दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 31 दिसंबर 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,हैं श्री राम कॉलोनी मेन 60 फुटा रोड पर सड़क टूटने की वजह से पूरे सड़क पर मलबा पड़ा हुआ था। मलबा पड़े होने से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी,टूटी सड़क होने से रोज एक्सीडेंट भी हो रहे थे। बुजुर्गों को और बच्चों को चलने में बहुत दिक्कत हो रही थी। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से शाहदरा जॉन के सीनियर अधिकारियों को खबर शेयर की थी। खबर का बड़ा असर हुआ अब वहां पड़ा मलबा उठा दिया गया है और सड़क भी सही कर दी गई है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि, इन्होने दिनांक "30-12-2023" को "खजूरी के आसपास उड़ रही है बहुत ज़ियादा धूल" शीर्षक से ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "अक्षरधाम मंदिर से लेकर सहारनपुर एक्सप्रेसवे बन रही है। एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी प्रदूषण के दिनों में भी खुदाई का काम कर रही है जबकि प्रदूषण 400 के पर चल रहा है और जमुना पार का प्रदूषण तो बहुत ही ज़ियादा है।" ख़बर को प्रसारित करने के बाद व्हाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से हाईवे अथॉरिटी को साझा किया गया। जिसके बाद ख़बर को संज्ञान में ले कर स्प्रे टैंकर से पानी की बौछारें डाली जा रही है, जिस कारण अब धूल मिटटी से उतनी समस्या नहीं हो रही है

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "30-12-2023" को "राजीव विहार उर्दू मीडियम स्कूल के आसपास भरा है नाले का गंदा पानी" शीर्षक से एक ख़बर श्रमिक वाणी पर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि, श्री राम कॉलोनी राजीव विहार उर्दू मीडियम स्कूल के गेट के आसपास नाला ओवरफ्लो होने से नाले का गंदा पानी पुर रोड पर भरा हुआ था। नाला साफ करने सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे थे, स्कूल के बच्चे नाली के गंदे पानी में से होकर गुजरने को मजबूर थे। इस समस्या पर एमसीडी के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे थे, जबकि निगम पार्षद का ऑफ़िस क़रीब है और एमसीडी दफ़्तर भी क़रीब ही है।". ख़बर को प्रसारित करने के बाद लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से एमसीडी के डीसी साहब को साझा किया। खबर का असर ये देखने को मिला है कि, नाला को अब साफ़ कर दिया गया है।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के खजुरी ख़ास गली नंबर 4 से निशा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इन्हे राशन कार्ड बनवाना है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के राजीव नगर खजुरी खास वार्ड 246 इ ब्लॉक से मोहम्मद काशिम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इन्हे राशन कार्ड बनवाना है।

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "29-12-2023" को "बिलाल परचून की दुकान के सामने पड़ा है कूड़े का ढेर" शीर्षक से एक ख़बर श्रमिक वाणी पर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "श्री राम कॉलोनी मेंन 60 फुटा रोड पर बिलाल परचून की दुकान के सामने कूड़े का बहुत बड़ा देर काफी दिनों से पड़ा हुआ था, जिसे साफ़ नहीं कराया जा रहा था। जबकि निगम पार्षद का ऑफ़िस सिर्फ दस क़दम की दूरी पर है, इसके बावजूद एमसीडी द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा था।". ख़बर को श्रमिक वाणी में प्रसारित करने के बाद इन्होने ख़बर को लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से एमसीडी के सीनियर अधिकारियों को साझा किया। ख़बर का असर ये देखने को मिला कि, कूड़े का ढेर अब साफ़ करा दिया गया है

दिल्ली के कठपुतली कॉलोनी से मुस्कान ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहती है कि उनके सास और ससुर का वृद्धा पेंशन नहीं बन पा रहा है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं गोकलपुरी थाना क्षेत्र मीत नगर के पास वजीराबाद हाईवे पर डीडीए के चले बुलडोजर बुलडोजर लगभग 10 से ज्यादा थे जो के लगभग तीन दिन से बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को तोड़ रहे हैं मालूम करने पर पता लगा कि यहां पर अवैध तरीके से यह मकान में शोरूम बनाए गए थे इस शोरूम में सभी कंपनियों की कार बिकती थी अलग-अलग शोरूम में अलग-अलग कंपनियों की कर बिकती थी यह शोरूम लगभग 5 मंजिल बनाए गए थे डीडीए की जमीन पर मकान मालिक ने वे शोरूम बनाकर मोटी रकम शोरूम वालों से वसूल कर रहे थे जब डीडीए इनको नोटिस कर रहा था तो डीडीए को नोटिस की तवज्जो नहीं दे रहे थे डीडीए बराबर इस पर अपना काम कर रहा था शनिवार की दोपहर अचानक 10 से ज्यादा जेसीबी मशीन और 10 जिप्सी भर के पुलिस के जवान आ गए और आनंद-फानन में उन शोरूमों को खाली कराया गया और उन शोरूमों को जेसीबी की मदद से तोड़ना चालू कर दिया गया लगभग दो दिन बीत चुके हैं और आज भी थोड़ा-थोड़ी का काम बड़ी जेसीबी मशीन द्वारा तुड़ाई की जा रही है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं कोहरे की घनी चादर ने उत्तर भारत के एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है रविवार के सुबह पंजाब से लेकर असम तक घने कोहरे में डूबे रहा इसके चलते सुबह के समय दिल्ली समेत कई शहरों में दशरता का स्थान शुनने तक गिर गया रेल और हवाई यात्रा पर इसका खास असर देखने को मिला दिल्ली के पालम मौसम केंद्र में सुबह 4:00 बजे से ही दृश्यता का स्थान सुनने पर पहुंच गया सुबह 8:00 बजे तक कंमोबोश ऐसी ही स्थिति बनी रही लेकिन बाद में दूसरे के स्तन में सुधार हुआ और बाहर 12:00 के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में धूप निकली इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रविवार की सुबह रही जब के जमुना के आसपास तो कोरा इतना रहा कि सामने का शख्स या पड़ोस में चलने वाला शख्स भी दिखाई नहीं दे रहा था और तापमान में लगभग दो डिग्री के आसपास यमुना नदी के आसपास वाले इलाके रहे

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड नंबर 246 से रीना , श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती हैं कि श्री राम कॉलोनी ,वार्ड नंबर 246 ,एफ ब्लॉक, गली नंबर साढ़े 3 में खंबा नंबर 2035 पर लगा स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब था। लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा छाया रहता था। बिजली विभाग द्वारा लाइट की मरम्मति नहीं करवाई जा रही थी। रीना ने इस ख़बर को दिनांक 29 दिसंबर 2023 को श्रमिक वाणी पर प्रसारित किया और इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया । जिसका यह असर देखने को मिला कि अब एफ ब्लॉक, गली नंबर साढ़े 3 में खंबा नंबर 2035 पर लगा स्ट्रीट लाइट की मरम्मति करवा दी गई है।