दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज जाने वाले रास्ते पर स्टेट लाइट खराब होने से पुरे रोड पर अंधेरा ही अंधेरा है अंधेरी की वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जबकि यमुना नदी के बिल्कुल पास का एरिया है यहां पर सबसे ज्यादा कोहरा देखा जाता है कोहरा इतना ज्यादा होता है कि सामने का कोई शख्स चलता हुआ दिखाई नहीं देता है कोरहरा की वजह से एक्सीडेंट भी बहुत ज्यादा होते हैं मगर बिजली विभाग वे पीडब्ल्यूडी स्टेट लाइट सही नहीं करता रहा है
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 02 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय खजूरी खास के पास लगी हाइ मास्ट लाइट बहुत दिनों से खराब थी। इन दिनों स्कूल के बच्चों की छुट्टी भी 6:00 बजे हो रही थी और जब से कोहरा भी बहुत ज्यादा पड़ रहा था। इसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही थी। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से स्कूल प्रशासन एमसीडी के सीनियर अधिकारी और बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों को खबर शेर की थी। खबर का बड़ा असर हुआ अब वह हाई मास्ट लाइट सही कर दी गई है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 के थाना खजुरी खास से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 01/01/2023 को श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की एफ ब्लॉक गली नंबर 25 खंभा नंबर 2045 में लगी स्ट्रीट लाइट ख़राब थी। जिससे आने जाने में लोगो को समस्या हो रहा था । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रीना परवीन ने इस खबर को नंबर 5 दबा कर व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से सम्बंधित बिजली विभाग के अधिकारी को शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की एफ ब्लॉक गली नंबर 25, खंभा नंबर 2045 में लगी स्ट्रीट लाइट को ठीक कर दिया गया है । समस्या का समाधान होने से रीना परवीन बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रही है।
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी खजुरी खास राजीव नगर वार्ड नंबर 246 के इ ब्लॉक गली नंबर 2 से शिफ़ा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें अपना राशन कार्ड बनवाना है.
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 के थाना खजुरी खास से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 01/01/2024 को श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की शास्त्री पार्क के आसपास पिलर बन रहा हैं और इस वजह से पूरे इलाके में धूल मिट्टी बहुत ज्यादा उड़ रहा है । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रीना परवीन ने इस खबर को नंबर 5 दबा कर व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से हाईवे अथॉरिटी को शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की, शास्त्री पार्क के आसपास पानी का छिड़काव किया गया है । समस्या का समाधान होने से रीना परवीन बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रही है।
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 01 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,श्री राम कॉलोनी बी ब्लॉक 20 फुटा रोड गली नंबर 2 के पास नाली ओवरफ्लो होने से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी। नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा था, आने जाने वाले लोग इस गंदे पानी में होकर निकल रहे थे। स्थानीय लोगों ने कई बार निगम पार्षद के ऑफिस में भी शिकायत की थी, फिर भी नालिया साफ नहीं हो रही थी। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से एमसीडी के सीनियर अधिकारियों को खबर शेर की थी। खबर का बड़ा असर हुआ अब अब नाली साफ कर दी गई है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी खजुरी खास राजीव नगर वार्ड नंबर 240 के इ ब्लॉक गली नंबर 3 से सोनू मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें अपना राशन कार्ड बेटे के नाम करवाना है।
दिल्ली के श्री राम कॉलोनी खजुरी खास राजीव नगर वार्ड नंबर 240 के बी ब्लॉक गली नंबर 5 से युशुफ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें अपना राशन कार्ड बेटे के नाम करवाना है।
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हरनाम पैलेस तार सैनिक ने कर रखा था अवैध कब्जा दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी डीडीए ने सालों से कब्जा कर बनाए गए शॉपिंग कंपलेक्स शोरूम दुकान और मकान पर शनिवार को बुलडोजर चला दिया भारी पुलिस और सैनी बालों की मौजूदगी में डीडीए की टीम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की बताया जा रहा है कि गोकलपुरी में वजीराबाद रोड पर अवैध रूप से बनाए गए बिल्डिंग के ऊपर कारवाई की गई है डीडीए अपनी जमीन को खाली करने का प्रयास कर रहा था लेकिन राजनीतिक और कानूनी आरक्षणों की वजह से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी शनिवार रविवार सोमवार मंगलवार इन चारों दिन डीडीए का जेसीबी बराबर चल रहे हैं
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी का माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं आज 16 जनवरी का दिल्ली का मौसम का हाल जगह-जगह बादल छाए हुए हैं कहीं थोड़ी हल्की-फुल्की धूप निकल रही है जबकि ठंड को अगर मन तो 10 डिग्री के आसपास दिन का तापमान है और सोमवार रात की बात करें तो सोमवार के तापमान 3 डिग्री के आसपास रहा और मंगलवार कि रात को 3 डिग्री के आसपास ही तापमान रहने वाला है इस हफ्ते ठंड कम होने की कोई भी गुंजाइश नहीं दिख रही है मौसम विभाग बता रहा है कि अगले हफ्ते कुछ ठंड कम हो सकती है वही हम दिल्ली के स्कूलों की अगर बात करें तो 8 से 8:30 के बीच बच्चों का स्कूल खुल रहा है और आज सुबह ठंड भी बहुत ज्यादा थी कोरा भी बहुत ज्यादा था बच्चे रोते हुए स्कूल जाते हुए दिखाई दिए जब के दिल्ली सरकार वे स्कूल प्रशासन को अभी स्कूल नहीं खोलना चाहिए थे नर्सरी से पांचवी तक और बच्चे बहुत ज्यादा बीमार हो रहे हैं ठंड फीवर जुकाम खांसी जैसी बीमारियां बच्चों को हो रही है