बात पते की कार्यक्रम में आपका स्वागत है, जैसा कि आप जानते हैं कि हम प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों को लेकर नई श्रृंखला चला रहे हैं, जहां पिछले एपिसोड में हमने प्रवासी श्रमिकों की आधार कार्ड से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं के बारे में जाना था। इस एपिसोड में हम आधार कार्ड से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां लेकर आए हैं। भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड धारकों के लिए कई सेवाओं और सुविधाओं का ऐलान किया गया है, हलांकि इसे अभी अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपके कई काम आसानी से हो सकते हैं और आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं . किन सरकारी योजनाओं या सेवाओं में आधार कार्ड मांगा जा रहा है और किन सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रवासी श्रमिकों के पास स्थानिय पते पर आधार कार्ड होना ज़रूरी है।अगर आप आधार कार्ड होल्डर हैं तो आप सरकारी अस्पतालों और बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आधार कार्ड के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। उद्हारण के तौर पर अगर आपको गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाना है तो आधार कार्ड लाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन के समय ही मरीज़ को मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का नंबर रजिस्टर करवाना होता है। यहां दिक्कत उन प्रवासियों को आती है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं होता क्योंकि वो उसे अपने गांव में छोड़ आते हैं, लेकिन जिनके पास आधार कार्ड होता है लेकिन गुरुग्राम के स्थानीय पते का नहीं है, उन्हें इलाज के लिए ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। तो इस परिस्थिति में आपको स्थानीय पते के आधार कार्ड से मदद मिलेगी। इसके अलावा जनधन खाता खोलने के लिये बैंक आपसे आधार कार्ड मांगेगा, इसी तरह एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये आप एलपीजी उपभोक्ता सेवा के निशुल्क नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करके अपना आधार नंबर अपनें एलपीजी उपभोक्ता नंबर से लिंक करा सकते हैं | इसी तरह प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं यानि कि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम जिसमें कि लाभार्थियों के बैंक खाते में सरकार द्वारा राशि जमा करवाई जाती है ऐसी सब योजनाओं में आधार कार्ड ज़रूरी है। हमने आपको आधार कार्ड से जुड़ी कुछ योजनाओं की जानकारी दी, जिनका लाभ आप ले सकते हैं अगर आपके पास आधार कार्ड है, खास तौर पर जहां आप रह रहे हैं, वहां के स्थानीय पते का आधार कार्ड है तो आप ऐसी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं। तो श्रोताओ, हम आपसे जानना चाहते हैं, कि ये जानकारी सुनने के बाद आप आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड के ज़रिए मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए क्या कदम उठाएंगे। कृप्या अपने संदेश नंबर 3 दबाकर रिकॉर्ड करवाएं, अगले एपिसेड में हम इसी जानकारी को आगे बढ़ाएंगे और कुछ और योजनाओं की भी बात करेंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि आधार कार्ड में नाम पता बदलवाने या सुधारने की प्रक्रिया क्या है और अगर आपके पास स्थानीय पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं?
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से राम करण और उनके साथ हैं विक्की महतो जी जो साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनका खाता है यूनियन बैंक में उन्होंने स्टेट बैंक के एटीएम से उन्होंने पैसा निकाला था पांच हजार रुपये जो निकला नहीं उनका पांच हजार रुपये फंस चूका है। उन्होंने छह सात बार से ज़्यादा कम्प्लेन कर दिया है। पर अभी तक उनका पैसा वापस नहीं मिला है। उन्होंने अनुरोध किया की अगर हो सकता है तो पैसा दिलवा दें।
1: पीएफ से जुड़ी खबर, अब अधिकतम 60 प्रतिशत राशि खाते से निकाल सकेंगे ईपीएफओ अब नया प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।। इससे ईपीएफओ सदस्य पीएफ से अधिकतम 60 प्रतिशत राशि ही निकाल सकेंगे। खबरों के अनुसार ईपीएफओ ने पीएफ निकालने के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह नया प्रस्ताव तैयार किया है कि इन नियमों में बदलाव किया जाए।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसके मुताबिक अकाउंट धारक सिर्फ कुल रकम का 60 फीसदी हिस्सा ही निकाल सकेगा। मौजूदा नियम के अनुसार नौकरी छोड़ने और दो महीने तक बेरोजगार रहने की स्थिति में व्यक्ति पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकता है, लेकिन नए प्रस्ताव के मुताबिक अगर ऐसा हुआ तो इस दो महीने की अवधि में ज़रूर ढील दी जाएगी और इसे कम करके एक महीना कर दिया जाएगा, लेकिन सदस्य नौकरी छूटने की हालत में भी पूरी रकम नहीं निकाल पाएंगे। सिर्फ 60 प्रतिशत रकम ही निकाली जा सकेगी।