Transcript Unavailable.

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी ,खजुरी ख़ास के रेहमान चौक से कांता ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि इनका राशन कार्ड में बच्चों का नाम नहीं चढ़ रहा है ।इस कार्य के लिए दो हज़ार रूपए भी दिए है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी ,खजुरी ख़ास के डी ब्लॉक ,गली नंबर 17 से रुकसाना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि इनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है। 2012 से ये प्रयास कर रही है लेकिन राशन कार्ड नहीं बन रहा है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 से रीना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि श्री राम कॉलोनी, ई ब्लॉक ,20 फुटा रोड भूस की टाल के पास कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था।कूड़ा का ढ़ेर पडा रहने से बहुत ज्यादा समस्या हो रही थी। कूड़े में से बदबू आ रही थी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी नहीं आ रही थी कि इसकी सफाई हो सके। समस्या को देखते हुए रीना द्वारा 4 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी पर एक खबर प्रसारित की गई और इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ,एमसीडी के सीनियर अधिकारी के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि 20 फुटा रोड भूस की टाल के पास से कूड़े का ढ़ेर को साफ कर दिया गया है।

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 19-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 03-01-24 को एक खबर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी ई ब्लॉक 20 फुटा रोड भुस की टाल के पास नाली ओवरफ्लो होने से नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा था। गंदे पानी में होकर लोग निकल रहे थे। नालिया साफ नहीं कराई जा रही थी। जब के बराबर में हनुमान मंदिर भी है फिर भी सफाई नहीं हो पा रही थी।इस खबर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक एमसीडी के सीनियर अधिकारी को साझा किया गया जिसके बाद खबर का बड़ा असर यह हुआ कि नाली साफ कर दी गई है

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 19-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 03-01-24 को एक खबर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी दिल्ली नगर निगम एमसीडी प्राइमरी स्कूल के गेट के सामने बहुत बड़ा कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था। कई दिनों से यहां पर टिपर द्वारा कूड़ा नहीं उठाया गया था। जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही थी। स्कूल के गेट के सामने इतना बड़ा कूड़े का ढेर था कि कूड़े में से बदबू आ रही थी।इस खबर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ,एमसीडी के सीनियर अधिकारी को साझा किया गया जिसके बाद खबर का बड़ा असर यह हुआ कि कूड़े का ढेर साफ कर दिया गया है

Transcript Unavailable.

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 02 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,अक्षरधाम मंदिर से लेकर सहारनपुर एक्सप्रेसवे बन रहा है, एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी अपने मनमानी तरीके से कम कर रही थी, खजूरी पुस्ता रोड पर बड़ी जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई की जा रही है। पूरे पुस्ते रोड को खोदा जा रहा है ,क्योंकि यहां पर बड़ा एक्सप्रेसवे बन रहा है, मगर इसके दौरान धूल मिट्टी बहुत ज्यादा उड़ रही थी। धूल मिट्टी उड़ने से प्रदूषण भी बहुत ज्यादा था, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही थी। सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी, बुजुर्गों व बच्चों को और यहां पर दो गवर्नमेंट स्कूल भी हैं फिर भी यहां पर प्रदूषण इतना बढ़ रहा था। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से हाईवे अथॉरिटी को खबर शेयर की थी। खबर का बड़ा असर हुआ अब वहां पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं सिगनेचर ब्रिज से मजनू टिले जाने वाले रास्ते पर फ्लावर के बराबर में बहुत बड़ी हाई मार्क्स लाइट खराब है हाई मार्क्स लाइट खराब होने की वजह से पूरे क्षेत्र में अंधेरा है क्योंकि यह हाई मार्क्स लाइट लगभग बहुत दूर तलक फोकस करती है इसमें लगभग 10 एलईडी लाइट लगी हुई है यह लाइट बहुत दिनों से खराब है और खराब होने से आसपास के एरिया में अंधेरा है मगर पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग इस लाइटों को सही नहीं कर रहा है जबकि यमुना के किनारे का यह रास्ता है और यहां पर कोहरा भी बहुत ज्यादा होता है