बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज कुमार से हुई। मनोज कुमार यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र में पानी की बहुत बर्बादी होती है, समय-समय पर पानी नहीं आता है और चापाकल सूख गया है और उन लोगों को बहुत सारी समस्याएं हैं, सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंतु पंडित से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अंतु वन्दित ने बताया कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है। सरकारी योजना के तहत गाँव में टंकी तो लगा हुआ है लेकि उसमे पानी नहीं आता है। साथ ही उन्होंने बताया कि गाँव में सफाई व्यवस्था भी सही नहीं है। नालियां पानी से भरी रहती है, जिससे की मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।
बिहार राज्य के भोजपुर जिला से ऋतिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घरों से निकलने वाले सभी गंदे पानी जो नदी नहरों और तालाबों में बहती है। या फैक्टरी का सारा कचरा गंदी नदियों और तालाबों में गिर रहा है, जिसके कारण वहाँ पानी प्रदूषित हो रहा है और इस वजह से हम बीमार हो रहे हैं। साथ ही लोग यहाँ वहां कचरा डालते हैं और हवा को प्रदूषित करते हैं,
बिहार राज्य के भोजपुर जिला से सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया किगर्मी के मौसम में अधिकार नल सुख जाते है और नल जल योजना के तहत सरकार हमारे घरों तक पानी पहुंचा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए
बिहार राज्य के भोजपुर जिला से सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घर में या घर के आस पास जल जमाव होने से अधिक मच्छर पैदा होते हैं। और वे मच्छर बीमारी का कारण बनते हैं। इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और जल जमाव नहीं होने देना चाहिए