हाल के वर्षों में बड़ी संख्या में ईपीएफओ सदस्य अपने पीएफ अकाउंट से पूरा पैसा निकालने लगे हैं। इससे संगठन की चिंता बढ़ गई है। इस प्रस्ताव का मकसद पीएफ सब्सक्राइबर्स की सदस्यता बनाए रखना और बेरोजगारी के दौरान सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी उनकी जरूरतों को पूरा करना है। 2: भारत में टैलेंटेड लोगों की भरमार इसलिए 2030 तक नहीं बढ़ेगा मेहनताना नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत दुनिया की एकलौती अर्थव्यवस्था होगी, जिसमें साल 2030 तक मेहनताना में इजाफा नहीं होगा। एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टैलेंटेड लोगों की भरमार है जबकि वैश्विक स्तर पर स्थिति इसके उलट है। स्टडी में पाया गया है कि अन्य देशों की तुलना में ''भारत के पास साल 2030 तक प्रतिभावान लोगों की संख्या जरूरत से अधिक होगी।'' कॉर्न फेरी की ''द सैलरी सर्ज'' नामक स्टडी में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर, अत्यधिक कुशल कर्मचारियों की कमी की वजह से 2030 तक ऐसे लोगों का वेतन अधिक हो सकता है। यह वर्ष 2030 तक दुनिया भर के संगठनों के लिए वार्षिक श्रम लागत में 2.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का इजाफा कर सकता है।इस स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी अर्थव्यवस्थाएं जैसे कि अमेरिका, चीन और जर्मनी तेजी से कर्मचारी लागत बढ़ने की स्थिति का सामना कर सकती हैं। ग्लोबल टैलेंट क्रंच ने शोध में पाया है कि भारत समेत दुनिया के 20 प्रमुख बाजारों में श्रमिकों की वैश्विक मांग के लिए साल 2020, साल 2025 और साल 2030 के तीन माइलस्टोन हैं, जो कि तीन प्रमुख सेक्टक वित्तीय एवं बिजनेस सर्विस, तकनीक और मीडिया एवं टेलिकम्युनिकेशंस (टीएमटी) एंड मैन्युफैक्चरिंग हैं। वैश्विक रूप से अमेरिकी कंपनियों को उम्मीद है कि उसे 531 बिलियन डॉलर के साथ इस मुश्किल का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ेगा। वहीं एशिया पैसिफिक में सैलरी में इजाफा साल 2030 तक सालाना पैरोल में 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक का इजाफा हो सकता है।
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या आठ घण्टे का पीएफ ईएसआई कार्ड के पैसे मिलते हैं या बारह घण्टे के मिलते हैं। इसके बारे में जानकारी दिया जाए।
श्याम नगर कानपूर से रेवती रमन साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं, कि बैंक कर्मी के वेतन से सम्बंधित या नए कार्य से सम्बंधित कोई भी जानकारी जो बैंक से जुड़ा हो इसकी जानकारी साझा मंच के माध्यम से दिया जाए
Comments
बैंक कर्मियों के वेतन से जुड़ी संबंधित खबरें जैसे कि वेन को लेकर कर्मियों की हड़ताल की जानकारी हम अपने मंच पर देते रहते हैं, लेकिन अगर आपको कोई विशेष जानकारी चाहिए या कोई सूचना आप हमारे मंच पर साझा करना चाहें तो आप संदेश रिकॉर्चड करवा सकते हैं।
बिहार राज्य से राम नाथ पंडित साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि श्रम विभाग में मजदूर कार्ड बनवाने के लिए कई मजदूरों से सभी जरुरी आवेदन जमा कर दिए परन्तु अबतक मजदूरो को कार्ड नहीं मिला है। जब भी पूछा जाता है तो कर्मी कहते हैं कि आज कम्प्यूटर नहीं चल रहा है। ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहा है।
Comments
बताना चाहेंगे कि आप हमारे मुज़फ्फरपुर मोबाइल वाणी कल्ब में कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और फिर वही संदेश नंबर 5 दबाकर आगे श्रम आयुक्त को भेज सकते हैं, जिससे कि मौबाइल वाणी के माध्यम से श्रम अधिकारियों तक आपकी आवाज़ पहुंचेगी। मुज़फ्फरपुर मोबाइल वाणी का नंबर है 9211791369
June 27, 2018, 3:44 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: gov problems govt entitlements labour Identity proof
Transcript Unavailable.
राजधानी दिल्ली,कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितनी है। सरकार द्वारा उन्हें क्या क्या सुविधा मिलती है। उनको छुट्टी मिलती है या नहीं जानकारी दें।
Comments
Transcript Unavailable.
June 18, 2018, 3:14 p.m. | Tags: int-PAJ wages workplace entitlements
Comments
पुजारी जी बताना चाहेंगे, जो वेतन दर आपको बताई गई है ये 8 घंटे के हिसाब से दी जानी चाहिए, लेकिन अगर आपकी कंपनी 12 घंटे काम करवा रही है तो पहली बात तो ये ओवर टाइम माना जाएगा जो कि ज़बरन नहीं हो सकता साथ ही आपको ओवर टाइम का भुगतान दोगुनी दर से किया जाना चाहिए।
June 21, 2018, 3:59 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ wages workplace entitlements