तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के मुथालिपलायम से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कुछ दिन पहले बस ड्राइवरों द्वारा वेतन वृद्धि की माँग को लेकर हड़ताल किया गया था। अब सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए वेतन में 1000 रूपए की वृद्धि की गई
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तिरुपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़ चुकी है इससे आम जनता को बहुत समस्या हो रही है। सरकार द्वारा महँगाई तो बढ़ रही है परन्तु मज़दूरी नहीं बढ़ाई जा रही है।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको मुथालिपलायम से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से साझा मंच के सारे कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की हार्दिक बधाइयाँ दे रहे है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से मीना कुमारी,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि मुथालिपलायम में अब पंचायत स्तर पर घर घर से कचड़े उठाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर..
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से अशोक कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनकी बातचीत एक व्यक्ति से हुई जो सात सालों से एक कंपनी में कार्य करते है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी अपने श्रमिकों का खाता खुलवाकर उसी में वेतन देती है। साथ ही यह भी बताया कि लॉक डाउन के दौरान कंपनी वालों ने श्रमिकों को राशन की सुविधा भी दी साथ ही रूम किराया की नहीं लिया
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना एक ऐसी बीमारी जो छींकने और खांसने के द्वारा फैलता है। उन्होंने बताया कि वो जब भी बस में सफ़र करते है वहाँ उनको सेनिटाइज कर बस में सवारी करवाया जाता है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से अशोक कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पहले लॉक डाउन के वक़्त लोग दिखते नहीं थे पर अब लोग बेफ़िक्र हो कर बाज़ारों में दिख रहे है। अब लोगों में कोरोना को लेकर कोई सतर्कता नहीं दिख रही है। बाज़ारों में भीड़ भी देखी जा रही है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से हमारे एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनकी पत्नी का कंपनी रे रिजाइन किये हुए डेढ़ साल हो गया है परन्तु अब तक पीएफ बंद नहीं हुआ है। अगर पीएफ बंद हो जाता तो अच्छा होता। इसपर मदद चाहिए
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज पालवारी में जन्म से लेकर पांच साल के बच्चों को विटामिन ए की दवाई पिलाई जा रही है। यह सेवा आज ही की जा रही है इसके छह महीनें के बाद फिर से यह सेवा चलाई जाएगी।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के मुथालिपलायम सिडको से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके पंचायत में जो विद्यार्थियों ने बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पहले नंबर से पास किया है ,उन्हें वार्ड सदस्यों व पंचायत अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया
Comments
हम आपको बताना चाहेंगे कि पीएफ क्लोज़ करना या पीएफ का पैसा निकालना दोनों आपके ही हाथ में है, कंपनी को तो बस उसे अपनी तरफ से अप्रूव करना होता है। हम जानना चाहते हैं कि क्या आपको पीएफ निकालने में किसी तरह की कोई परेशानी आयी हैं, क्या आपका नाम और दूसरी डिटेल्स गलत है, क्या आपको अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन नहीं करना आता, और या फिर आपकी कंपनी आपके विड्थड्रॉल को अप्रूव नहीं कर रही, इसलिए हम चाहेंगे कि आप अपना सवाल सटीक और स्पष्ट तरीके से पूछे, ताकि सवाल के हिसाब से हम आपको जवाब दे सकें। और हां हमें आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी।
Sept. 7, 2020, 5:28 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements