Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

आकाश जवाहर नर से टीला नंबर ७ से साझा कर रहे हैं उनकी बस्ती में बरसात की वजह से बहुत पानी भरा हुआ है और नालिया भर रही है कृपया बस्ती में मड पम्प लगवाए, नगर निगम को धन्यवाद 

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के वार्ड 5 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राघो देवी से हुई। जिसमें राघो देवी कहती है कि नल - जल का कनेक्शन उनके घर में लगा हुआ है। लेकिन पानी नहीं आता है और सड़क पर यूँ ही पानी बर्बाद होता रहता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उनके क्षेत्र में सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं

कटपुतली कॉलोनी से साँझा उनकी बस्ती में अब कचरे की गाड़ी आने लगी है इसके लिए जयपुर वाणी और नगर निगम का धन्यवाद

अंजलि जवाहर नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में मच्छर बहुत हो रखे हैं फोगिंग कर वाये | 

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के रामासाढ़ पंचायत के वार्ड 6 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से धर्मेंद्र कुमार से हुई। धर्मेंद्र कहते है कि नाली की सफाई नहीं होती है और समय से पानी भी नहीं आता है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के रामासाढ़ पंचायत के वार्ड 6 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील सिंह से हुई। सुनील कहते है कि पाइप फट गया है, पंद्रह फीट पाइप बदलवाने की जरूरत है। सफाई कर्मी भी इस क्षेत्र में नहीं आते हैं

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के रामासाढ़ पंचायत के वार्ड 6 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलकुमारी से हुई। फूलकुमारी कहती है कि पाइप फट गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शौचालय बनाया हुआ दो साल हो गया लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के हुजूरपुर से विशाल सिंह की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राम से हुई। राम यह बताना चाहते हैं कि प्रधान के दवारा कोई काम नहीं कराया जा रहा है ।मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है।नाली ,खरंजा बनाना चाहिए।

Transcript Unavailable.