दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 से रीना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि श्री राम कॉलोनी, गली नंबर 5 में खम्बा नंबर 2950 पर लगा स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब था, जिस कारण गली में अंधेरा रहता था। अंधेरा और घना कोहरा के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कत होती थी। स्ट्रीट लाइट की मरम्मति नहीं करवाई जा रही थी। समस्या को देखते हुए रीना द्वारा 9 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी पर एक खबर प्रसारित की गई और इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि गली नंबर 5 ,खम्बा नंबर 2950 पर लगा स्ट्रीट लाइट की मरम्मति करवा दी गई है।
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी ,खजुरी ख़ास के राजीव नगर से से गुलाम मोहम्मद ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इनका आधार कार्ड खो गया है, और वो अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते है
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 से रीना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि श्री राम कॉलोनी, एफ ब्लॉक, खजूरी खास गली नंबर 21 ,एल कट पर खम्बा नंबर 4034 और 4035 पर लगा स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब था जिस कारण गली में अंधेरा रहता था। लोगों को आने जाने में दिक्कत होती थी। शिकायत के बाद भी स्ट्रीट लाइट की मरम्मति नहीं करवाई जा रही थी समस्या को देखते हुए रीना द्वारा 5 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी पर एक खबर प्रसारित की गई और इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से बिजली विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि खम्बा नंबर 4034 और 4035 पर लगा स्ट्रीट लाइट की मरम्मति करवा दी गई है।
दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "05-01-2024" को "ब्लॉक ई चांद बाग़ गली नंबर 9 में ख़राब है स्ट्रीट लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "श्री राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 246, ब्लॉक ई ब्लॉक ई चांद बाग़ गली नंबर 9 की स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से ख़राब थी। जिसका पोल नंबर 1501 है। स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।".खबर को श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद इन्होने व्हाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से ख़बर बिजली विभाग को साझा किया। खबर को संज्ञान में ले कर अब स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है
दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं कि, दिनांक "05-01-2024" को "खुदाई के कारण हो रहा है प्रदूषण" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "अक्षरधाम मंदिर से लेकर सहारनपुर एक्सप्रेसवे बन रहा है। एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी बड़ी जेसीबी मशीन द्वारा नाले की खुदाई कर रही थी, जिस कारण बहुत ज़ियादा धूल मिट्टी उड़ रही थी। हाईवे अथॉरिटी पानी का छिड़काव नहीं कर रही थी।". ख़बर प्रसारित करने के बाद इन्होने, इस ख़बर को लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से हाईवे अथॉरिटी को साझा किया गया। ख़बर का असर ये देखने को मिला है की बड़े स्प्रे टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिस कारण प्रदूषण कुछ कम हो गई है
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 से रीना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि खजूरी न्यू थाने से लेकर खजूरी पुराने थाने बीएसईएस दफ्तर तक सड़क पर नाला का गन्दा पानी भरा हुआ था। लोगों को आवागमन करने में बहुत समस्या हो रही थी। सफाई कर्मचारियों द्वारा इसकी सफाई नहीं करवाई जा रही थी। समस्या को देखते हुए रीना द्वारा 4 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी पर एक खबर प्रसारित की गई और इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ,एमसीडी ,डीडीए के सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि अब कर्मचारियों द्वारा नाली की सफाई करवा दी गई है
दिल्ली के खजुरी ख़ास ,राजीव नगर ,ई ब्लॉक ,गली नंबर 3 से सहना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि आवेदन करने के बाद भी इनका राशन कार्ड नहीं बना है।
दिल्ली के ई ब्लॉक ,गली नंबर 3 से सहना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इनका राशन कार्ड नहीं बना है
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी ,खजुरी ख़ास के ए ब्लॉक ,गली नंबर 22 से धनी राम ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि ए ब्लॉक ,गली नंबर 22 में नालियों की सफाई नहीं हो रही है। नालियाँ भरी पड़ी रहती है
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी ,खजुरी ख़ास के ए ब्लॉक ,गली नंबर 17 से खुशनुमा ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि गली नंबर 17 में नालियों की सफाई नहीं हो रही है। दो दो माह में सफ़ाई के लिए कर्मचारी आते है