कूड़ा उठाने का काम मेट्रो सुपरवाइजर मेट्रो कंपनी करती है उन्होंने कहा यह नाली साफ क्यों नहीं हो रही है तो बोले के यहां की नालियां मेने कल ही साफ कराई थी तो उन्होंने कहा कि अगर साफ कराई थी तो आज भर नहीं सकती बोले अपने रजिस्टर मुझे दिखाओ बोले आज कितने लोग ड्यूटी पर आए उन्होंने बताया कि 70 लोग ड्यूटी पर हैं और उनकी हाजिरी लगाई गई हैं बोले उन लोगों को सबको इकट्ठा करो जब पूरा वार्ड का दौहरा पूरा हो गया तो डीसी साहब ने खजूरी पुराने थाने के पास आकर सभी मेट्रो के वह दरोगा के रजिस्टर चेक करें जिसमें इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस 30 लोग भी नहीं दिखा पाए और इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया साथ में एएसआई कैलाश को भी सस्पेंड कर दिया गया और भी दो मेट को सस्पेंड कर दिया गया बताया जा रहा है कि यहां से रोज शिकायतें मुझे मिल रही थी श्रमिक वाणी द्वारा खबरें डीसी साहब को शेर की जाती थी आज श्रमिक वाणी को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है