Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश जिला मिर्जापुर से विनय कुमार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने अपना पेंशन फरवरी में निकाला था। जिसमे उन्हें 4500 रुपये मिले थे। इसके बाद उन्होंने अगस्त में 1700 रूपये आया है। वो दृष्टिहीन हैं पहले उन्हें 300 फिर 900 फिर 1000 और अब 1500 रुपये कर दिया गया है।ऐसा क्यों हो रहा है एक तो पेंशन काफी समय के बाद मिल रहा है। और आ भी रहा है तो कम आ रहा है। ऐसे आना चाहिए कम से कम 1500 के हिसाब से जोड़ लिया जाए तो 9000 आना चाहिए। लेकिन पेंशन मात्र 1700 आया है ऐसा क्यों है जानकारी दें

Comments


कृप्या इस संबंध में आप अपने संबंधित विभाग के कार्यालय से संपर्क करें और पेंशन कम मिलने का कारण जाने।
Download | Get Embed Code

Aug. 22, 2018, 6:49 a.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ  

झारखंड के गिरिडीह जिला से महेन्दर मंडल जी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए उन्होंने आधार कार्ड,बैंक पासबुक,और राशन कार्ड उन्होंने जमा किये हैं। पर उन्हें जानकारी चाहिए की गैस कनेक्शन में उनका नाम दर्ज हुआ या नहीं हुआ

Comments


बताना, चाहेंगे कि गैस कनेक्शन के लिए जो आपने प्रमाण दिए वो सही हैं, इस संबंध में ज्यादा जानकारी आप एलपीजी गैस हेल्पलाइन नंबर 18002333555 से ले सकते हैं। धन्यवाद
Download | Get Embed Code

Aug. 24, 2018, 11:10 a.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ  

Transcript Unavailable.

साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से मोहम्मद कईम जानना चाहते हैं कि जो शादी के योजना चलाई गई है 21000 रुपये देने की । उसका ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे जानकारी दें।

Comments


बताना चाहेंगे कि शादी अनुदान राशि योजना अलग-अलग राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में चलाई हैं, जिसके तहत पहले आपको ये जानना होगा कि आपके राज्य में इस योजना के लाभार्थी कौन हो सकते हैं, साथ ही आप इस संबंध में पंचायत, तहसील या ज़िला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं, जिससे कि आपको इस संबंध में अधिक जानकारी मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप पात्र हैं तो राज्य के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आमूमन ये फार्म उपल्ब्ध होता है, जिसे आप भर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 10, 2018, 3:03 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ  

गुजरात से रोहित जी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से ये पूछना चाहते हैं कि अगर उन्हें ओटीपी की जानकारी साझा मंच की तरफ से मिले तो अच्छा रहेगा। कोई आधार कार्ड का जो नंबर रहता है उसमे ओटीपी रहता है। उन्हें ओटीपी की आवश्यकता है इसलिए उन्हें इसकी जानकारी दें।

Comments


बताना चाहेंगे कि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जो कि 6 अंक का एक यूनिक कोड होता है, जिसे ऑनलाइन बैंकिंग या अन्‍य ऐसी ही सेवाओं के प्रयोग करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर SMS के रूप में भेजा जाता है और इसे केवल एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता है। साथ ही प्रयोग न करने पर ये कुछ ही मिनट में रद्द हो जाता है और अगली बार आप जब भी इस सेवाओं का इस्‍तेमाल करेगें तब आपको दूसरा वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाता है।एसएमएस के रूप में भेजा गया वन टाइम पासवर्ड आपकी पहचान को सत्‍यापित करता है। अब अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से रजिस्टर करवाएं, तब आप ऑनलाइन लेनदेन और सेवाओं का लाभ ओटीपी डालकर ले सकेंगे।
Download | Get Embed Code

Aug. 10, 2018, 10:49 a.m. | Tags: int-PAJ   UID  

महेन्दर मंडल जी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से ये पूछना चाहते हैं कि गैस कनेकशन की सुविधा लेने के लिए क्या-क्या जमा करना पड़ता है

Comments


बताना चाहेंगे कि गैस कनेक्शन के लिए आपको स्थानीय पते का प्रमाण देना ज़रूरी है, जैसे कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड लेकिन गैस सब्सिडी पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए आप एलपीजी हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर कॉल करें।
Download | Get Embed Code

July 24, 2018, 3:52 p.m. | Tags: int-PAJ  

बात पते की कार्यक्रम के इस एपिसोड में हम बताएंगे कि आधार कार्ड में नाम पता बदलवाने या सुधारने की प्रक्रिया क्या है और अगर आपके पास स्थानीय पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप कैसे आधार कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही आधार कार्ड से जुड़ी कुछ और योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं। अब आमतौर पर क्योंकि सरकारी सुविधाओं के लाभ में आधार कार्ड मांगा जा रहा है, इसलिए इसमें नाम पता सुधार करवाने के संबंध में हम आपको जानकारी दे दें कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है तो आप आधार कार्ड में अपना नाम पता ऑनलाइन ही सुधार सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपने नज़दीक किसी आधार सेंटर में जाकर सिर्फ 30 रुपए देकर मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं। इस संबंध में आप अधिक जानकारी निशुल्क नंबर 1947 से ले सकते हैं। जैसे कि उद्हारण के तौर पर हमने इस नंबर पर कॉल करके जो जानकारी हासिल की वो आपको बता रहे हैं.....साथ ये भी बता दें कि अगर आप प्रवासी श्रमिक हैं और जहां रह रहे हैं उस पते पर आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास स्थानीय पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप स्थानीय सांसद, विधायक या गैज़िटिड सरकारी अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर की गई अर्ज़ी दे सकते हैं, उदाहरण के लिए हमने दिल्ली में एक विधायक जी के दफ्तर से हमें ये जानकारी मिली। इसके अलावा पीएफ खाते को आधार कार्ड से जोड़ने पर आप घर बैठे-बैठे अपनी पीएफ राशि और पेंशन का पता लगा सकते हैं। आयकर विभाग ने लोगों को आधार कार्ड के जरिए आयकर रिटर्न को ई-वेरिफाई करने की सुविधा दी है। यानी अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपको ई-फाइलिंग खाते को आधार कार्ड के साथ जोड़ना होगा, लेकिन आपको ये भी बता दें कि ये अनिवार्य नहीं है। आधार कार्ड के बिना भी आप रिटर्न भर सकते हैं। देश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए चलने वाली सारी योजनाएं जैसे मिड-डे मील, प्राइमरी हेल्थकेयर और आरंभिक शिक्षा के लिए भी आधार कार्ड मांगा जा रहा है। आधार-वेरिफाइड यात्री वेबसाइट या ऐप के जरिए छह के बजाय हर महीने 12 रेल टिकट बुक करवा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में किराए में छूट लेने के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है। तो श्रोताओ, उम्मीद है आधार कार्ड से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपको इस एपिसोड से मिली होंगी। हम आपसे जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड से जुड़ी ये जानकारी हासिल करके आप किस तरह से अपनी या दूसरों की मदद करेंगे। ये जानकारी सुनने के बाद आप आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड के ज़रिए मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए क्या कदम उठाएंगे। कृप्या अपने संदेश नंबर 3 दबाकर रिकॉर्ड करवाएं, अगले एपिसोड में हम आपके द्वारा भेजे गए संदेश सुनाएंगे। धन्यवाद।

Transcript Unavailable.